Clipboard क्या है - What is Clipboard? How to Open Clipboard in Windows 7, 8, 10
Basic-Computer M-S-Word

Clipboard क्या है – What is Clipboard in Hindi?

क्या आप जानते हैं की Clipboard क्या होता है? What is Clipboard in Hindi? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए एक basic topic लेकर आया हूँ जिसके बारे में आपने बहुत सुना होगा लेकिन क्या आप इसके बारे में जानते हैं की आखिर यह क्या होता है और यह कहाँ पर रहता है?

जब भी आप MS Word के बारे में पढ़ते होंगे तो आपने एक Clipboard नाम का area देखा होगा जिसके अन्दर Cut, Copy और paste option दिए गए होंगे| आपको आपके school और college में cut, copy और paste करने तो बताया जाता होगा लेकिन क्या ये बताया गया है की आखिर Clipboard क्या है? चलिए मैं बताता हूँ|

Clipboard क्या है – What is Clipboard?

Clipboard आपके computer memory में एक special location होता है जो की cut और copy किया गया data को temporary store करता है| Temporary का मतलब होता है की यह data को तब तक store करके रखता है जब तक computer shut down (बंद) ना हो जाये या user अपने किसी भी प्रोफाइल से जब तक logout ना हो जाये|

जब भी हम अपने computer में या मोबाइल में किसी भी document से data को cut या copy करते हैं ताकि हम उसे किसी दुसरे जगह पर store कर सके या paste कर सकें तो वह क्लिपबोर्ड area में store हो जाता है और बाद में हम उसे किसी दुसरे location पर paste कर सकते हैं|

बहुत सारे operating system में पहले से ही “clipboard viewer” include रहता है जिसके द्वारा हम ये देख सकते हैं की उसमें अभी कौन सा data store है|

Clipboard कैसे open करें – How to open?

Friends! अभी हाल में Windows का XP, 7, 8 और 10 Version Operating System चल रहा है जिसमें clipboard viewer को directly include नहीं किया गया है इसे देखने के लिए आपको कोई third party software की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में ऐसा तरीका बताऊंगा जो की सभी computer में available रहते हैं| आपको third party software केवल क्लिपबोर्ड viewer के लिए install नहीं करना पड़ेगा|

जैसा की आप सभी जानते हैं की Microsoft Office सबसे काम का software है जो की लगभग सबके computer में available होता है| Microsoft Office के अन्दर आने वाले सभी component (जैसे की Microsoft Word, Microsoft Excel) में clipboard viewer available होता है जहाँ हम ये देख सकते हैं की अभी current में क्या text cut या copy हुआ है|

Step 1: सबसे पहले आप अपने computer में Microsoft Word open कर लें| यदि आपको Open करने का तरीका नहीं पता तो निचे दिया गया पोस्ट पढ़ें|

Step 2: अब उसके बाद Home tab के अन्दर आपको एक Clipboard area show होगा जिसके right side bottom corner में एक arrow icon show होगा जिस पर आपको click करना है|

Home tab in Microsoft Word

Home tab in Microsoft Word

Step 3: आप जैसे ही उस arrow icon पर click करेंगे तो आपके सामने Left side में एक Navigation bar open होगा जिसमें आप ये देख सकते हैं की क्या क्या copy हुआ है और क्या cut हुआ है या अभी इस computer के क्लिपबोर्ड area में कौन सा data store है|

Clipboard area

Clipboard area

Conclusion and Final Words

कभी कभी हम किसी भी software के बारे में या फिर और भी किसी चीज के बारे में पूरी जानकारी तो ले लेते हैं लेकिन basic जानकारी लेना भूल जाते हैं और जब हमसे कुछ basic जानकारी के बारे में पूछा जाने लगता है तो हम वहां पर शर्मिंदा हो जाते हैं की अपने मन में सोचते हैं की रामायण तो ख़त्म हो चुकी है लेकिन सीता माता का पता ही नहीं है|

मैंने इस पोस्ट में Clipboard के बारे में बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ आप अपना feedback भी जरुर दें| Guptatreepoint blog को visit करने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

6 Comments