Google में Index post का पता कैसे करें? How to check which post is index?
Tips

Google Me Index Post का पता कैसे करें

नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे पता करें की कौन सा पोस्ट Google Me Index हुआ है? बहुत सारे नए blogger जब अपना ब्लॉग बनाते हैं तो उनका यह problem रहता है की कैसे पता करें की Google me कौन सा पोस्ट index हो चूका है? Google Me Index Post को कैसे पता करें?

जब आप Google search console में sitemap submit करते हैं तो आपको पता होना चाहिए की वहां पर आप केवल ये जान सकते हैं की कितने post index हुआ है but ये नहीं जान सकते है की कौन सा post index हुआ है लेकिन आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद यह भी जान सकते हैं की कौन सा post Google me index हुआ है| Google me index post ka pta kaise kare

Google Me Index Post का पता कैसे लगाएं? Google में कौन सा पोस्ट index हुआ है कैसे check करें:

क्या आप जानना चाहते हैं की Google में कौन सा post index हुआ है कैसे check करते हैं यदि हाँ तो इस पोस्ट में दिए गए steps को ध्यान से follow करें|

इस पोस्ट में मैं आपको दो तरीका बताऊंगा Google me index post को check करने का| यदि आप WordPress और Blogger platform का उपयोग करते हैं तो कोई बात नहीं मैं इस पोस्ट में दोनों platform के बारे में बताऊंगा|

Sitemap के द्वारा Google में index post का पता कैसे लगाएं?

अगर आप blogger platform का उपयोग करते हैं तो आप अपने ब्लॉग का sitemap file open करके देख सकते हैं की कौन सा पोस्ट Google में index हुआ है लेकिन blogger sitemap के द्वारा index post का पता लगाना थोड़ा मुश्किल होता है that means इसमें आपको पहचानने में थोड़ा दिक्क्त होती है क्योकि यह tabular format में नहीं होता है|

www.guptatreepoint.com/sitemap.xml

अगर आप WordPress platform का उपयोग करते हैं तो सबसे पहले आप अपने WordPress dashboard को open करें और उसके बाद SEO tab पर click करें और उसके बाद XML Sitemap पर click करें xml sitemap

और उसके बाद sitemap list में से Post-sitemap.XML पर click करें और उसके बाद आप अपने index post को देख सकते हैं इसमें index post का पता करना बहुत ही आसान है क्योकि यह tabular format में होता है| post sitemap

Google search engine के द्वारा index post का पता कैसे लगाएं?

यह दूसरा method है जो की Blogger और wordpress दोनों ही platform के लिए best option है| इसमें आप देख सकते हैं की कौन सा पोस्ट index है और search description भी साथ ही साथ देख सकते हैं|

सबसे पहले आप Google search engine को open कर लीजिये और उसके बाद Site:example.com search engine box में लिखे और उसके बाद search करें|

example.com के जगह पर आप अपने blog का URL enter करें| site checkup

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Google में index post का पता कैसे लगाएं| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें| यदि इस post से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने post को हमे मेल कर सकते हैं यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ जरूर अपने ब्लॉग पर publish करेंगे| मेरा email id है Guptatreepoint [at] gmail.com

Read Also: Google Adsense के द्वारा Banned website को कैसे चेक करें?

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

1 Comment

  • Sir phle method se check rha hu to to index dikha rha hai or dusre method jo site likh k hai waise index nhi dikha rha hai