Google ने हटाया View Image का option? Google Removed view image option from Google Images? Google ने हाल में ही Google images से View Images का option remove कर दिया है| यह एक बहुत ही अच्छी और बड़ी खबर है| तो चलिए जानते हैं की इसका क्या फायदा होने वाला है एक blogger और website owner को|
Google Removed View image option from Google Images
यदि आपने कभी Google image को open किया होगा तो शायद आप View image option पर click करके उस image को नए तब में खोल लेते थे और फिर उसे download कर लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योकि Google ने View image का option remove कर दिया है|
यह इसलिए किया गया है ताकि कोई भी blogger अपने ब्लॉग पर किसी दूसरे के ब्लॉग का image नहीं लगा सके| यदि आप एक blogger हैं तो आपको पता होना चाहिए की कोई भी image या content that means किसी दूसरे के ब्लॉग का image और content हम अपने blog पर नहीं add कर सकते हैं क्योकि इससे copyright issue होता है|
Copyright issue kya hai?
जब कोई भी person किसी दूसरे के blog और website का image या content अपने ब्लॉग पर लगाता है तो उसे copyright material कहा जाता है और ऐसे contents को Google पसंद नहीं करता है और वैसे ब्लॉग को search engiine से remove कर देता है|
जब Google किसी भी blogger को या website owner को inform करता है की आपने किसी और के blog का image या content ऐड किया हुआ है तो ऐसे issue को copyright issue कहा जाता है|
इससे blogger को क्या फायदा होगा?
अगर आप एक blogger हैं तो अब आपको फायदा होने वाला है क्योकि Google ने View image का option Google images से remove कर दिया है| और साथ ही साथ उसके जगह पर visit site का ऑप्शन दे दिया है that means अब कोई भी आपके blog का image आपके ब्लॉग पर जाने के बाद ही download कर सकता है|
1. इस ऑप्शन के हटने से आपका image कोई और use नहीं कर सकता है that means बहुत कम लोग आपके ब्लॉग का इमेज use कर सकते हैं|
2. View image के जगह visit site का option दिया गया है जिससे की अगर कोई भी users आपके इमेज को download करना चाहे तो उसके लिए उसकोआपके ब्लॉग पर जाना पड़ेगा|
3. इससे आपके visitors की संख्या में बढ़ोतरी होगी|
4. जब भी कोई image पर click करेगा तो वो सीधे आपके ब्लॉग पोस्ट चला जायेगा जहाँ पर वह image लगा हुआ होगा इससे visitors की संख्या increase होगी|
Read also : Blogger पर blog कैसे बनायें?
Google से image कैसे download करें?
अब आप सोच रहें होंगे की जब Google ने View image का option remove कर दिया है तो हम Google से image डाउनलोड कर पाएंगे या नहीं|
दोस्तों मैं बता दूँ की आप Google से अभी भी image डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको image पर right click करना होगा और फिर Save image as… option को select करना होगा| इस method से आप Google से अभी भी image डाउनलोड कर सकते हैं|
Final Word
Blogger के लिए यह news बहुत ही अच्छा news होगा क्योकि अब बहुत कम लोग आपके ब्लॉग image को अपने ब्लॉग पर ऐड कर सकेंगे| Google प्रतिदिन कुछ न कुछ नया update करते रह रहा है जिससे blogger को काफी फायदा हो रहा है| आज के इस पोस्ट में मैंने बताया की Google removed view image option from Google Images.
यदि आप हमारे blog पर कोई भी post publish करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे mail कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे| मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com
Golu Rajput says
Good information bro.
IndrasiNh Solanki says
Superb. .. Information…Brother….