WordPress Security: Tips to secure WordPress Site in Hindi. WordPress पर बने ब्लॉग और site को secure कैसे करें? दुनिया में अधिकांश ब्लॉग WordPress platform पर बने हुए होते हैं और दिन प्रतिदिन technology की बढती दुनिया में हमें अलग अलग प्रकार के प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है| Technology जितना आगे जा रही है उसके साथ साथ समस्या भी उतना ही उत्पन्न हो रही है| अभी हाल ही में ढेर सारे bloggers का ब्लॉग को किसी के द्वारा कुछ message add करके हैक लिया गया है जिससे ढेर सारे user परेशान हो चुके हैं|
हालाँकि वो कोई हैक नहीं करता है परन्तु वे कुछ script का इस्तेमाल करके आपके webpage में कुछ text script add कर देते हैं जो की आपके page open होने के बाद वो message show होने लगता है| तो आज के इस tutorial में हम जानेंगे की अपने WordPress प्लेटफार्म पर बने ब्लॉग को कैसे secure करें? WordPress Security Tips
बहुत सारे लोगो का यही सवाल होता है की क्या WordPress platform secure है? जी हाँ WordPress platform बिल्कुल secure है बस थोड़ी सी आपको भी security के मामले में कुछ खास बातो का ध्यान रखना होगा| तो चलिए जानते हैं की अपने WordPress ब्लॉग को कैसे secure करें?
WordPress प्लेटफार्म पर बने ब्लॉग को कैसे secure करें?
अगर आप अपने ब्लॉग को secure करना चाहते हैं तो आपको इस tutorial में बताये गए सभी बातो का खास ध्यान रखना होगा| कुछ लोगो का सवाल था की अगर WordPress secure है तो फिर ज्यादा site WordPress के ही क्यों हैक होते हैं? WordPress security tips
दोस्तों मैंने ऊपर में बताया है की WordPress पूरी तरह से secure है बस इसे पूरी तरह से secure रखने के लिए आपको भी कुछ खास ध्यान रखने होंगे| WordPress तो पूरी तरह से secure है लेकिन जब आप गलत Hosting provider पर अपनी site को होस्ट कर देते हैं तो वही आपके लिए एक समस्या बन जाती है और आपके site हैक होने लगते हैं| तो चलिए site को secure करने के कुछ तरीके जान लेते हैं| WordPress security tips
WordPress site को secure करने के खास तरीके: WordPress security tips
1. Don’t Use Free Theme
आज के दिन में जितने भी लोग ब्लॉग बनाते हैं वे free थीम का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि शुरुआत में उनके पास उतना income नहीं होता है जिसके कारण वे Theme purchase नहीं कर पाते हैं और वे free थीम इस्तेमाल करने लग जाते हैं| Free थीम इस्तेमाल करना कोई गलती नहीं है लेकिन जब आपके ब्लॉग पर अच्छे Visitors आने लगे यानि की जब आपके ब्लॉग पर ज्यादा visitors आने लगें तो आपको सबसे पहले Paid theme purchase करके इस्तेमाल करना चाहिए|
Free theme क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए? दोस्तों आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें Free थीम में उपलब्ध code के बारे में जानकारी नहीं होगी| जब भी कोई user free theme बनाता है तो वह demo तौर पर users को provide करती है ताकि users उसको इस्तेमाल करके उनके Paid version theme को purchase करें| Free theme में पूरी तरह से Security के code provide नहीं किये जाते हैं और कुछ extra code add किये जाते हैं जिसके कारण आप उनके footer links नहीं हटा सकते हैं और अगर हटा भी देते हैं तो आपका ब्लॉग दुसरे URL पर redirect हो जाता है| इसलिए Free theme का इस्तेमाल करना खतरे से खाली नहीं है|
2. Don’t Use Unwanted Plugins
WordPress platform पर लगभग सारा काम plugin की मदद से हो जाता है| WordPress पर आज के दिन में करोडो plugins मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप अलग अलग प्रकार के design, अलग अलग प्रकार के options का इस्तेमाल कर सकते हैं| लेकिन क्या आपको पता है की WordPress पर कई सारे ऐसे plugins भी मौजूद हैं जो की आपके ब्लॉग के लिए Harmful हैं| जी हाँ कई सारे hackers WordPress पर ऐसे plugins मौजूद करा देते हैं जिसे install करने के बाद आपका data उनके तक पहुँच जाता है|
इसलिए कभी भी unwanted और unknown plugin का इस्तेमाल ना करें| अगर आप कोई भी plugin का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसकी ratings देखें और फिर उसकी downloads देखें| अगर दोनों का Response अच्छा है तभी उस plugin का इस्तेमाल करें|
3. Use secure and reliable hosting
आज के दिन में कई सारे ऐसे users हैं जो की shared hosting को purchase करके उसे एक hosting company बना देते हैं और बड़े ही सस्ते दरो में hosting provide करने लग जाते हैं ऐसे hosting कंपनी से hosting जल्दी ना लें क्योंकि ये Hosting provider पूरी तरह से secure नहीं होते हैं|
अब बात आती है नए bloggers की जो की blogging की दुनिया में नए नए कदम रखते हैं और उनके पास पैसा नहीं होता है की वे इतना पैसा hosting पर खर्चा कर सकें| ऐसी स्थिति में आप इन सब hosting प्रोवाइडर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जब आपके ब्लॉग पर अच्छे से visitors आने लगें तो आपको तुरंत अच्छा और secure hosting purchase कर लेना चाहिए|
कुछ best hosting प्रोवाइडर company के नाम
- SiteGround
- Bluehost
- WPEngine
- KinstaHosting
4. Keep backup of your data
WordPress पर ऐसे कई सारे plugins मौजूद हैं जो की आपके data को बैकअप बनाने में मदद करते हैं| आप अपने data को daily basis पर बैकअप बनाते रहें जिसके कारण आपका data कभी loss ना हो सके|
मैंने ऐसे कई सारे bloggers को देखा है जो की proper backup नहीं बनाते हैं जो की बहुत ही बड़ी मिस्टेक करते हैं, अगर आप भी daily basis पर अपने ब्लॉग का backup नहीं बनाते हैं तो आज से ही ब्लॉग का automatic backup बनाने के लिए Updraft plugin का इस्तेमाल करें|
5. Use Updated Version WordPress
हमेशा किसी न किसी site में या किसी न किसी platform में bug (error) होता ही है जिसे solve करके उसका next version launch किया जाता है| WordPress भी नए नए version launch करता है जिसमें वो नए नए facility add करता है और साथ ही साथ secure बनाने की पूरी कोशिश करता है जिससे user का data हैक ना हो सके|
हमेशा WordPress का updated version ही इस्तेमाल करें इससे आपका ब्लॉग हैक होने के chances कम हो जायेंगे क्योंकि नए नए version में नए नए technology और algorithm के अनुसार security provide किये जाते हैं|
6. Update plugins
जिस प्रकार WordPress अपने bug को fix करके नया version launch करता है ठीक उसी प्रकार plugins भी Google algorithm और latest technology के अनुसार update किये जाते हैं और उसके latest version को market में launch किये जाते हैं| इसलिए हमेशा plugins को update करते रहें|
जब भी plugins का updated version आएगा तो आपके WordPress admin पैनल में उस plugins को update करने का option मिल जायेगा इसलिए लिए आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है|
7. Change login URL
आज के दिन में अधिकांश यही देखा गया है की लोग अपने ब्लॉग का login URL change नहीं करते जो WordPress के द्वारा provide किया जाता है उसी का इस्तेमाल करते हैं जिससे Hacking के chances बढ़ जाते हैं इसलिए हमेशा login URL को change करें|
Login URL Change करने के लिए आपको बहुत सारे plugins मिल जायेंगे लेकिन जो plugin का मैं इस्तेमाल करता हूँ उस plugin का नाम है “Rename wp-login.php“
8. Use complex password
बहुत सारे लोग password में या तो अपने नाम, या अपना date of birth या फिर कुछ ऐसा word रख लेते हैं जो की आसानी से guess किया जा सकता है जैसे:
- Iloveyousona
- 12011990
- rajeshkumar
- abchindi
वाह आप तो कमाल के हैं| भूल के भी ऐसे password का इस्तेमाल ना करें क्योंकि ऐसे password आसानी से guess किये जा सकते हैं और आसानी से decrypt भी किये जा सकते हैं इसलिए हमेशा complex password का इस्तेमाल करें| हम आने वाले tutorial में ये बतायेंगे की complex password कैसे create करते हैं?
