Windows 7 8 और 10 में Automatic update कैसे off करें
Windows

Windows 7, 8 और 10 में automatic update कैसे off करें

Windows 7, 8 और 10 में automatic update कैसे off करें? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| क्या आप भी Windows update से परेशान हैं? क्या आपका भी Internet data Windows update के चलते बहुत जल्द ख़त्म हो जाता है? यदि हाँ तो अब चिंता करने की कोई बात नहीं है| आपका दोस्त एक पोस्ट लेकर आ चूका है जिसमें आप ये जानेंगे की Windows 7, 8 और 10 में automatic update कैसे off करें?

Windows 7, 8 और 10 में automatic update कैसे off करें?

जब भी आप अपने computer में Internet connect करते होंगे तब आपका internet data बहुत जल्द ख़त्म होने लगता होगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Windows automatic update setting on रहता है जिसके कारण Internet data बहुत ज्यादा खर्च हो जाता है|

Windows update होने से आपको कुछ नए features मिलते हैं पर जब जब आपका windows update होगा तब तब आपका internet data बहुत ज्यादा खर्च हो जायेगा और साथ ही साथ आपका system processing भी slow हो जायेगा या फिर जब आप system on या off करेंगे तब यह कुछ process करने लगेगा जिससे आप तंग आ जायेंगे इसलिए Windows update को हमेशा off रखें जब आपको लगे की अब windows update कर देना चाहिए तब आप उसको on करके windows को update कर सकते हैं|

इस पोस्ट में मैं windows के तीन operating system के version में windows automatic update off करने बताऊंगा| यह तीनो operating system बहुत ही popular हैं जिसमें Windows 7 बहुत ज्यादा ही popular है उसके बाद Windows 10 popular है| Windows 8 का इस्तेमाल बहुत कम लोग ही करते हैं पर फिर भी मैं तीनो version में windows automatic update off करने बताऊंगा|

Control panel क्या होता है?

जब आप अपने computer में कोई भी setting करते होंगे तो आपको Control panel open करना पड़ता होगा| क्या आप जानते हैं की Control panel क्या होता है? यदि नहीं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ|

Control panel एक ऐसा panel हैं जहाँ से हम अपने computer की सभी setting को change कर सकते हैं| अगर दुसरे शब्दों में कहें तो Control panel ऐसा option हैं जहाँ से हम अपने computer को different instruction दे सकते हैं की कैसे काम करना है|

अगर आप windows operating system का उपयोग करते हैं तो आपके computer की सभी setting को change करने के लिए Control panel open करना होगा| Control panel का सीधा अर्थ है की वैसा panel जहाँ से हम अपने computer को control कर सकते हैं| control मतलब अपने तरीके से चलाना या अपने वश में करना|

Windows 7 और 8 में automatic update off कैसे करें?

अगर आप windows 7 या 8 इस्तेमाल करते हैं और आप चाहते हैं की आपका windows हमेशा update ना हो तो आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा:

First step: सबसे पहले अपने Computer को start करें उसके बाद अपने computer में Control panel open करें| Control panel open करने के लिए सबसे पहले Start button पर click करें फिर right side में control panel पर click करें|

Second step: अब बहुत सारे option open हो जायेंगे जिसमें आपको System and Security पर click करना है|

Control panel home

Control panel home

Third step: अब उसके बाद फिर से बहुत सारा option open हो जायेगा जिसमें की आपको Windows update area के अन्दर Turn automatic updating on or off पर click करना है|

Turn on or off Windows update

Turn on or off Windows update

Fourth step: अब उसके बाद Important updates area के अन्दर Never check for updates (not recommended) select करना है| उसके बाद सबसे निचे Ok पर click करना है|

Update off

Update off

Congratulation! आपने अपने computer में windows automatic update को off कर दिया है|

Read Also: Windows 10 में WI-fi network को कैसे delete करें?

Windows 10 में automatic update off कैसे करें?

बहुत सारे नए users को windows 10 में automatic update off करने का तरीका नहीं पता होगा क्योकि Windows 10 में Windows 7 और 8 के जैसा simple option provide नहीं किया गया है| ऐसा इसलिए किया गया है क्योकिं Microsoft ने यह announce कर दिया है की अब Windows 10 के बाद windows operating system का कोई भी version launch नहीं होगा जो भी नया feature add होगा वह windows 10 में update हो जायेगा|

अब बहुत सारे laptop में windows 10 operating system inbuilt आता है जो की original windows 10 रहता है| इसलिए इसमें update का option बहुत अन्दर दिया गया है ताकि लोगो का system automatic update off ना रहे और नया features उनके system में automatic add होता रहे जब जब windows update हो|

लेकिन अगर आप windows 10 इस्तेमाल कर रहें हैं और आप चाहते हैं की अपने Internet data को ज्यादा खर्च होने से बचाएं तो आपको windows automatic update off करना होगा|

First step: Windows automatic update off करने के लिए सबसे पहले अपने computer को start करें उसके बाद अपने computer में control panel open करें| Control panel open करने के लिए start button पर click करें और फिर control panel search करें|

Second step: अब control panel open करने के बाद सबसे ऊपर दायीं ओर Category में Large select करें|

Change category in control panel

Change category in control panel

Third step: अब उसके बाद सबसे पहला option Administrative Tools पर click करें|

Administrative tools

Administrative tools

Fourth step: अब उसके बाद आपके सामने बहुत सारा option open होगा जिसमें से आपको Services पर double click करना है that means Services को open करना है|

Services

Services

Fifth step: अब उसके बाद एक pop up box open होगा जिसमें scroll down करके Windows update पर right click करना है और फिर Properties पर click करना है|

Windows update properties

Windows update properties

Sixth step: अब उसके बाद एक नया pop up box open होगा जिसमें Startup type के सामने Disabled select करना है और उसके बाद यदि Service status के सामने Running लिखा हुआ है तो Stop पर click करना है और उसके बाद Apply और फिर Ok पर click करना है|

update disabled

update disabled

Congratulations! आपने अपने Windows 10 operating system में windows automatic update off कर दिया है अब आपका system processing पहले के अपेक्षा कुछ fast हो जायेगा|

Read also: Web page को PDF के जैसा computer में कैसे save करें?

Final words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Control panel क्या है और Windows 7 8 और 10 में Automatic update कैसे off करें? हमें windows update हमेशा off रखना चाहिए जिससे की हमारा system processing fast हो| अगर आप windows update off नहीं करते हैं तो आपका system processing speed slow हो सकता है ऐसा इसलिए होता है क्योकि memory windows update होने में waste होता है|

मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

1 Comment