8 Common Mistake जो की हर एक नए blogger कर बैठता है - 8 common mistake ना करें
blogging

8 Common Mistake जो की सभी नए Blogger करते हैं

8 Common Mistake जो की सभी नए Blogger करते हैं –  8 Common mistake doing by New Blogger. Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जब भी कोई आदमी नया blog बनाता है तो वह बहुत सारी गलतियाँ कर बैठता है जिसके कारण वह successful नहीं हो पाता है और जब उसे उसके common mistake के बारे में पता चलता है तो वो सोचने लगता है की काश ये गलतियाँ मैं पहले नहीं किया होता|

जी हाँ, जब मैंने अपना पहला blog बनाया था तो मैं भी ये गलतियाँ किया था लेकिन बाद में मुझे समझ आया की मैं कहाँ पर गलतियाँ कर रहा हूँ, उसके बाद मैंने अपने गलतियों को सुधारा| अब आप सोच रहे होंगे की केवल सुमित कुमार गुप्ता के mistakes से ये कैसे पता की सभी blogger ये गलतियाँ करते हैं, जी आप बिल्कुल सही सोच रहे हैं मैं इसका भी जवाब देता हूँ| मैंने बहुत सारे blogger का blog setting किया है और सभी blogger का मैंने ये common mistake देखा है जिसके बाद उन्हें मैंने ये mistake को सुधारने के लिए बोला|

मैं बिना रिसर्च किये जल्दी पोस्ट नहीं लिखता हूँ लेकिन कभी कभी बिना रिसर्च किये भी पोस्ट लिखना पड़ता है पर दोस्तों ये पोस्ट मैंने रिसर्च करने के बाद ही लिखा है जिसको पढने के बाद आप सब ये गलतियाँ करने से बचें|

8 Common Mistake जो की सभी नए Blogger करते हैं:

जब भी कोई person नया blog बनाता है तो उसके पास blogging के बारे में थोडा बहुत knowledge होता है जिसके कारण वह अपने blog को अच्छे से customize नहीं कर पाता है और बहुत customize करते वक़्त बहुत सारी गलतियाँ कर बैठता है जिसके कारण उसे बाद में पछतावा होता है| आपने एक कहावत तो जरुर सुनी होगी की “अब पछताय होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गयी खेत” इस कहावत का यही मतलब है की जब आपके पास समय था तब आपने अपनी गलतियाँ को नहीं सुधारा, अब सुधारने की कोशिश कर रहे हैं जब आपके पास समय ही नहीं है|

चलिए अब हम देखते हैं की कौन कौन से ऐसे common mistakes हैं जो की लगभग सभी नए blogger कर बैठते हैं|

1: Theme Change करते रहना

सभी नए blogger की ये common mistake है जो हमेशा theme को change करते रहते हैं| नए bloggers की प्रॉब्लम यही रहती है की जितने भी नए theme और ज्यादा design वाला theme देखते हैं वे उन्हें अपने blog पर लगाना चाहते हैं लेकिन वे ये नहीं जानते हैं की इससे क्या नुकसान हो सकता है, इससे हमारे blog पर क्या असर पड़ सकता है|

जब मैं नया नया blogging करता था तो मैं भी यही गलती करता था और इसके कारण एक बार मेरा blog ही Google से remove कर दिया गया लेकिन कुछ दिन बाद फिर से Google में show होने लगा| ऐसा इसलिए हुआ था की प्रत्येक theme में अलग अलग design होते हैं जिसके कारण Google को index करने में थोडा समय लगता है मतलब की उस blog का design पहचानने में थोडा समय लगता है जिसके कारण कभी कभी आपका blog Google से remove कर दिया जाता है|

बार बार यह गलती करने से आपके indexed पोस्ट पर भी effect पड़ता है और आपके visitors भी कम हो जाते हैं इसलिए एक बार ही theme change करें और theme change करने से पहले उस theme को अच्छे से देख लें की इसमें कोई कमी तो नहीं है मतलब की इसे बाद में फिर से change तो नहीं करना पड़ सकता है न|

2: Post Copy करना

जब भी कोई person नया blog बनाता है तो अधिकांश blogger के पास content writing करने का idea नहीं होता है जिसके कारण वे किसी दुसरे blogger के blog पोस्ट को copy करके अपने blog पर add करते हैं जो की blogging life सबसे common mistake है|

Blogging field में केवल वही success होता है जो अपने बल बूते पर content write करता है क्योंकि Google वैसे blog को rank नहीं करता जिसमें copyright content हो| जब भी कोई आपके blog पर Guest पोस्ट करता है तो एक बार जरुर चेक कर लें की ये पोस्ट copyright है या नहीं|

Blog Post Copy करने से आपको बहुत सारे नुकसान होंगे जैसे आपका blog rank नहीं करेगा, आपके user आपके blog को पसंद नहीं करेंगे, आपको knowledge नहीं प्राप्त होगा, जब भी कोई user आपसे उस पोस्ट के बारे में कोई सवाल करेंगे तो उसका जवाब आपके पास नहीं होगा और जब आपके पास जवाब नहीं होगा तो आपके user आपसे नाराज हो जायेंगे और फिर आपके blog पर visit करना बंद कर देंगे| इसलिए कभी भी copy ना करें यदि आप blogging में success होना चाहते हैं तो|

3: बिना Research किये पोस्ट करना

सभी नए blogger बिना Keyword research किये पोस्ट करते हैं और फिर वे कहते हैं की हम इतना पोस्ट लिख चुके हैं लेकिन अभी तक मेरे blog पर traffic नहीं बढ़ा है इसके लिए क्या करें? मैं सभी blogger (चाहे वे नए हो या पुराने हो) से यही कहना चाहूँगा की जब भी पोस्ट लिखें तो सबसे पहले उसका keyword रिसर्च कर लें की उस पोस्ट को search भी किया जाता है या नहीं, और search किया जाता है तो लोग कौन से keyword लिखकर उस पोस्ट के बारे में search करते हैं|

इसके लिए आप simply अपने पोस्ट का title Google में search कर सकते हैं और सबसे निचे Google Related search term show करता है जिससे आपको keyword के बारे में आसानी से पता चल सकता है और यदि आप details में जानना चाहते हैं तो आपको Google Keyword Planner का इस्तेमाल करना होगा|

और सबसे खास बात यह की जब भी आप अपने keyword को Google में search करेंगे यानि की जब भी आप अपने पोस्ट का title Google search engine में search करेंगे तो Google ये भी बताएगा की यह पोस्ट इतने website या blog पर available है और जो पोस्ट बहुत ज्यादा website पर available है वैसे पोस्ट को ना ही लिखे तो बेहतर होगा क्योंकि वैसे पोस्ट से traffic increase नहीं हो सकता है| इसलिए किसी पोस्ट को लिखने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लें|

4: Post को अच्छे तरीके से नहीं सजाना:

मैंने बहुत सारे नए blogger को देखा है की वे पोस्ट तो अच्छे लिख लेते हैं लेकिन वे अपने पोस्ट को अच्छे तरीके से नहीं सजाते जिसके करना उनके readers उनके blog पोस्ट को पढना पसंद नहीं करते हैं| Beautiful चीजो के तरफ लोग ज्यादा आकर्षित होते हैं: यदि आपका blog design अच्छा भी है और पोस्ट का design अच्छा नहीं है तो कोई भी readers आपके blog पोस्ट को पढना पसंद नहीं करेगा क्योंकि जब वो पोस्ट पढ़ेगा तो उसको यही समझ में नहीं आयेगा की आपका heading कौन सा है और कौन सा content है|

इसलिए जब भी आप पोस्ट लिखें तो उसमें अच्छे तरीके से heading use करने और साथ ही साथ छोटे छोटे paragraph का उपयोग करें जिस प्रकार इस पोस्ट में किया गया है| छोटे छोटे paragraph use करने से user एक paragraph को जल्दी पढ़ लेते हैं और उस paragraph को आसानी से समझ सकते हैं|

बिना सजाया हुआ पोस्ट ठीक उस प्रकार लगता है जैसे शादी के सुन्दर सजावट मंडप में बिना मेकअप के दुल्हन| इसलिए जब भी कोई पोस्ट लिखें तो उसे अच्छे तरीके से सजाएं और साथ  ही साथ अच्छा image use करें जो की देखने में अच्छा लगे|

5: Fix Topic का ना होना

अगर आप blogging start करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास कोई एक fix niche होना चाहिए जिस पर आप शुरू में content लिख सकें| बाद में उस blog को multi-niche blog बना सकते हैं| अब यदि आप niche के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं मैं बताता हूँ|

Niche एक fix topic को कहा जाता है जिस पर आप content लिखते हैं जैसे यदि आप blogging के बारे में अपने blog पर content लिख रहे हैं तो आपका niche blogging हुआ इसमें आप SEO, Make Money इत्यादि से related पोस्ट add कर सकते हैं| जब आप एक से ज्यादा topic पर blog बनायेंगे तो उसे Multi-niche कहा जायेगा जैसे मेरा blog Multi-niche blog है इसमें हम Education से लेकर blogging इत्यादि जैसे topic पर content लिखते हैं|

जब किसी भी blogger के पास कोई fix topic नहीं होता है तो वो यही सोचते रहता है की किस चीज पर पोस्ट किया जाये, ये सवाल लगभग सभी नए blogger के लिए एक कठिनाई उत्पन्न कर देती है लेकिन दोस्तों जब आपके पास एक fix topic होगा तो आप उस पर आसानी से पोस्ट लिख सकते हैं| जैसे मान लीजिये आप blogger platform के बारे में पोस्ट लिखना चाहते हैं तो उसमें जितने भी option हैं उन सभी option के बारे में एक एक पोस्ट लिख सकते हैं जिससे आपके पास topic की कमी नहीं होगी और जैसे जैसे पोस्ट लिखते जायेंगे वैसे वैसे आपको पोस्ट लिखने के लिए topic मिलता जायेगा|

6: Patience का ना होंना

Patience का हिंदी meaning “धीरज / धैर्य” होता है मतलब की किसी भी tedious (थकाऊ) job के लिए या किसी और चीज के लिए wait (प्रतीक्षा) करने की क्षमता को Patience कहा जाता है| Patience सबसे बड़ा common mistake है|

जब भी नए blogger blog बनाते हैं तो वे तुरंत सोचने लगते हैं की मेरे blog पर तुरंत बहुत ज्यादा traffic आ जाये, मेरा blog अच्छे position पर जल्दी से rank कर जाये इत्यादि इत्यादि| तो मेरे दोस्त कोई भी चीज पाने के लिए कुछ खोना पड़ता है यानि की आपको किसी भी चीज को हासिल करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ेगा और जो चीज बिना मेहनत के किसी इन्सान के पास आ जाती है वो ज्यादा दिन तक उस इन्सान के पास नहीं रहती| इसलिए मेहनत करें तुरंत फल की चिंता ना करें|

बहुत सारे blogger ऐसे होते हैं जो 2 से 3 महीना तक blog चलाते हैं और जब उनके blog पर अच्छे visitors नहीं आते हैं तो वे blogging छोड़ने की सोचने लगते हैं और यहाँ तक की कुछ लोग blogging छोड़ भी देते हैं तो मैं वैसे blogger से यही कहना चाहूँगा की आप अगर patience नहीं रख सकते तो blogging field में ना ही जाएँ क्योंकि इससे दुसरो का भी समय बर्बाद होगा और साथ ही साथ आपका भी समय बर्बाद होगा इसलिए जिस field में आपको ज्यादा मन लगता है उसी field में enter करें|

किसी भी blog को अच्छे position पर rank करने में लगभग 6 महीना का समय लग जाता है और कभी कभी तो इससे भी ज्यादा समय लग जाता है लेकिन यदि आप unique पोस्ट लिख रहे हैं तो शायद आपका blog को अच्छे position पर rank करने में कुछ कम ही समय लगे|

7: ज्यादा Backlink create करना

Backlink के बारे में मैं पहले ही बता चूका हूँ चलिए मैं थोडा सा बता देता हूँ| Backlink एक प्रकार की वोटिंग के जैसा होता है मतलब की जिस website का backlink जितना ज्यादा होगा जतना ही अच्छा position पर Google में rank करेगा| लेकिन कभी कभी यह definition गलत भी हो जाता है|

मेरा कहने का मतलब यह है की एक ही दिन में ज्यादा backlink बनाने से आपके blog को penalize कर दिया जाता है जिसके कारण आपका blog Google जैसे बड़े search engine से remove हो सकता है|

जब भी कोई नया blog बनता है और जब उसे backlink के बारे में पता चलता है तो वह दिन रात backlink बनाने के चक्कर में रहता है मतलब की दिन रात दुसरे के website पर comment करते रहता है जो की blogging life की सबसे बड़ी mistake है कभी भी कोई काम लिमिट में रहकर ही करना चाहिए|

जिस प्रकार आप अपने पेट के storage capacity से ज्यादा खाना नहीं खा सकते और यदि ज्यादा खा भी लेते हैं तो आपके शरीर के लिए हानिकारक हो जाता है ठीक उसी प्रकार एक दिन में ज्यादा backlink बनाना हानिकारक होता है| अब आपका सवाल होगा की एक दिन में कितना backlink बनाना चाहिए? Friends! आपको हमारे हिसाब से एक दिन में 3 से 4 backlink ही बनाने चाहिए|

8: सिर्फ पैसे के लिए blogging करना:

कुछ लोग शुरू से ही पैसे के लिए blogging करने लगते हैं| ये बात सच है की सभी blogger चाहे वो नया हो या पुराना सब कोई पैसे के लिए ही blogging करता है लेकिन जो नए blogger होते हैं वे शुरू में ही पैसे के लिए सोचने लगते हैं और Google Adsense या Affiliate marketing का इस्तेमाल करने लगते हैं जो की गलत नहीं है पर आपका timing गलत है मतलब की जब आपके blog पर 100 या 200 से कम visitors हो तो आप अपने blog के traffic increase करने के बारे में पहले सोचे|

क्योंकि अगर आप शुरू से ही पैसा कमाने के लिए सोचने लगेंगे तो आप अपने users के लिए अच्छे content नहीं लिख पाएंगे जिससे आपके visitors नहीं आयेंगे और आप पैसे भी नहीं कमा पाएंगे| कुल मिलाकर कहें तो आप कुछ नहीं कर पाएंगे blogging में जीरो हो जायेंगे इसलिए यदि आपके visitors की संख्या कम है तो आप पैसा कमाने के बारे में कम सोचे और traffic बढाने के बारे में ज्यादा सोचे|

Conclusion and Final Words

अगर आप blogging में success करना चाहते हैं तो आपको ये फार्मूला जरुर अपनाना होगा “First Learning then Earning” मतलब की पहले सीखें उसके बाद पैसा कमायें| जब आपके पास knowledge हो जायेगा तो पैसा कमाने के बहुत सारे रास्ते मिल जायेंगे लेकिन जब आपके पास knowledge ही नहीं रहेगा तो आप पैसा कैसे कमा पाएंगे| ठीक उसी प्रकार blogging भी knowledge का भंडार होता है जहाँ पर आपको असीमित knowledge मिलता है|

आप उसी knowledge को सीखकर के उसे और भी आसान तरीके से दुसरे लोगों को सिखा सकते हैं जिसके द्वारा आप पैसा और नाम भी कमा सकते हैं और साथ ही साथ आप और भी ज्यादा कुछ सिख सकते हैं| इस पोस्ट को लिखने का सबसे खास उदेश्य यह है की सभी नए blogger जो की blogging करना चाहते हैं उन्हें इन सारी गलतियों के बारे में बताकर के ये सब गलतियाँ करने से रोकें|

ऐसे और भी बहुत सारे common mistake हैं जो की मैंने इस पोस्ट में नहीं लिखा है जो जो important common mistake था उसे मैंने इस पोस्ट में लिखने की कोशिश की है|

मैंने इस पोस्ट में 8 common mistakes के बारे में बताया है जो की लगभग सभी नए blogger करते हैं? आप भी ऐसी गलती ना करें इसलिए मैंने आपको सचेत किया की ये common mistake करने से आपको काफी नुकसान हो सकता है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें और साथ ही साथ आप मुझे ये भी बताएं की आप इनमें से कौन कौन से गलती कर चुके थे| Thank you for visit Guptatreepoint blog.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

9 Comments