Subscriber Email को WordPress और blogger ब्लॉग से कैसे remove करें?
blogging

Subscriber Email को WordPress और blogger ब्लॉग से कैसे remove करें?

Subscriber Email को WordPress और blogger ब्लॉग से कैसे remove करें? How to remove subscriber Email from WordPress Blog in Hindi? How to remove Subscriber email from Blogger blog in Hindi? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी Subscriber email को WordPress और Blogger ब्लॉग से कैसे remove करते हैं?

दोस्तों मैंने बहुत सारे ब्लॉग पर ये पढ़ा की आप अपने Subscriber list से किसी भी email को remove नहीं कर सकते हैं जो email के द्वारा सब्सक्राइब किया गया है वही email के द्वारा Unsubscribe किया जा सकता है पर ऐसा नहीं है दोस्तों आप अपने subscriber list से किसी भी email को remove कर सकते हैं| आप निचे के image में देख रहे होंगे जिसमें लिखा हुआ है की केवल subscriber को वही remove कर सकता है जो subscribe किया है|

Message

Message

Subscriber Email क्या होता है और subscriber कितने प्रकार के होते हैं?

वैसा email जो की किसी भी ब्लॉग के News letter या subscription box के द्वारा हरेक नए post और comment पाने के लिए subscribe किया गया हो उसी को Subscriber email कहा जाता है| आपने बहुत सारे ब्लॉग पर देखा होगा की एक subscription box रहता है जिसमें अपना email enter करके subscribe करना रहता है जिसके द्वारा आपके email पर उस ब्लॉग के सारे पोस्ट आप तक पहुँच सके|

शायद आपको कभी कोई ब्लॉग बहुत ही अच्छा लगा होगा और उसके हरेक नए पोस्ट अपने email पर पाने के लिए उस ब्लॉग में अपना email add करते हैं या आप किसी भी जॉब पोर्टल पर अपना email subscribe कियें होंगे ताकि आपको सभी जॉब के बारे में जानकारी मिल सके उसी को subscriber email कहा जाता है|

अब बात आता है की subscriber कितने प्रकार के होते हैं| तो दोस्तों subscriber लगभग तीन प्रकार के होते हैं|

  1. पहला वो होते हैं जो की किसी भी blogger platform पर लगे subscription box के द्वारा अपना email subscribe करते हैं|
  2. दूसरा वो होते हैं जो की WordPress platform पर लगे subscription box के द्वारा अपना email subscribe करते हैं|
  3. तीसरा वो होते हैं जो की WordPress platform पर comment box के निचे वाले option के द्वारा email subscribe करते हैं|

तीनो subscriber का email list different different जगह पर होता है| यदि आपका ब्लॉग blogger पर है और आपके ब्लॉग पर कोई अपना email subscribe किया है तो उसका list feed burner के website पर होता है और यदि आपका ब्लॉग WordPress platform पर है तो उसका email list WordPress.com पर होता है या फिर plugin के अन्दर होता है|

इस पोस्ट में मैं WordPress और Blogger platform पर email subscription list से email को remove करने बताऊंगा पर यदि आप किसी भी plugin का इस्तेमाल करते हैं email subscription box के लिए तो आप उस plugin के अन्दर जाएँ और वहां से email को delete करें|

WordPress ब्लॉग से Subscriber email को कैसे remove करें?

यदि आप WordPress platform का उपयोग करते हैं और आप अपने subscription list से किसी भी email को remove करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें:

First step: सबसे पहले आप WordPress.com को विजिट करें और उसके बाद अपने WordPress username और password के द्वारा login या sign in करें| (यहाँ click करें)

Second step: अब उसके बाद left side में top corner पर My site पर click करें|

My Site

My Site

Third Step: अब उसके बाद WordPress dashboard के बगल में People पर click करें|

People

People

Fourth step: अब उसके बाद WordPress dashboard में Email Followers पर click करें और जैसे ही आप click करेंगे तो आप देखेंगे की आपके सामने subscriber email का list show होगा आप जिसे Remove करना चाहते हैं उसके सामने Remove पर click करें|

Email Followers

Email Followers

Fifth step: अब एक popup box open होगा जिसमें Remove पर click करें जैसे ही आप remove पर click करेंगे तो वह email आपके subscription list से remove हो जायेगा और आपके कोई भी पोस्ट का notification उसके पास नहीं जायेगा|

Remove Popup box

Remove Popup box

Blogger platform से subscriber email को कैसे remove करें?

यदि आपका ब्लॉग blogger platform पर है तो आपके email subscription का list feed burner के website पर show होता है अगर आप किसी भी email को remove करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपको feed burner के website पर जाना होगा|

First step: किसी भी email को subscription list से remove करने के लिए सबसे पहले feed burner के website पर जाएँ (feed burner के website पर जाने के लिए यहाँ click करें)

Second step: अब उसके बाद अपने Gmail के username और password के द्वारा login करें जिस gmail के द्वारा आपका ब्लॉग बनाया गया है|

Third step: अब उसके बाद जिस blog के email subscription से आप email को remove करना चाहते हैं उसका ब्लॉग टाइटल पर click करें|

Blog Title

Blog Title

Fourth step: अब उसके बाद Analyze tab में Feed status के area में Subscribers पर click करें|

Analyze tab and Subscriber

Analyze tab and Subscriber

Fifth step: अब उसके बाद Scroll down करके Feed Burner Email Subscriptions के option पर click करें और फिर Manage Your Email Subscription List पर click करें|

FeedBurner Email Subscription

FeedBurner Email Subscription

Sixth step: अब उसके बाद आपके ब्लॉग में जितने भी email subscriber होंगे उनका list show होगा आप जिसे remove करना चाहते हैं उसके सामने Close icon पर click करें| और उसके बाद एक popup box show होगा जिसमें OK पर click करें|

Remove email from blogger

Remove email from blogger

Congratulations! अब आपने अपने email subscription list से उस email को remove कर चुके हैं जिसे आप remove करना चाहते हैं|

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Subscriber email क्या होता है और Blogger और WordPress ब्लॉग से subscribed email को कैसे remove करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.