Blogger Blog Ki Template Kaise Change Upload Kare? Blogger ब्लॉग की template कैसे change upload करें? नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता आपका एक बार फिर से इस ब्लॉग पर स्वागत करता हूँ जैसा की मैंने पिछली पोस्ट में बताया था की blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये? और आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे blogger ब्लॉग की Template कैसे change और upload करते हैं (blogger blog ki template change aur upload kaise kare).
यदि आपने अभी अभी अपना ब्लॉग बनाया है तो सबसे पहले काम होता है theme को change करना| Theme change करने की जरुरत हमे तब पड़ती है जब हमे कोई बेहतर theme मिल जाता है| चलिए देखते हैं कैसे blogger ब्लॉग की template को change करें (blogger blog ki template change kaise kare)?
Blogger ब्लॉग की Template कैसे change करे (Blogger blog ki template change kaise kare):
आप अपने blogger ब्लॉग का template change करना चाहते है तो सबसे पहले आपके पास blogger theme का .xml file होना चाहिए क्योकि blogger पर आप केवल xml file को ही upload कर सकते हैं| यदि आपने internet से theme download किया है तो वह zip file में होता है जिसे सबसे पहले unzip करना पड़ता है| जैसे ही आप unzip करेंगे तो आपको एक folder के अन्दर एक xml file मिलेगा उसी file को blogger blog पर upload करना है:
Step 1: सबसे पहले आपको Blogger.com पर अपने Gmail address और password से login करना है| Login करने के बाद आपको Theme tab पर क्लिक करना है जो की blogger dashboard के बगल में होता है|
Step 2: अब उसके बाद Backup/Restore option पर क्लिक करना है जो की दाहिने साइड ऊपर में होता है| आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो आपके सामने एक pop-up बॉक्स खुलेगा| इस pop-up बॉक्स में आपको Choose File पर क्लिक करना है|
Step 3: आप जैसे ही Choose file पर click करेंगे तो आपको अपने theme का xml file choose करने का option आएगा| आप अपने theme का xml file choose करे और उसके बाद Upload पर क्लिक कर दें| अब थोडा देर इंतजार करने के बाद आप अपने ब्लॉग को open करके देख सकते है आपका ब्लॉग theme change हो चूका होगा|
Final Words
इस पोस्ट में मैंने बताया की blogger template को कैसे change और upload करे (blogger blog ki template kaise change kare). मुझे उम्मीद है की आप अपने blogger ब्लॉग की template change कर चुके होंगे| अगर आपको अपना blogger ब्लॉग की template change करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते है हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे|
अगर आप हमारे ब्लॉग पर कोई पोस्ट publish करना चाहते है तो आप हमे अपना पोस्ट guptatreepoint [at] gmail.com पर भेज सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आता है तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| धन्यवाद:
Leave a Reply