Blogger me custom robot header tags ki setting kaise kare
blogging

Blogger में custom robot header tags की setting कैसे करें

custom robot header tags की setting blogspot blog में कैसे करें? How to set custom robot header tags in blogger blog? क्या आप जानते है की custom robot header tag क्या है और इसे blogger blog में set क्यों करते हैं? अगर नहीं जानते हैं तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े|custom robot header tags kaise add kare

Custom robot header tags क्या है?

यह custom robot.txt के जैसा ही होता है but हम custom robot.txt में code को add करते है लेकिन यहाँ पर हमे केवल option select करना पड़ता है| यह Google और other search engines को यह बताता है की कौन से पेज को index करना है और कौन से पेज को नहीं|

जब Google आपके webpage को crawl करता है तब सबसे पहले custom robot header tag और custom robot.txt को चेक करता है उसके बाद आपके ब्लॉग पेज को index करता है|

हम दुसरे या आसान शब्दों में कह सकते हैं की custom robot header tag एक robot के जैसा होता है जो की हमारे ब्लॉग की कुछ pages को Google में index होने से रोकता है|

Blogger में custom robot header tag कैसे add करे?

Blogspot ब्लॉग में custom robot header tag की setting करने से पहले उसके सभी element that means option के बारे में जानेंगे उसके बाद हम सीखेंगे की blogger में custom robot header tags की setting कैसे करना है?

1. all: यदि हम all option को select करते हैं तो हमारे ब्लॉग के सभी pages search engine में index हो जाते है that means crawler कोई प्रतिबंधित नहीं होता है यह आपके सभी posts और pages को search engine में index करता है|

2. noindex: जब हम noindex option को select करते हैं तब search engine हमारे किसी भी blog posts और pages को index नहीं करता है|

3. nofollow: nofollow और dofollow दोनों outbounds लिंक होते है जो की हमारे blog को search engine में rank करने में मदद करते है| जब हम अपने ब्लॉग पोस्ट पर कोई भी लिंक add करते है और हम चाहते है की हमारे blog पोस्ट के लिंक nofollow रहे तो हम nofollow option को select करते है| क्योकि ज्यादा dofollow लिंक भी blog के लिए अच्छा नहीं होता है|

4. none: यह nofollow और noindex का combination होता है जिससे की न तो आपका ब्लॉग पोस्ट index होगा और न ही उसके लिंक index होंगे|

5. noarchieve: search engine सभी blog और website का एक कॉपी अपने पास रखता है ताकि जब आपका server down हो जाये तो वो यूजर को आपके ब्लॉग post display करे जिसे catched label कहा जाता है| यह option search engine को catched label को store करने से रोकता है|

6. nosnippet: search engine में that means गूगल search पेज पर जो description show होता है use snippet भी कहा जाता है यह लोगो को आपके post के बारे में जानने में मदद करता है| इसे ऐसे हो छोड़ दें that means इसको tick ना करें|

7. noodp

8. notranslate: जब आप हिंदी blog open करते होंगे तो आप एक ट्रांसलेट का option देखते होंगे| Translate option user के language के हिसाब से आपके content को ट्रांसलेट करता है| अगर आप notranslate select कर देते हैं तो आपका ब्लॉग पोस्ट फिर translate नहीं हो पायेगा इसलिए इसे select न करे|

9. noimageindex: यह option आपके image को search engine में index होने से रोकता है आपको यह option जरुर select कर लेना चाहिए क्योकि अगर आपका blog का image search engine में index हो जाता है तब दुसरे ब्लॉगर भी आपके image को use करने लगेंगे|

10. unavailable_after: यह option सबसे last option होता है यह option तब use किया जाता है जब हमे किसी भी webpage को कुछ समय के लिए index करना हो| इसका सबसे ज्यादा use न्यूज़ blog या फिर job पोर्टल पर होता है| इसमें आपको एक date set करना पड़ता है जिसके बाद आपका ब्लॉग post search engine से deindex हो जायेगा|

How to set custom robot header tags in blogger:

इसे बहुत ध्यान से set करना पड़ता है क्योकि अगर आपने एक भी गलती भी इसे set करने में तो आपका ब्लॉग search engine से deindex कर दिया जाता है| क्योकि blogger पहले से ही warning देता है की इसे ध्यान से set करे अन्यथा आपका ब्लॉग पर इसका बुरा असर पड़ेगा|

Step 1: सबसे पहले blogger.com पर जाकर के अपना blogger डैशबोर्ड open करें और उसके बाद अपने ब्लॉग लिस्ट से उस ब्लॉग को choose करें जिसमे आपको custom robot header tag set करना है|

Step 2: अब blogger डैशबोर्ड के बगल में Setting option पर क्लिक करें और उसके बाद Search Preferences option पर क्लिक करें|

Step 3: अब blogger डैशबोर्ड में Crawler and indexing area के अन्दर एक option होगा जिसका नाम है custom robot header tags. इसके सामने Edit पर click करें|custom robot header tags setting

Step 4: अब आप देख बहुत सारा option देख रहें होंगे जिसे देखकर घबराने की कोई जरुरत नहीं है मैं जैसे जैसे बता रहा हूँ वैसे setting करें|

Step 5: सबसे पहले homepage वाले option में all और noodp select करें जिससे की आपके homepage index होंगे|

Step 6: अब Archive and search pages में noindex और noodp select करें जिससे की आपका search pages index नहीं होगा|

Step 7: उसके बाद Posts and pages में all और noodp select करें जिससे की आपके सभी post search engine में index हो| आप निचे दिए गये image में भी देख कर setting कर सकते हैं|option selecting

Step 8: अब सभी setting करने के बाद Save changes option पर click करें|

Congratulations! आपने अपने ब्लॉग में custom robot header tags add कर चुके है|

Read Also : blogger में search description कैसे enable करें?

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की कैसे blogger में custom robot header tags add करते हैं मुझे उम्मीद है की आपने अपने ब्लॉग में custom robot header tag add कर लिया होगा| अगर इससे related कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment बॉक्स के through पूछ सकते हैं|

यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी post publish करवाना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते है या आप अपना पोस्ट हमे mail कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

4 Comments