Online Marriage Registration - शादी की शुभारंभ - Marriage certificate online
Sponshership

Online Marriage Registration – शादी की शुभारंभ – Marriage certificate online

शादी एक ऐसी रस्म है जो हर किसी के लाइफ में जरुर आती है| शादी होने के बाद हमारे देश में या अन्य देशो में दो अनजान एक दुसरे के लिए जन्म जन्मान्तर के रिश्ते से बंध जाते हैं और अपनी जिन्दगी ख़ुशी ख़ुशी बिताते हैं| भारत देश में एक परंपरा है की अगर आप बिना शादी किये कुछ भी दान पुन्य करते हैं तो वो पुन्य कार्य आपके खाते में नहीं जायेगा| ऐसा माना जाता है की कोई भी चीज दान पुन्य करने के लिए आपको अर्धान्गिनी साथ होने चाहिए यानि की आप शादीशुदा होने चाहिए| आज के इस article में हम online marriage registration के बारे में बतायेंगे|

अब Digital का जमाना आ चूका है जहाँ पर सारे documents online बनाये जाते हैं| क्या आप जानते हैं की आपकी शादी का certificate होना कितना जरुरी है?

Online marriage registration आपके रिश्तों को और भी मजबूत बनाता है|

इस दुनिया में हम अकेले आते हैं लेकिन भगवान हमारे जिन्दगी को पूरा करने के लिए किसी और को भी भेज देते हैं जो की आपके सारे दुःख सुख को समझ सके और वैसे स्थिति में आपका / आपकी साथ दे सके| कहते हैं की रिश्ते तो भगवान बनाते हैं लेकिन certificate तो भगवान नहीं बनायेंगे न| जिस प्रकार कहा जाता है की किस्मत तो भगवान लिखते हैं लेकिन भगवान बस लकीरे खीचते हैं उस लकीर को आपको पार करना होता है उसके लिए आपको मेहनत करनी होती है|

आज के दिन में हर चीज का certificate होना बहुत जरुरी है जैसे की अगर आप पढाई किये हैं तो आपके education certificate, अगर आप जॉब करते हैं तो आपके पास experience certificate उसी प्रकार अगर आप शादी कर रहे हैं तो आपके पास marriage certificate होना बहुत जरुरी है|

आज भारत देश में 70 % लोग ऐसे हैं जिनके पास marriage certificate नहीं होता है और जब कभी उनको जरुरत पड़ जाती है तो वे लोग किसी एजेंट से या फिर लम्बी process से गुजरते हैं| अगर यही काम आप समय रहते कर लें तो आपको आपके लाइफ में problem नहीं आएगी|

शादी दो अनजान लोगो का मिलन होता है| भारत देश में इसे एक पर्व की तरह मनाया जाता है जहाँ पर खूब नृत्य (Dance), गान (Song) होता है और बहुत प्रकार के मिठाइयाँ बनाई जाती है दूर दूर से रिश्तेदार आते हैं मतलब की ये कोई पर्व से कम नहीं है| इस हंसी ख़ुशी के बिच अधिकांश लोग ये भूल जाते हैं की इसके लिए भी कागजी कारवाई बहुत जरुरी है|

आज के digital युग में बहुत सारे ऐसे माध्यम है, बहुत सारे ऐसे agent हैं जो की online certificate provide करते हैं वो भी बहुत ही कम समय में और कम लागत में| आज मैं ऐसे ही एक Online marriage registration website के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आपको शादी से related ढेर सारे certificate online मिल जायेंगे|

Online marriage certificate
Online marriage certificate

क्यों जरुरी है विवाह पंजीकरण – Why we need marriage certificate?

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें ये नहीं पता होता है की marriage certificate क्यों जरुरी है लेकिन जब उस certificate का कार्य पड़ जाये तब लोग खोजने में लग जाते हैं अगर यही काम समय रहते कर लिया जाये तो आप अपना सारा कार्य आसानी से कर पाएंगे|

जब आप विदेश जाते हैं तो visa बनवाते समय आपको अपना marriage certificate दिखाना पड़ता है उससे यह proof होता है की आप दोनों पति पत्नी हैं| बहुत सारे चिकित्सा लाभ में (Hospital में लाभ) लेने के लिए आपको marriage certificate की जरुरत पड़ती है| या फिर अगर मान लीजिये आपके रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हों और आप दोनों एक दुसरे से अलग होना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Divorce paper की आवश्यकता होती है जो की Online marriage registration पर उपलब्ध है| Click here for official website

Marriage certificate online बनवाने का क्या process है?

Online marriage certificate बनवाना बहुत ही आसान कार्य है इसके लिए आपको थोडा बहुत online चीजो का ज्ञान होना चाहिए| ऐसे भी आज के दिन में हर कोई मोबाइल चलाना जानता है जो की बेहद ही आसान है|

ऑनलाइन शादी पंजीकरण एक जटिल प्रक्रिया नहीं है और यह काम कोई भी व्यक्ति कर सकता हैं जिसे कंप्यूटर का ज्ञान हो। सबसे अच्छी बात इसे कहीं से भी किया जा सकता है। एक बार जब आप वेबसाइट पर जाते हैं अपनी नगर पालिका के लिए, ‘विवाह का पंजीकरण’ विकल्प पर क्लिक करें। यह तुरंत आपको ऑनलाइन ले जायेगा जहा आप ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हो।

शादी पंजीकरण फॉर्म  की शुरुवात पति के पूर्ण विवरण के साथ,आईडी प्रूफ के साथ शुरू होता है।फॉर्म का दूसरा भाग पत्नी के विवरण के साथ आईडी प्रूफ के प्रकार से संबंधित है जमा किया जाता  है। फॉर्म के तीसरे खंड में गवाह का विवरण होता है कि कौन होगा पंजीकरण प्रक्रिया की साक्षी। अंत में, अपनी डिलीवरी का विवरण भरें और प्रक्रिया पूरी हो गई है।

हाथ में सही दस्तावेजों के साथ हो तो यह पूरी प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में की जा सकती है।बस थोड़ा धैर्य और सही दस्तावेज हाथ में होने चाहिए। यह अभी समाप्त नहीं हुआ है। आपको विवाह प्रमाणपत्र भी  भरना होगा। यहां आपको नियुक्ति की तारीख का चयन करना होगा और सबमिट पर क्लिक करें।

एक बार जब आप एक तारीख प्राप्त कर लेते हैं,तो पावती पर्ची के साथ अपने सभी सहायक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार पर जाएं। थोड़ा शुल्क देना होगा भुगतान किया जाएगा और प्रक्रिया की जाएगी। यदि आप अपने आप को आवश्यक दस्तावेजों को इकट्ठा करना,उन्हें भरना,एक तारीख दिए जाने की प्रतीक्षा करना इन सभी परेशानियों से बचना चाहते हैं  तो बस आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना है और आराम से घर बैठ कर फॉर्म भरना है। बस यह याद रखें जितनी जल्दी आप मिलने की तिथि तय करेंगे ,उतने ही जल्दी आपके दस्तावेजों पर कार्रवाई की जाएगी।  

Read Also:

Conclusion and Final Words

अब आप भी आसानी से अपना marriage certificate online बनवा सकते हैं बस आपको इसके लिए कुछ clicks करने हैं आपके Online marriage certificate बन के तैयार|

इस article में कुछ text Website owner के द्वारा provide किया गया है जो की copyright के दायरे में नहीं आता है|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.