Aadhaar card bank account se link hai ya nahi kaise check kare
aadhar Banking

Aadhar card bank account se link hai ya nahi kaise jane (बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस)

aadhar card bank account se link hai ya nahi ye kaise check kare? नमस्कार दोस्तों, मैं सुमित कुमार गुप्ता आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सिख्नेगे की आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ये कैसे चेक करे (aadhar card bank account se link hai ya nahi ye kaise check kare). इस पोस्ट में हम आपको तिन तरीका बताएँगे आधार कार्ड कौन से बैंक अकाउंट से लिंक है ये चेक करने के लिए|

Aadhar card bank account se link hai ya nahi kaise check kare

Aadhar card bank account se link hai ki nahi kaise check kare:

जैसा की आप सभी जानते है कि हमारे भारत देश में आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो की हमे हमारे पहचान बताता है, जैसा की आप जानते ही हैं की हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है की हमारा देश डिजिटल बन जाये जिससे की आप किसी भी प्रकार की जानकारी को ऑनलाइन चेक कर सकें जैसे की अपने बैंक बैलेंस, राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि| अभी हाल ही में हमारे भारत सरकार का आदेश हुआ है की आधार कार्ड को सभी चीज से जोड़ना अनिवार्य है जैसे की मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट, राशन कार्ड, बिजली बिल इत्यादि| अगर आप अपना बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जोड़ते है तो आपके बैंक अकाउंट से लेन देंन बंद कर दिए जायेंगे|

जब हमारे पास ये ऑप्शन नहीं था तब हमे बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी क्योकि आधार बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं ये चेक करने के लिए हमे बैंक जाना पड़ता था जिससे की समय का बहुत बर्बादी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है आप घर बैठे चेक कर सकते है अपने आधार कार्ड लिंकिंग स्टेटस विथ बैंक अकाउंट |

क्या आप जानते है?

अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो इस मेथड से आपको केवल एक ही बैंक अकाउंट के बारे में पता चलेगा जो की सबसे अंतिम में आधार कार्ड से लिंक हुआ था| अगर आपके पास एक से ज्यादा बैंक अकाउंट है तो इसके लिए आपको बैंक जाना ही पड़ेगा क्योकि बिना बैंक जाये आप ये नहीं चेक कर सकते है की मेरा सभी बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक है या नहीं|


अगर आप एक स्टूडेंट है और झारखण्ड राज्य के निवासी है और आपने स्कालरशिप के लिए फॉर्म अप्लाई किया होगा तो आपको ये पता ही होगा की हमे वैसे बैंक अकाउंट देना रहता है जो की आधार कार्ड से लिंक है क्योकि हमारे झारखण्ड में DBT यानि की आधार कार्ड के माध्यम से हमे स्कालरशिप का पैसा ट्रान्सफर किया जाता है| और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की स्कालरशिप का पैसा उस बैंक अकाउंट में आता है जिसको की हमने सबसे अन्तिम में आधार कार्ड से लिंक करवाया है|

 Aadhar & Bank linking status online check kare:

अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते है की आपका कौन सा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है| इसको चेक करने के लिए आपके पास 12 अंक का आधार नंबर होना जरुरी है| आप इस माध्यम से फ्री में चेक कर सकते है यानि की आपको इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा| चलिए स्टेप्स देखते है:-
  • सबसे पहले आधार कार्ड के official वेबसाइट पर जाये| आधार कार्ड के official वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://uidai.gov.in/
  • अब उसके बाद Aadhar Services कॉलम में Check Aadhar & Bank Account Linking Status के लिंक पर क्लिक करे|
    Check Aadhaar bank linking status
  • आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करेंगे तो एक नया टैब ओपन होगा जिसमे आपको आधार कार्ड नंबर और सिक्यूरिटी कोड भरने का बॉक्स मिलेगा| अब Aadhar Number के सामने वाले बॉक्स में अपना 12 अंक का आधार नंबर इंटर करे और उसके बाद निचे के बॉक्स में security code भरे जो की उस बॉक्स के जस्ट ऊपर में दिया गया है
    enter aadhar number
  • अब जैसे ही आप ये दोनों डिटेल्स को भरने के बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करे| आप जैसे ही Send OTP पर क्लिक कीजियेगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा ये वो मोबाइल नंबर रहेगा जो आपके आधार कार्ड में लिंक है|
  • अब OTP को भरने के बाद वैसे ही Login Button इनेबल हो जायेगा| अब Login Button पर क्लिक करे| अब आपके सामने आपके बैंक अकाउंट डिटेल्स ओपन हो जायेंगे| जैसा की मैंने ऊपर ही बता दिया था की आपका केवल एक ही बैंक अकाउंट शो होगा|

Aadhar & Bank linking status SMS ke through check kare:

अगर आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन नहीं है तो कोई बात नहीं आप इसको मोबाइल से भी चेक कर सकते है लेकिन इसे मोबाइल से चेक करने के लिए आपके मोबाइल में बैलेंस होना जरुरी है क्योकि इसके लिए आपको 50 पैसे चार्ज लगेंगे| निचे के दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिये और अपने आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस चेक करे:
  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में *99*99# डायल करे उसके बाद इस USSD पर कॉल करे| जैसे आप अपने मोबाइल में बैलेंस चेक करते है ठीक उसी प्रकार इसे भी करना है|
  • अब आपके सामने कुछ आप्शनस आयेंगे जिसमे से आपको Aadhar Linking Status वाला आप्शन सेलेक्ट करना है|
  • आप जैसे ही Aadhar linking status आप्शन सेलेक्ट करेंगे तो आपके सामने एक मेसेज शो होगा जिसमे आपको आपका 12 अंक का आधार नंबर इंटर करने को कहा जायेगा| आप अपना 12 अंक का आधार नंबर इंटर करे और उसके बाद Ok पर क्लिक करे|
  • अब आपको confirm करने को कहा जायेगा अगर आपने अपना सही आधार नंबर इंटर किया है तो confirm करे अन्यथा edit करें| आप जैसे ही confirm करते हैं और अगर आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक होगा तो आपको आपका बैंक डिटेल्स शो होगा अन्यथा एक मेसेज शो होगा की आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है|
    Your aadhar is not link

Aadhar & Bank linking status Bank ke through check kare:

अगर आपको ऊपर के दिए हुए दोनों माध्यमो से bank account linking status चेक करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप अपने बैंक में जाकर के पता लगा सकते है और अगर आप अपने बैंक शाखा से बहुत दूर रहते है तो आप उस बैंक के किसी भी शाखा में जाकर के पता लगा सकते है इसके लिए आपको अपने साथ आधार नंबर ले जाना जरुरी होगा| बहुत सारे बैंक आधार नंबर और पासबुक दोनों खोजते है इसलिए बेहतर यही होगा की दोनों चीज साथ में लेकर के जाये|

 

Final Word from Gupta Tree Point

आज के इस पोस्ट में मैंने बताया की कैसे बैंक अकाउंट आधार कार्ड लिंक है या नहीं चेक करे घर बैठे (how to check aadhar linking status with bank account/ aadhar card bank account se link hai ya nahi kaise chek kare). मुझे यह जानने में बहुत ख़ुशी होगी कि यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहा| हमे अपनी राय जरुर बताएं धन्यवाद|


अगर इससे सम्बंधित कोई भी परेशानी हो तो आप हमसे अपना सवाल बेझिझक पूछ सकते है मैं कोशिश करूंगा की जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब दे सकूँ|

अगर आपके पास कोई Motivational story, Internet related post हो तो आप हमें send कर सकते है हम आपके पोस्ट को आपके नाम और फोटो के साथ पब्लिश करेंगे| मेरा ईमेल आईडी है guptatreepoint @ gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

5 Comments