Search description enable कैसे करें? Blogger की सभी पोस्ट में search description enable कैसे करें? क्या आप जानते है की search description क्या होता है इसके क्या फायदे होते है और इसे enable कैसे करते है? यदि नहीं तो हम इस पोस्ट में आपको इन सब के बारे में बताएँगे|
Blogger की सभी पोस्ट में search description enable कैसे करें?
यदि आप एक blogger है और आप चाहते है की हमारे ब्लॉग पर लोग visit करें that means ज्यादा से ज्यादा रीडर हमारे blog पर आये तो आपको इसके लिए अच्छा पोस्ट लिखना पड़ेगा| जैसा की आप सभी जानते होंगे की blogging field में success होने के लिए search engine से visitors आने कितने जरुरी है|
बहुत से नए blogger अपने ब्लॉग पोस्ट को SERP (search engine result page) that means search engine के first पेज पर अपने blog पोस्ट को ला लेते है but उनकी समस्या यह रहती है की लोग उनके blog को नहीं पढ़ते है क्या इसके बारे में आपने कभी सोचा है की क्यों हमारे blog को लोग पढना पसंद नहीं करते हैं?
यह इसलिए क्योकि आपने blog पोस्ट के search description को अपने पोस्ट के हिसाब से edit नहीं किया है| इसे पोस्ट के हिसाब से edit करना बहुत ही जरुरी होता है|
Search Description क्या है और यह क्यों जरुरी है?
यह ब्लॉग पोस्ट के बारे में short definition होता है जो की Search engine page पर title के निचे show होता है| इसमें हम अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में short में definition लिखते हैं ताकि visitors आसानी से हमारे पोस्ट को समझ सकें|
जब भी आप search engine में कुछ search करते हैं तो search engine तीन चीज show करता है| Post title, post link, and post description जिसे search description भी कहा जाता है|
जब भी कोई reader Google or other search engines में कोई भी topic search करता है तब सबसे पहले वह search description को पढता है जिससे वह आसानी से समझ जाता है की जो हम खोज रहे हैं वह इस पोस्ट में available है|
1. Free Blog कैसे बनाये? वेबसाइट कैसे बनाये?
2. Blogger template का backup कैसे बनाये?
3. Blogger में comment policy कैसे add करें?
Post Description या search description कैसे लिखें?
बहुत से नए blogger यह समझ नहीं पाते हैं की search desciption लिखे कैसे that means search description में क्या लिखा जाय अगर आप भी search description को लेकर Confuse हैं तो मैं आपको बताऊंगा की search डिस्क्रिप्शन में क्या लिखे?
Description में आपको अपने blog post के बारे में short में लिखना होता है जिससे की reader आसानी से समझ सकें की आपके ब्लॉग पोस्ट में क्या लिखा गया है| Search description में focus keyword that means keyword को जरुर लिखें|
यदि आप अपने ब्लॉग के सभी पोस्ट में search description add नहीं करते है तो Google आपके पोस्ट के first line को show करता है| लेकिन हम आपको यही suggestion देंगे की आप अपने सभी post में search description अपने अनुसार लिखे ताकि readers आपके पोस्ट के search description पढने के बाद आपके पोस्ट को भी पढ़े|
चलिए अब देखते हैं की कैसे blogger की सभी पोस्ट में search description कैसे enable करें?
Blogger की सभी पोस्ट में Search Description enable कैसे करें?
अगर आप नया ब्लॉग बनाये है तो आपको पोस्ट लिखते समय Search description का option show नहीं होता होगा क्योकि इसके लिए सबसे पहले आपको setting से search description enable करना पड़ता है| चलिए सबसे पहले हम setting से search description enable करेंगे|
1. सबसे पहले अपने blogger डैशबोर्ड open कीजिये|
2. उसके बाद blogger dashboard के बगल में Setting पर click करें और उसके बाद blogger dashboard में Description के सामने Edit पर click करें और फिर Yes option को select करें|
3. अब एक text box open होगा जिसमे अपने ब्लॉग के बारे में 150 शब्दों में लिखन है की आपके ब्लॉग किस topic पर है|
4. उसके बाद Save changes option पर click करें|
अब आपका search description enable चूका है| अब आप ये सोच रहे होंगे की कैसे पता चलेगा की search description enable हुआ है या नहीं|
1. Blogger डैशबोर्ड के बगल में Posts option पर click करें और उसके बाद New post पर क्लिक करें|
2. अब Post editor के right side में आप देख सकते हैं की एक नया option add हो चूका होगा जो की search description है| पोस्ट लिखते समय आप अपने ब्लॉग पोस्ट के बारे में search description के बारे में लिख सकते है|
Final word
I hope की आपको यह पोस्ट समझ में आ गया होगा और आप अपने ब्लॉग में search description enable कर चुके होंगे| यदि इस पोस्ट से related कोई भी सवाल आप पूछना चाहते हैं तो आप comment box के through पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी post publish करना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते है या आप अपना पोस्ट हमे email कर सकते है अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply