Voter list में अपना नाम कैसे देखें online -How to check name in voter list? Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की Voter ID card के लिए online कैसे apply करें? अब आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Voter list में अपना नाम कैसे search करें?
जब भी आप voter ID के लिए online या ऑफलाइन apply करते हैं तो voter ID card बनने में कुछ समय लगता है पर आजकल online का जमाना हो चूका है जिसके द्वारा आप apply करने के कुछ दिन बाद ये भी check कर सकते हैं की आपका voter ID card बना है या नहीं|
इसके लिए आपको आपका नाम, पिता का नाम, date of birth इनफार्मेशन जरुरी होता है पर अगर आपके पास केवल आपका नाम है तो भी आप check कर सकते हैं पर उसमें आपके नाम के बहुत सारे लोगो का list show होगा जिसमें से अपना नाम और पिता का नाम match करके आपको select करना पड़ेगा| तो चलिए देखते हैं हम की कैसे voter id card इनफार्मेशन download करें|
Voter list में अपना नाम कैसे check करें – Voter ID card कैसे download करें?
आपका नाम voter list में add हुआ है या नहीं इसे check करने के निचे दिए गए steps को ध्यान से follow करें:
First step: सबसे पहले आपको निर्वाचन आयोग के ऑफिसियल website पर जाना होगा (निर्वाचन आयोग के website पर जाने के लिए यहाँ click करें)
Second step: अब उसके बाद left side में Search Your Roll in Electoral Roll पर click करें| आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो एक नया page open होगा|
Third step: अब इस नए page में आपको दो option मिलेंगे एक नाम से search करने और दूसरा पहचान पत्र क्रम संख्या के द्वारा| अगर आप नाम के द्वारा search करना चाहते हैं तो आपको ऊपर में कोई option change करने की जरुरत नहीं है| निचे दिए गए option को fill करना होगा जैसे की नाम, राज्य का नाम, जिला का नाम, विधानसभा क्षेत्र का नाम, लिंग (Gender)| उसके बाद captcha code fill करें और फिर Search / खोजें पर click करें|
Fourth step: अगर आपने date of birth और पिता का नाम enter किया होगा तो आपका details open हो जायेगा और अगर ये दो details आपने enter नहीं किया होगा तो कुछ list show होगा जिसमें आपको अपना details वाले box में view details के option पर click करें|
अब आपका details show हो जायेगा यह computer generated details है यह केवल इनफार्मेशन के लिए काम आता है न की आपका पहचान के लिए| जो election commission के द्वारा बन के आएगा वह आपके पहचान पत्र का काम में आएगा|
Read Also: Voter ID Card के लिए online कैसे apply करें?
Read Also: आधार card बैंक account से link है या नहीं कैसे check करें?
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Voter list में अपना नाम कैसे search करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Rajendra says
kafi Achha article hai jo knowledge de raha hai acche se is Prakar ke article likhne ke liye aap ko bahut bahut dhanyavad