Microsoft Office क्या है? इसके components कौन कौन हैं?
file Tutorials

Microsoft Office क्या है? इसके components कौन कौन हैं?

Microsoft Office क्या है? इसके components कौन कौन हैं? What is Microsoft office and components of Microsoft office in Hindi? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं बताऊंगा की Microsoft office क्या होता है और इसके कौन कौन से components हैं?

इस software को लगभग सभी कोई अपने computer में install किये होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की Microsoft office क्या होता है और इसके कौन कौन से components होते हैं यदि नहीं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|

Microsoft office क्या होता है?

सबसे पहले application software के बारे में जान लेते हैं| Application software बहुत सारे program का collection होता है जिसका उपयोग user के द्वारा किया जाता है मतलब की ऐसा software जो user के काम को perform करने के लिए बना हो उसे Application software कहा जाता है| Example: Microsoft office, PDF reader, Adobe Photoshop इत्यादि|

दोस्तों Microsoft office एक application software होता है जिसका उपयोग office के बहुत सारे कार्य को करने के लिए किया जाता है जैसे की Letter लिखना, data entry करना, presentation बनाना इत्यादि|

दुसरे और आसान शब्दों में कहें तो Microsoft office एक computer प्रोग्राम या software होता है जिसका उपयोग बहुत सारे official work को पूरा करने के लिए किया जाता है जैसे Notice लिखना, Data entry करना, presentation बनाना इत्यादि| इसका short form M. S. Office होता है|

क्या आप जानते हैं की इस software का नाम Microsoft office क्यों पड़ा? इस software का नाम Microsoft office इसलिए पड़ा क्योंकि यह software Microsoft company के द्वारा बनाया गया है और इस software का उपयोग office work के लिए होता है इसलिए इसका नाम Microsoft office पड़ा|

Microsoft एक American Multinational company है जिसके founder Paul Allen और Bill Gates हैं| Multinational company का मतलब ऐसा company जिसका business एक से ज्यादा country में चलता है|

इसके कौन कौन से components हैं?

दोस्तों जैसा की मैंने बताया की सभी लोग अपने computer में Microsoft office के software install किये होंगे| जब आप M.S. Office software को अपने computer में install किये होंगे तो उसके अन्दर आपको बहुत सारे package मिले होंगे उसी को components भी कहा जाता है| इसके components निम्नलिखित हैं:

  1. Microsoft Word
  2. Microsoft Excel
  3. Microsoft Power Point
  4. Microsoft Access
  5. Microsoft Outlook
  6. Microsoft InfoPath Designer
  7. Microsoft OneNote
  8. Microsoft Publisher

Microsoft Word क्या है?

यह Microsoft office का एक लोकप्रिय component है जो की हमें text editing, typing, Formatting और printing का option provide करता है| Microsoft Word का उपयोग document create करने के लिए किया जाता है जैसे की Letter, Notice, Application, Invitation, Resume इत्यादि|

इसका Secondary name Winword होता है| इसे open करने के लिए आप अपने computer में Windows + R button press करें और फिर WinWord type करें और उसके बाद Enter press करें|

Microsoft Excel क्या है?

यह Microsoft office का ही एक component है जिसका उपयोग Graphical representation, Calculation, Pivot table इत्यादि बनाने के लिए किया जाता है|

दुसरे शब्दों में हम कहें तो Microsoft Excel एक commercial spreadsheet application है जिसका उपयोग data entry करने के लिए किया जाता है जैसे result बनाने के लिए, Calculation के लिए इत्यादि|

इसका secondary name Excel है इसे open करने के लिए आप अपने computer में Windows + R button press करें और फिर Excel type करें और उसके बाद Enter press करें|

Microsoft Power Point क्या है?

Power Point एक presentation software होता है जो की Microsoft office का ही एक part है इसका उपयोग presentation बनाने में किया जाता है जैसे की किसी भी topic को present करने में|

इसका secondary name PowerPnt है इसे open करने के लिए आप अपने computer में Windows + R button press करें और फिर PowerPnt type करें और उसके बाद Enter press करें|

Microsoft Access क्या है?

Microsoft access database software है जो की Microsoft office का एक हिस्सा है इसके द्वारा हम कोई भी form बना सकते हैं या फिर किसी भी software में उपयोग करने के लिए database create कर सकते हैं|

इसका secondary name MSAccess है इसे open करने के लिए आप अपने computer में Windows + R button press करें और फिर MSAccess type करें और उसके बाद Enter press करें|

Read Also: PDF File क्या होता है?

Read Also: Word document को PDF file में कैसे convert करें?

Final Words

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Microsoft क्या है? Microsoft office क्या होता है इसके components कौन कौन से हैं? Microsoft Word, Excel, Power Point, Access क्या है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

16 Comments