Aadhaar Card कैसे download करें - How to download aadhaar card in Hindi
aadhar

Aadhaar Card कैसे download करें – How to download aadhaar card in Hindi

Aadhaar Card कैसे download करें – How to download aadhaar card in Hindi? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दिन में आधार कार्ड होना कितना जरुरी हो गया है| इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की computer और मोबाइल से online aadhaar card कैसे download करते हैं? इससे पहले हम जानेंगे की आधार क्या होता है और यह क्यों जरुरी है?

Aadhaar Card कैसे download करें – How to download aadhaar card in Hindi?

बहुत लोगों को यह पता नहीं होता है की Aadhaar Card कैसे download करते हैं? और वे लोग अपने आधार कार्ड download करने के लिए दुकान में जाते हैं जहाँ पर बहुत ज्यादा पैसा ले लिया जाता है| यदि आप भी अपना आधार कार्ड download करना चाहते हैं और आपको भी नहीं पता है की Aadhaar card कैसे download करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful होगा|

Aadhaar क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है?

यह एक 12-digit Unique Identification number होता है जो की सभी भारतियों को भारत सरकार के द्वारा issue किया जाता है| यह एक प्रकार का पहचान पत्र होता है| भारत देश में रहने वाले सभी लोगों का आधार कार्ड होना बहुत जरुरी है क्योंकि अब सभी सुविधा आधार कार्ड के द्वारा ही provide किया जाता है|

आधार कार्ड बनाने के लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) को भारत सरकार नें responsibility दिया है| आधार कार्ड बनवाने की कोई तय सीमा नहीं है मतलब की आधार कार्ड बच्चे से लेकर बूढ़े तक का बनाया जा सकता है|

एक आदमी का एक ही आधार कार्ड बन सकता है क्योंकि आधार कार्ड में एक आदमी का सारा information ले लिया जाता है जैसे finger print, Eye scanning, नाम, पता इत्यादि|

आधार कार्ड बनवाना बहुत जरुरी है क्योंकि यह भारतीय होने का प्रमाण देता है और साथ ही साथ सरकारी सुविधा का लाभ उठाने में आधार कार्ड जरुरी होता है जैसे की राशन कार्ड बनवाने में, बैंक account खुलवाने में, सिम कार्ड लेने में, जाति प्रमाण पत्र बनवाने में|

TOTP क्या है?

TOTP एक one-time Temporary Password (OTP) होता है जो की algorithm के द्वारा generate होता है जिसका validity केवल 30 सेकंड के लिए होता है| Time Variable Characteristics के कारण इसे TOTP कहा जाता है| TOTP एक 8 डिजिट long numeric string होता है| यह प्रत्येक 30 second पर नया नया generate होते रहता है| यह madhaar apps के द्वारा generate होता है|

Aadhaar card के PDF file का password क्या है?

Friends! पहले आधार कार्ड के PDF file का password अपना पिन code होता था लेकिन अब उसे बदल दिया गया है क्योंकि आपके आधार कार्ड के PDF file को कोई भी open कर लेता था लेकिन अब ऐसा password enter कर दिया गया है जिससे आपका आधार कार्ड का PDF file आपके information के बिना कोई भी open नहीं कर सकता है|

अभी जो password बनाया गया है वो इस प्रकार है: आपके नाम के शुरू के चार character वो भी बड़े अक्षरों में और फिर आपके जन्मदिन का year| जैसे मान लीजिये आपका नाम MOHAN KUMAR DAS है और आपका जन्मदिन 10-07-1996 है तो आपका password कुछ इस प्रकार होगा| “MOHA1996”

Computer से Aadhaar Card कैसे Download करें?

दोस्तों computer से हम directly आधार कार्ड के official website से आधार कार्ड download कर सकते हैं| इसके लिए हमें अलग से कोई भी चीज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी लेकिन यदि आप घर बैठे अपने आधार कार्ड download करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके आधार number में मोबाइल number registered होना जरुरी है|

यदि आपके पास registered mobile number नहीं है और यदि आप फिर भी Aadhaar card download करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको प्रज्ञा केंद्र या फिर किसी दुकान में जाना होगा जहाँ पर finger print machine available है|

steps to download aadhar card online
  • सबसे पहले आप अपने computer में किसी भी web browser को open करें और उसके बाद UIDAI के ऑफिसियल website पर जाएँ| (click here for UIDAI)
  • अब उसके बाद Aadhaar Enrolment section में Download Aadhaar के लिंक पर click करें| अब एक message box show होगा जिसमें OK button पर click करें|

    Download Aadhaar link

    Download Aadhaar link

  • अब उसके बाद आपके सामने तीन option show होंगे|
    • Aadhaar (यह option तब काम आएगा जब आप दूसरी बार आधार कार्ड download करेंगे मतलब की जब आपके पास 12 डिजिट आधार number रहेगा तब आप आधार वाले option को select कर सकते हैं)
    • VID (इसका full form Virtual ID होता है) Read More about VID
    • Enrolment ID (जिस समय आप आधार कार्ड बनवाने के लिए apply करते हैं तब आपको Enrolment ID प्रदान किया जाता है)
  • अब आपके पास जो भी number available है उसे select करें और फिर अपना detail enter करें| Detail enter करने के बाद Yes, I have TOTP. Do not send me OTP. का option show होगा| यदि आपके पास TOTP है तभी इस option को select करें अन्यथा इस option को select ना करें|

    Enter Personal Detail for Downloading Aadhaar card

    Enter Personal Detail for Downloading Aadhaar card

  • यदि आपने Yes, I have TOTP. Do not send me OTP. option को select नहीं किया है तो Request OTP के button पर click करें|
  • अब आपके registered mobile number पर एक OTP send किया जायेगा जिसे OTP box में enter करें और फिर Download Aadhaar के option पर click करें|

अब आपका आधार कार्ड download हो जायेगा| लेकिन जब आप अपना downloaded आधार कार्ड open करेंगे तो एक password माँगा जायेगा जो की आपका नाम का शुरू का चार character बड़े अक्षरों में और फिर आपका Date of birth का year enter करना होगा| जैसे मान लीजिये आपका नाम MOHAN KUMAR DAS है और आपका जन्मदिन 10-07-1996 का है तो आपका password होगा “MOHA1996”.

Conclusion and Final Words

दोस्तों आज के ज़माने में आधार कार्ड होना बहुत जरुरी हो गया है| और ऐसे में हमारें आधार में मोबाइल number registered होते हुए भी हम अपने आधार कार्ड download नहीं कर पाते हैं केवल जानकारी के आभाव में लेकिन अब आप आसानी से आधार कार्ड download कर सकते हैं| आधार कार्ड 16 डिजिट unique identification number होता है|

मैंने इस पोस्ट में बताया की Computer से Aadhaar card कैसे download करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और अपने दोस्तों को भी आधार कार्ड download करने में मदद करें| यदि आपको आधार कार्ड download करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप comment box के द्वारा हमें बता सकते हैं मैं आपके प्रॉब्लम का solution खोजने की कोशिश करूँगा| Thank you for Visit Guptatreepoint blog.

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

3 Comments

  • Thanks for sharing this information.Have shared this link with others keep posting such information..

  • Thanks for sharing this information..Have shared this link with orhers keep posting such information..