9. Set Google Alert for indexed page
बहुत कम ही लोग Google Alert के बारे में जानते हैं| Google alert content change और notification service है जो की Google search engine के द्वारा offer किया जाता है| इससे ये होता है की जब भी आपके ब्लॉग का कोई भी नया page Google में index होगा तो आपको आपके email पर notification भेजा जायेगा जिससे आप अपने Website और blog के security को लेकर के हमेशा alert रह सकते हैं|
कभी कभी ऐसा होता है की कुछ pages हमें ना ही admin panel में show होते हैं और ना ही ब्लॉग में show होते हैं पर फिर भी वो हमारे ब्लॉग के नाम से Google में index हो जाते हैं जो की hackers के द्वारा आपके ब्लॉग में add कर दिए गए होते हैं| इन सब से बचने के लिए आप Google alert का इस्तेमाल कर सकते हैं ये बिल्कुल free है|
- Google alert के लिए यहाँ click करें | Click here
- उसके बाद “create an alert about” field में “site:yourdomain.com” लिखें और फिर उसके निचे अपना Email fill करें और फिर Create alert पर click करें|
- उसके बाद आपके सामने निचे दिए गए image के जैसा option होगा| अगर option show नहीं होता है तो Show option पर click करें| और निचे दिखाए गए image के जैसा setting करें|
10. Delete Default Username
जब आप WordPress को install करते हैं तो उसमें कुछ पहले से ही plugins और admin बनाये हुए होते हैं जिसे आपको डिलीट कर देना चाहिए ताकि आपका data कोई और access न कर सके|
और दूसरी बात की जब आप WordPress को install करते हैं तो आपका default username “Admin” होता है जो की hackers के द्वारा आसानी से identify कर लिया जाता है और फिर आपके website या ब्लॉग को हैक करने की कोशिश की जाती है इसलिए हमेशा ऐसा username रखें जो की आसानी से कोई guess ना कर सके|
Conclusion and Final Words
आज के दिन में अधिकांश user के ब्लॉग को हैक कर लिया जाता है जिससे बचने के कुछ उपाय हमने यहाँ पर share किया है| अगर आप इन 10 उपाय को follow करते हैं तो आपका ब्लॉग या website 80% तक secure हो जायेगा| अब आप सोच रहे होंगे की 100% secure कैसे रहेगा? मैं बता दूँ की 100% secure तो आज के दिन में Google भी अपने आप में नहीं है वो भी 100% secure रहने के लिए रोज नए नए टिप्स और algorithms का इस्तेमाल करते रहता है जिससे hackers आसानी से उसके data को identify नहीं कर सकें| WordPress security tips
अगर आप भी अपने ब्लॉग को 100% secure रखना चाहते हैं तो आपको रोज अपने ब्लॉग पर ध्यान देना होगा की आपका ब्लॉग कही किसी के द्वारा access तो नहीं किया जा रहा है न या फिर किसी और के द्वारा access करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है न इत्यादी|
यह पोस्ट थोडा बड़ा है लेकिन आपके कुछ काम के टिप्स दिए गए हैं अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें और साथ ही साथ इस पोस्ट को rating जरुर दें| धन्यवाद |
Gay Witaker says
nice work!, your post are always helping the world. Keep up the nice job. will be back again