Google Adsense account से unwanted website URL को कैसे remove करें
adsense

Google Adsense Account से website URL कैसे Remove करें

क्या आप एक blogger हैं? क्या आप अपने ब्लॉग से Google Adsense के द्वारा पैसा कमाते हैं? यदि आप एक blogger हैं और Google Adsense का इस्तेमाल करते हैं तभी इस पोस्ट को पढ़ें| अगर आप Google Adsense के बारे में नहीं जानते हैं तो सबसे पहले ये पोस्ट पढ़ें| Google Adsense क्या है?

दोस्तों यदि आप एक blogger हैं तो आपको पता ही होगा की अपने blog से पैसा कमाने का Google Adsense एक बहुत ही अच्छा माध्यम है, इसके अलावा और भी कई सारे माध्यम हैं जिससे हम अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते हैं जैसे की Affiliate marketing, other ad network. पर 100 में से 75 % blogger का पैसा कमाने का माध्यम सिर्फ Google adsense ही होता है क्योंकि Google adsense एक trust-able ad network है जो की समय पर payment कर देती है|

Google Adsense लगातार update हो रहा है ताकि users को अच्छी service मिल सके| अगर आप बहुत सालो से Adsense का उपयोग करते आ रहे हैं तो आपको पता होगा की पहले हम अपने एक Adsense account में multiple website का URL add कर सकते थे वो भी बिना किसी रुकावट के लेकिन अब अगर आप अपने Adsense account में multiple website का URL add करना चाहेंगे तो आपको सभी URL को Adsense team द्वारा verify करवाना होगा जिससे काफी users को परेशानियाँ बढ़ चुकी है लेकिन इससे serious blogger को काफी फायदा हुआ है|

अगर आपके Google adsense account में multiple website का URL add है तो अब आप उसे remove भी कर सकते हैं जो की पहले ये option available नहीं था| इस option का इंतजार लाखो blogger सालों से करते आ रहे हैं, और उन सभी का इंतजार का घडी खत्म हुआ अब आप अपने Google adsense account से अनचाहे website URL को remove कर सकते हैं|

Google Adsense Account से Website URL कैसे remove करें?

बातें तो बहुत हो गयी लेकिन अब आपको इंतजार है उस steps की जिसके द्वारा हम अपने website URL को Google Adsense account से remove करते हैं| तो चलिए अब हम जानते हैं की अपने Google Adsense account से अनचाहे website URL को कैसे remove करें?

Step 1: सबसे पहले आप अपने Google Adsense account में अपने username और password के द्वारा login हो जाएँ|

Step 2: उसके बाद Site dashboard में जाएँ| Site dashboard में जाने के लिए left side में दिए गए menu में site option पर click करें|

Website URL List in Google Adsense

Website URL List in Google Adsense

Step 3: अब आपके सामने आपके Adsense account में added सभी website URL show होंगे, आप जिस भी URL को remove करना चाहते हैं उस URL पर click करें| Click करने के बाद वो expand होगा जिसमें Remove option show होगा| अब Remove option पर click करें|

Expanding URL

Expanding URL

Step 4: अब एक confirmation का box open होगा जिसमें आपको remove option पर click करना है|आप जैसे ही Remove पर click करेंगे आपके Adsense account से उस website का URL remove हो जायेगा|

Remove Confirmation

Remove Confirmation

अब इस option के द्वारा आप अपने Adsense account को साफ सुथरा बना सकते हैं मतलब की अनचाहे website URL को आप अपने Adsense account से remove कर सकते हैं|

ये भी पढ़ें:

Conclusion and Final Words

जब भी हमारे घर में गंदगी हो जाती है तो हम उसे साफ करते हैं ठीक उसी प्रकार जब हमारे Adsense account में एक से ज्यादा website URL add होती है और जो Website URL उपयोग नहीं हो रही होती है वैसे Website URL को remove कर देना चाहिए ताकि आपका account साफ़ सुथरा दिखे और आपको सारे option को समझने में आसानी हो|

मुझे उम्मीद है की आप भी इस option का इंतजार बड़े बेसब्री से कर रहे होंगे, और यह option के बारे में जानने के बाद आप भी बहुत खुश हुए होंगे| अगर यह option really में आपके लिए बहुत ही helpful है तो आप Google Adsense को feedback जरुर दें और साथ ही साथ इस पोस्ट को भी जरुर share करें ताकि दुसरे लोगो को भी इसके बारे में पता चल सके| Thank you for visiting.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.