Blogger blog theme & post ka backup kaise banaye? Blogger Blog Theme और Post का Backup कैसे बनाये? नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता इस ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ जैसा की मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की Blogger ब्लॉग के template कैसे change करे? आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Blogger ब्लॉग theme और पोस्ट का बैकअप कैसे बनाये (Backup kaise banaye)?
Blogger ब्लॉग के theme और पोस्ट का backup कैसे बनाये (theme & post ka backup kaise banaye):
ब्लॉग theme और post के बैकअप बनाने से पहले हम जानेंगे की बैकअप क्या होता है और backup की आवश्यकता क्यों है? जैसा की हम जानते हैं की backup उस चीज को कहा जाता है जिसका file या folder आपके computer में या मोबाइल में हमेशा के लिए सुरक्षित है| या दुसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की backup वह file होता है जो की कोई run हो रहे application या webpage को हार्ड disk में सुरक्षित रखा जाय उसी को backup कहते है|
Backup की क्यों जरुरी पड़ती है?
अगर आप एक smartphone यूजर है तो आप बैकअप क्यों लिया जाता है इसके बारे में अच्छे से परिचित होंगे अगर आप नहीं जानते हैं की हमे बैकअप की क्यों आवश्यकता पड़ती है तो कोई बात नहीं हम आपको इस पोस्ट में बतायेंगे की backup क्यों जरुरी है?
जैसा की हमने ऊपर में बताया है की बैकअप उस file को बोलते है जो किसी भी run हो रहे application के setup file को permanently store करके रखते है उसे बैकअप कहा जाता है| इसकी जरुरत हमे इसलिए पड़ती है ताकि हम उस application को बाद में use कर सके या किसी और को वह application transfer कर सकें|
ठीक इसी प्रकार हम theme और पोस्ट का भी backup बनाते हैं क्योकि इसकी जरुरत हमे बाद में पड़ती है जब हम अपने ब्लॉग change कर रहें होते है या फिर अगर कोई आपसे आपके theme का design मांगे और आपके पास theme design का file ना हो तो ऐसी स्तिथि में हमे backup बनानी पड़ती है|
Theme और post के backup की जरुरत कब कब होती है:
हमें theme और पोस्ट के बैकअप की आवश्यकता कब कब होती है यानि की हमे theme और post का बैकअप कब कब बनाना चाहिए:
- जब हम अपने theme को change कर रहें हो तब हमे बैकअप बनाना चाहिए क्योकि अगर हम जो theme change कर रहें है उसमे कोई error आ जाये तो हमे फिर से पिछली theme को लगाना पड़ जाता है ऐसी स्थिति में हमे बैकअप जरुर बनाना चाहिए|
- अगर कोई anohter person हमारा theme मांगे तब वैसे स्थिति में हमे बैकअप की जरुरत पड़ती है|
- जब हम अपने theme में कुछ extra features add कर रहें है जो की blogger के द्वारा provide नहीं किया जाता है तब हमें theme का बैकअप बना लेना चाहिए उसके बाद ही अपडेट करना चाहिए जैसे की अगर हम Intensedebate commenting system अपने blog में लगा रहें हो तब हमे पूरा कोड change करना पड़ता है|
- लोग शुरू शुरू में blogger पर blog बनाते है क्योकि यह फ्री और आसान होता है लेकिन कुछ समय बाद लोग WordPress platform पर अपना blog transfer करते है तब ऐसी स्थिति में हमे पोस्ट backup की आवश्यकता होती है|
- जैसा की आप सभी जानते है की आजकल internet पर बहुत ज्यादा hacking का काम हो रहा है जिससे हमारा data 100% secure नहीं रहता है ऐसी स्थिति में हमे हमेशा पोस्ट का backup बनाते रहना चाहिए|
Blogger ब्लॉग के theme का बैकअप कैसे बनाये (backup kaise banaye):
अगर आप अपने blogger ब्लॉग theme का बैकअप बनाना चाहते है तो निचे दिए गये steps को follow करे और अपने ब्लॉग theme का backup banaye:
1. सबसे पहले आप अपने blogger डैशबोर्ड open करे इसके लिए आपको अपना Gmail address से login करना होगा|
2. अब उसके बाद blogger डैशबोर्ड के बगल में Theme tab पर क्लिक करे और उसके बाद Backup/Restore option पर क्लिक करे जो की दाहिने साइड ऊपर में रहता है|
3. फिर एक pop-up box खुलेगा इस pop-up बॉक्स में Downlaod Theme option पर क्लिक करे| आप जैसे ही इस बटन पर click करेंगे आपका theme download होने लगेगा आप इसे browser के download option में जाकर के देख सकते हैं|
Blogger ब्लॉग के post का backup kaise banaye:
अब हम सीखेंगे की blogger ब्लॉग के पोस्ट का बैकअप कैसे बनाते हैं| Blogger ब्लॉग post का backup भी xml file में ही होता है|
1 सबसे पहले आप अपने blogger डैशबोर्ड open करे इसके लिए आपको अपना Gmail address से login करना होगा|
2 अब उसके बाद blogger डैशबोर्ड के बगल में Setting तब पर click करें उसके बाद Other option पर क्लिक करे जो की Setting tab के नीचे रहता है|
3 उसके बाद blogger dashboard के import & backup area में Backup content option पर क्लिक करें| आप जैसे ही इस option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक pop-up बॉक्स खुल जायेगा इसमें आपको Save to computer option पर click करना है|
अब आपका पोस्ट का बैकअप file download होने लगेगा आप इसे browser के download area में देख सकते हैं और अगर आप chrome browser use कर रहें है तो आप अपने browser के बाएं साइड निचे में देख सकते हैं|
Final Words
इस पोस्ट में हमलोगों ने सिखा की कैसे blogger ब्लॉग के theme और post का बैकअप बनाये (Blogger blog theme and post ka backup kaise banaye)? अगर आपको backup बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते है मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने का कोशिश करूँगा|
अगर आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी motivational story या कोई computer, internet से related जानकारी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमें भेज सकते है हमारा ईमेल है guptatreepoint [at] gmail.com धन्यवाद|
Leave a Reply