Blog को Google Webmaster Tools में कैसे Submit करें – How to Submit blog to Google Webmaster Tools? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सबसे important topic पर बात करने वाले हैं जो की एक blogger के लिए काफी helpful होगा| इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Google Webmaster Tools क्या है? Blog को Google Webmaster Tools में कैसे Submit करें?
दोस्तों Blog या website बनाने के बाद सवाल आता है उसे search engine में सबमिट करने का ताकि कोई भी user उसके blog को search engine के द्वारा search कर सके| मैंने पहले ही बता दिया है की Blog को Google और Bing जैसे search engine में कैसे सबमिट करें?
Search engine में blog को सबमिट करने में कोई भी charges नहीं लगते हैं आप simply अपने blog या website को Google और other search engine में सबमिट कर सकते हैं| जब भी कोई person blog बनाता है तो सबसे ज्यादा टेंशन उसको इस बात की रहती है की blog को बनाने के बाद क्या क्या step करने हैं| तो दोस्तों मैं इसके बारे में एक पोस्ट अलग से लिखूंगा लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं जो बताने जा रहा हूँ वो blog बनाने के बाद दूसरा steps है आप इसे पहला step भी कह सकते हैं|
Google Webmaster Tools क्या है?
Google Webmaster Tools (GWT) बहुत सारे resources और tools का collection होता है जो की website owner, blogger, SEO Professional, Web marketers, Webmasters को अपने website के performance को monitor करने में यानि की handle करने में मदद करता है|
Google Webmaster Tools को Google Search Console और Google Webmaster Central भी कहा जाता है| इस tools के द्वारा आप अपने blog या website के performance को handle कर सकते हैं जैसे की Sitemap सबमिट करके search engine में अपने blog के सभी पोस्ट को index करा सकते हैं, आपके blog पर कौन कौन से keyword search करके visit किया गया है ये भी जान सकते हैं| इसके अलावा और भी बहुत सारे work इसके द्वारा होते हैं जैसे आप अपने website में आ रहे errors के बारे में जान सकते हैं, आपका कौन सा पोस्ट popular है ये भी जान सकते हैं और आपका कितना पोस्ट Google में index हुआ है ये सब जान सकते हैं|
Google Search Console / Google Webmaster Tools एक Free service है जिसे Google के द्वारा design किया गया है, यह website owner को अपने website के performance को जानने में मदद करता है यानि की website owner को अपने website या blog से related errors को जानने में मदद करता है|
Blog को Google Webmaster Tools में कैसे Submit करें?
यदि अभी अभी आपने blog बनाया है तो सबसे पहला कदम आपको यह करना होगा की आपको अपने blog का URL GWT में सबमिट करके verify करना होगा| इससे यह prove होगा की इस website या blog का owner आप ही हैं मतलब की इसके सारे data को आप access कर सकते हैं|
जब आप GWT में अपने blog या website का URL submit करके verify कर देंगे तो Google आपको आपके website performance का details show कर देगा| Google यह नहीं चाहता की किसी के website का performance या उसके website का information कोई और देखे इसलिए सबसे पहले verify करवाता है उसके बाद ही information show कराता है|
Google Search Console में blog या website का URL सबमिट करना बहुत ही आसान है तो चलिए हम देखते हैं कुछ steps:
Step 1: GWT में blog का URL submit करने के लिए सबसे पहले आपको Google Search Console के website पर जाना होगा| आप जैसे ही Google Search Console के website पर जायेंगे तो आपको अपने Gmail से login करना होगा यदि आपका Gmail पहले से ही login है तो शायद verify करने के लिए आपसे केवल password enter करने को कहा जायेगा|
Step 2: आप जैसे ही GWT / GSC में login करेंगे तो आपके सामने निचे दिए गए image के जैसा option show होगा| अब इस image में Red color से जो indicate किया गया है उसमें आपको अपना Blog का URL paste करना है या फिर enter भी कर सकते हैं|
Step 3: अब उसके बाद ADD A PROPERTY के button पर click करना है| अब आपको verify करने के लिए कुछ steps दिए जायेंगे| आपके सामने Recommended method और Alternate method show होगा|
Step 4: अब आपको Alternate method पर click करना है क्योंकि Alternate method में आसान से option verify करने के लिए दिए गए होते हैं| आप जैसे ही Alternate Method पर click करेंगे तो आपके सामने चार option show होंगे जो की इस प्रकार होंगे:
- HTML Tag
- Domain Name Provider
- Google Analytics
- Google Tag Manager
Step 5: ऊपर दिए गए चारो option में से आपको HTML tag वाला option select करना है| आप जैसे ही इस option को select करेंगे तो आपके सामने एक HTML code show होगा जिसे Copy कर लें|
Step 6: अब उसके बाद आपको browser के नया tab में अपने blog का dashboard open करना होगा| यदि आप Blogger platform का इस्तेमाल करते हैं तो Blogger dashboard open करें और यदि आप WordPress इस्तेमाल करते हैं तो WordPress dashboard को open करें|
Verify ownership on Blogger platform
Step 1: सबसे पहले आप Blogger पर अपने Gmail और Password से login करें| और उसके बाद blogger dashboard के left side में Theme tab पर click करें और उसके बाद एक नया page open होगा जिसमें Edit HTML पर click करें|
Step 2: अब एक code box open होगा जिसमें mouse pointer को कहीं पर भी click करके Keyboard का Ctrl + F button press करें| उसके बाद <head> tag को search करें|
Step 3: अब <head> tag के जस्ट निचे copy किया हुआ HTML code को paste करें और फिर Save Theme के option पर click करें|
Step 4: अब finally उस tab में जाएँ जिसमें Google webmaster tools open है और फिर उसमें Verify के button पर click करें|
Verify Ownership on WordPress Platform
Step 1: WordPress platform पर चल रहे blog का ownership Google search console में verify करने के लिए सबसे पहले आपको अपने WordPress dashboard को open करना होगा|
Step 2: उसके बाद dashboard के left side में Appearance menu पर click करें| अब उसके निचे एक option show होगा जिसका नाम है Editor जिस पर आपको click करना होगा|
Step 3: अब उसके बाद right side में आपको header.php पर click करना होगा| आप जैसे ही header.php पर click करेंगे तो header.php का code area open हो जायेगा जिसमें <head> section के just निचे copy किया हुआ HTML tag को paste करें और फिर सबसे निचे Update File के option पर click करें|
Step 4: अब finally उस tab में जाएँ जिसमें Google webmaster tools open है और फिर उसमें Verify के button पर click करें|
Conclusion and Final Words
सभी blogger को अपने blog का URL Google Webmaster Tools (GWT) में सबमिट करना चाहिए इससे वे अपने blog के performance like error के बारे में जान सकते हैं| जब भी किसी भी चीज में error आ जाता है तो वह काम करना बंद कर देता है वो दिमाग ही क्यों ना हो, जब तक आप उस error को ठीक नहीं करेंगे आपका दिमाग या आपका blog काम अच्छे तरीके से नहीं करेगा|
Blog बनाने के बाद ये steps सभी blogger को परफॉर्म करना चाहिए ताकि उनका blog Google जैसे बड़े search engine में अच्छे से rank कर सके क्योंकि हर blogger चाहता है की उसका blog एक अच्छे position पर rank करे और वो दुनिया में एक पहचान बना सके लेकिन ये तभी possible है जब आप सभी काम ठीक ढंग से करेंगे|
तो दोस्तों मुझे उम्मीद है की अब आपको Google Webmaster Tools या Google Search Console के बारे में पता चल गया होगा| अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ share करें ताकि आपके दोस्त भी इस पोस्ट के द्वारा कुछ सिख सकें| और यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो निचे दिए गए comment box के द्वारा पूछ सकते हैं मैं आपके सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
google webmaster tools kya hota hai says
sir backlink kay hota hai our is ko kase use kar tha hai pls reply me
guptatreepoint says
Backlink kya hota hai ke bare men maine post likha hai aap is post ko padh skte hain https://www.guptatreepoint.com/backlink-kya-hai/
vabhes says
You did an awesome job writing all this.
It’s very good to help those who cannot find best thing on internet. You are giving value in no cost.
Thanks
guptatreepoint says
Thank you for Visit my blog.