Domain Name available है या नहीं कैसे check करते हैं?
blogging

Domain Name availability कैसे check करें? कैसे जानें कौन सा domain name available है

नमस्कार  दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Domain name availability कैसे check करते हैं कैसे जाने की कौन सा Domain name available है और कौन सा available नहीं है?

जब हम website या Blog बनाते हैं तो सबसे पहले हमें एक domain की जरुरत पड़ती है और उसके बाद हमें Hosting की जरुरत पड़ती है| अगर आप Hosting नहीं लेना चाहते हैं तो आप Blogger पर Blog बना सकते हैं क्योकि Blogger पर हमें Hosting खरीदने की जरुरत नहीं पड़ती है|

आजकल Internet पर इतना Blog या website बन चुके हैं की जो domain name हम लेने के लिए सोचते है वो domain name पहले से ही किसी और ने ले लिया होता है और ऐसे में हम बहुत ज्यादा domain name नहीं सोच पाते हैं क्योकि जितना भी domain name हम सोचते हैं वो किसी और के द्वारा ले लिया गया होता है| अगर आप भी अपने Blog के लिए domain name नहीं सोच पा रहे हैं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट के जरिये आप अपना domain name ले सकते हैं |

इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे website के बारे में बताने जा रहे हैं जो की आपको बहुत सारे domain name suggest करेगा| इससे पहले हम सीखेंगे की domain name क्या होता है?

Domain Name क्या होता है?

यह website का unique name होता है जिसके द्वारा हम किसी भी website को पहचानते हैं| अगर आप real life का example लेकर चले तो यह just एक नाम है जिसके द्वारा हम किसी भी website को पहचानते हैं जैसे की आपके नाम के द्वारा आपको पहचाना जाता है|

Domain name letter और numbers का combinations होता है| इसे use करने से पहले हमें इसको Register करना पड़ता है| Internet पर बहुत सारे website हैं जो की Domain नाम provide करते हैं जैसे की Go daddyBig-rock

Domain बहुत प्रकार के होते हैं मैं कुछ Domain के प्रकार के बारे में बता रहा हूँ जिससे आपको Domain buy करने में परेशानी ना हो|

1. Custom domain: यह एक branded domain होता है जिसका उपयोग किसी भी Website को identify करने के लिए किया जाता है| Branded domain कहने का मतलब यह है की वैसा domain जिसमें किसी और company का नाम Add न हो यह User के हिसाब से branded हो| Custom domain का example: Guptatreepoint.com, example.com.

2. Sub-domain: sub-domain वैसे domain को कहा जाता है जिसमें किसी company का नाम Add होता है जैसे example.blogspot.com, example.wordpress.com इन दोनों domain में example primary domain है और blogspot.com और wordpress.com secondary domain है| वैसा domain जिसका Primary Name different होता है पर secondary Name बहुत सारे Website का same होता है उसे sub-domain कहा जाता है|

3. TLD (Top Level Domain): Internet के DNS (Domain Name Server) structure में highest level domain को Top Level Domain कहा जाता है|

  • Top Level Domain दो प्रकार के होते हैं जैसे
    • ccTLD (Country code Top Level Domain): वैसे domain जिसमें दो letter का country code होता है उसे ccTLD कहा जाता है| जैसे अगर आप Blogger पर blog बनाते हैं तो आप जिस भी country में अपना blog open करेंगे तो आपका blog different country code से open होगा| Example: .in, .au, .uk   यह domain Name country के हिसाब से registered होता है जैसे अगर आप Indian हैं तो आप। .in खरीद सकते हैं|
    • gTLD (Generic Top Level Domain): वैसा Domain जिसमें .com, .net, .org, .biz, .online और .info लगा हुवा हो उसे Generic Top Level Domain कहा जाता है| ये सब domain को कोई भी registered कर सकता है मतलब की आप किसी भी country में ये domain खरीद सकते हैं|

हमने देखा की Domain क्या होता है और Domain कितने प्रकार के होते हैं| अब हम यह देखेंगे की Domain Name कैसे check करें की कौन सा domain Name available है और कौन सा नहीं|

How to check which domain name is available

First Step: सबसे पहले आप Lean Domain Search के Website पर जाएँ (click here to open Lean Domain Search)

Second step: अब उसके बाद आप textbox में अपने से सोचा हुवा domain Name Enter करें और फिर SEARCH DOMAINS पर click करें|

Third Step: अब उसके बाद आपके सामने बहुत सारे available domain का नाम show होगा| आप किसी भी particular domain पर click करके ये भी check कर सकते हैं की यह नाम Twitter पर available है या नहीं| available blog

Read Also: Blogger पर Blog कैसे बनायें?

Read Also: Blogger blog में Custom domain कैसे add करें?

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Domain Name क्या होता है इसके कितने प्रकार होते हैं और Domain name available है या नहीं कैसे check करें? मुझे उम्मीद है की अब आपने अपना domain Name select कर लिया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई Post करना चाहते हैं तो आप हमसे Contact कर सकते हैं या आप अपना पोस्ट हमें mail कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमें पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ अपने ब्लॉग पर Publish करूँगा| मेरा Email ID है Guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments