Voter ID Card Online कैसे बनायें - How to apply online for Voter ID Card
FORM

Voter ID Card Online कैसे बनायें – How to apply for Voter ID Card

Voter ID Card Online कैसे बनायें – How to apply for Voter ID Card in Hindi? Hello दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से आप सभी के बिच एक नया पोस्ट लेकर आ चूका हूँ सबसे पहले मैं Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Voter ID card क्या होता है और Online voter ID card कैसे बनाते हैं?

बहुत से लोग voter ID card बनवाने के लिए अपने क्षेत्र के ग्राम सेवक को अपना document देते हैं ताकि उनका voter ID card बन सके और वे लोग भी Voting करके अपने देश में अपने क्षेत्र में अच्छे politician को चुन सकें| पर अब बहुत बार ऐसा होता है की जब आप ऑफलाइन मतलब की अपने ग्राम सेवक को अपना document देते हैं और फिर भी आपका voter ID card नहीं बनता है तो कोई बात नहीं अब परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है क्योकि अब हमारा भारत देश में सब कुछ digital हो रहा है जिसके कारण आप घर बैठे अपने voter ID card के लिए अप्लाई कर सकते हैं|

Voter ID Card क्या होता है? यह क्यों जरुरी है?

लगभग आप सभी लोग Voter ID card के बारे में जानते होंगे की voter ID card क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है? लेकिन बहुत सारे लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं तो उनके लिए थोडा सा इसके बारे में जानकारी दे देना चाहता हूँ|

जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की Voter ID card voting करने के लिए इस्तेमाल होता है| यह एक ID card होता है या यह एक identity proof होता है जिससे यह पता चलता है की यह person 18 साल का हो चूका है और अब यह vote देने के लायक हो गया है|

इसका इस्तेमाल पहले बहुत जगहों पर होता था जैसे की सिम card लेने में लेकिन जब से आधार card आया है उसके बाद से आपको Sim card केवल aadhar card से ही मिलता है| अभी भी Voter ID card का इस्तेमाल बहुत जगहों पर होता है जैसे की Vote देने के समय, पासपोर्ट बनवाते समय|

यह card 18 वर्ष के ऊपर के लोगो के लिए बहुत ही जरुरी है क्योंकि यह card हमें vote देने का अधिकार प्राप्त करता है और हमें अपने देश को अपने राज्य को चलाने के लिए एक अच्छा जिम्मेदार व्यक्ति चुनने में मदद करता है|

Voter ID Card कहाँ कहाँ बनता है? इसके लिए कौन कौन से document जरुरी है?

ये सबसे important बात है की सभी लोग जानना चाहते हैं की voter ID card कहाँ कहाँ बनता है और इसके लिए क्या क्या document लगता है?

जैसा की मैंने बताया की Voter ID card केवल 18 वर्ष के ऊपर के लोगो का ही बनता है| जिनका उम्र 18 साल से कम है उसका voter id नहीं बन सकता है क्योकि हमारे भारत देश में vote देने का अधिकार सिर्फ उसी को है जो भारतीय नागरिक के साथ साथ 18 वर्ष का हो या 18 वर्ष से ऊपर का हो|

यह card बहुत जगहों पर बनता है जैसे की प्रज्ञा केंद्र, बूथ पर, Online घर बैठे या फिर Voter ID बनाने के लिए कैंप लगाया जाता है उसमें जाकर के आप voter id card बनवा सकते हैं| पर आजकल के लोगो के पास ज्यादा free time नहीं होता है इस कारण वे अपना voter id बनवाने के लिए बूथ तक नहीं पहुँच पाते हैं| और अगर आपके पास भी समय नहीं है और आप चाहते हैं की घर बैठे अपना voter id card के लिए अप्लाई करें तो ये पोस्ट आपके लिए है|

वोटर id card बनवाने के लिए आपके पास कम से कम तीन document होने चाहिए जैसे की फोटो, address proof और age proof:

ये तीनो डाक्यूमेंट्स के लिए आप निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स list में से किसी भी डाक्यूमेंट्स का उपयोग कर सकते हैं:

Read Also: Gmail account कैसे बनायें?

Age proof के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:

  • Birth certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
  • Mark sheet of class 10 or 8 or 5 (Class 10 या 8 या 5 का अंक प्रमाण पत्र)
  • Indian Passport
  • PAN Card
  • Driving License
  • Aadhar letter issued by UIDAI (UIDAI के द्वारा बनाया गया आधार card)

Address proof के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:

  • Indian Passport
  • Driving License
  • Bank / Kisan / Post Office current passbook
  • Ration card
  • Water Bill
  • Telephone Bill
  • Electricity Bill
  • Gas Connection Bill
  • Income Tax Assessment order
  • Rent Aggrement
  • Post/letter/mail delivered through Indian Postal Department

Voter ID card online कैसे बनायें – How to apply online for Voter ID card

अगर आप एक भारतीय नागरिक हैं और आप घर बैठे अपने वोटर id card बनाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें क्योकि इस पोस्ट में मैंने step by step voter id card बनाने के process के बारे में बताया है| कुछ लोगो का यह सवाल रहता है की क्या online वोटर id card बनवाने से यह card बन जाता है|

तो उनके लिए मैं बता दूँ की यह process बिलकुल सही है आप इस process के द्वारा घर बैठे इस card के लिए अप्लाई कर सकते हैं मैंने भी online अप्लाई किया था जो की मेरा voter id card बन कर आ चूका है|

steps to apply online for Voter ID card

First step: इस card को बनाने के लिए सबसे पहले आपको National Voter Service Portal के official website पर जाना होगा (click here for NVSP)

Second step: अब उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option open होंगे जिसमें से आपको Apply online for registration of new voter/due to shifting from AC पर click करना होगा| आप जैसे ही इस option पर click करेंगे तो आपके सामने एक form open होगा जो की बहुत ही बड़ा होगा मतलब की जिसमें आपको बहुत बहुत सारे option fill करना होगा इसलिए मैं सभी option के बारे में एक एक करके बता रहा हूँ|

Apply Online

Apply Online

Application for Inclusion of Name

Application First part

Application First part

इसमें आपको चार option fill करने होंगे इससे पहले इसके ऊपर right side में आप अपने सुविधा के अनुसार अपना language select कर लें| यहाँ पर मैंने English language select कर रहा हूँ ताकि English language easy पड़े|

इसमें सबसे पहले अपना State (राज्य) का नाम select करें और उसके बाद अपना District (जिला) select करें और फिर Assembly/Parliamentary Constituency (विधानसभा क्षेत्र) select करें|

और सबसे अंत में As a first time Voter को select करें यदि आप पहली बार voter ID card बनवा रहे हैं तो और यदि आप किसी दुसरे जगह पर शिफ्ट हो चुके हैं और आप दोबारा से दुसरे जगह के लिए Voter ID card बनवाना चाहते हैं तो due to shifting from another constituency option को select करें|

Mandatory Particulars

Mandatory particular

Mandatory particular

इस option के अन्दर आपको अपना personal details enter करना होगा जैसे की

(a) Name : इसके सामने आपको दो option मिलेंगे| आपको केवल पहला option में अपना नाम enter करना है वो भी इंग्लिश में दुसरे वाले box में automatic नाम enter हो जायेगा| अगर आपका नाम हिंदी वाले box में गलत आता है तो आप उसे change कर सकते हैं|

(b) Surname: इसमें अपना last name लिखे यदि है तो| आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं|

(c) Name of Relative of Applicant: इसमें अपना पति या पिता का नाम लिखें|

(d) Surname of Relative of Applicant: इसमें अपना पति या पिता का last name लिखें यदि है तो|

(e) Type of Relation: इसमें अपने relation के बारे में जानकारी दें की आपने जो नाम ऊपर में enter किया है उनसे आपका क्या रिश्ता है| यदि आपने अपने पिता का नाम enter किया है तो इसमें Father select करें|

(f) Date of Birth (in DD/MM/YYYY format)(if known): इसमें अपना Date of birth that means अपना जन्म तारीख select करें| इसके ऊपर भी एक option मिलेगा जिसमें आपका age पूछा जायेगा| आप इन दोनों में से कोई एक option को ही enter कर सकते हैं मैं तो कहूँगा की date of birth ही enter करें|

(g) Gender of Applicant: इसमें अपने Gender select करें जैसे Male, Female

Current address where applicant is ordinarily resident

Current address of applicant

Current address of applicant

इस area के अन्दर अपना current address that means वर्तमान पता देना होगा| जैसे की आपका House no.( यदि है तो), Street/Area/Locality (इलाका जहाँ आप रहते हैं), Town/Village, Post office, Pin Code, State, District.

Permanent address of applicant

Permanent address

Permanent address

यदि आपका permanent address (स्थायी पता) और current address same है तो आप right side में Same as above पर click करें| यदि दोनों different है तो आप अपना details enter कर सकते हैं|

Optional Particulars

Optional Features

Optional Features

  1. यदि आप बिक्लांग या किसी प्रकार का disability हैं तो पहला option में से कोई एक अपने disability के अनुसार select करें| अगर आपमें किसी प्रकार का disability नहीं है तो आप इसमें कोई भी option को tick ना करें|
  2. इसमें अपना email address enter करें यदि आपके पास email address नहीं है तो आप इसे खाली छोड़ सकते हैं|
  3. तीसरा option है mobile number का अगर आप अपना mobile number enter करना चाहते हैं तो enter कर सकते हैं इसे खाली भी छोड़ सकते हैं|

Document Uploading

Document uploading process

Document uploading process

इस area के अन्दर आपको अपना document का soft copy upload करना होगा मतलब की scanning document upload करना होगा|

  1. सबसे पहले अपना फोटोग्राफ upload करें|
  2. उसके बाद Age proof के लिए कोई भी document upload करें और फिर उसके सामने document type select करने जो document आप upload कर रहे हैं|
  3. अब उसके बाद Address proof का soft copy upload करें और फिर सामने document type select करें जो document आप address proof के लिए upload कर रहे हैं|

Declaration

declaration

declaration

  1. इसमें आप अपना Village या Town नाम enter करें और उसके बाद अपना state (राज्य) और district (जिला) का नाम select करें|
  2. दूसरा option में आपको अपना जन्मदिन enter करना है या आप इस जगह पर कब से रहने आये वो enter करना है|
  3. तीसरा option में आपको दो option मिलेंगे| इसमें पहला option तब select करें जब आप पहली बार voter id card बनवा रहें हैं और दूसरा option तब select करें जब आप दूसरी बात किसी और जगह पर जाने के बाद बनवा रहे हैं|
  4. Place enter करें|

Third step: सभी option को सही सही fill up करने के बाद एक बार अच्छे से मिला लें और उसके बाद Submit के button पर click करें|

Forth step: अगर आपका details successfully submit हो जायेगा तो आपको एक message मिलेगा जिसमें Thank you for Submitting NVSP form लिखा हुआ होगा| और उसके साथ साथ आपको एक reference ID मिलेगा जिसे आप किसी सुरक्षित स्थान पर लिख कर रख लें जो की Voter ID card एप्लीकेशन के status को check करने में मदद करेगा|

Successfully submitted application

Successfully submitted application

Congratulations! आपने voter id card के लिए online अप्लाई कर चुके हैं अब आपका voter ID application निर्वाचन आयोग के पास submit हो चूका है वो आपके application को वेरीफाई करके आपके लिए voter id card generate कर देंगे जो की आपके post के द्वारा आपके घर तक पहुँच जायेगा|

Final Words

दोस्तों यह पोस्ट बहुत ही बड़ा था| इस पोस्ट में मैंने बताया की Voter ID card क्या होता है? इसे बनाने के लिए क्या क्या document चाहिए होता है और Voter ID card के लिए online apply कैसे करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments