Facebook page kaise banaye? How to create a Facebook page? Facebook page कैसे बनायें? क्या आप जानते हैं की Facebook पेज क्या होता है इसे क्यों बनाते हैं और इसे कैसे बनाते हैं? यदि नहीं तो हम आपको बतायेंगे इन सब के बारे में:
जैसा की आप जानते ही होंगे की facebook एक popular social networking site है जो की internet के माध्यम से देश विदेश के लोगो को जोड़ने का काम करता है| यह हमे बहुत सारी facility provide करता है जैसे video upload करना, image upload करना, video calling, voice calling, chatting etc.
Facebook पर daily करोडो लोग online आते हैं और अपना समय बिताते है या यूँ कहे की Facebook पर लोग अपना अकेलापन दूर करते हैं बहुत सारे लोगो से बात करके या फिर कुछ न्यूज़ पढ़ कर के| जैसा की आप देखते होंगे की जितने भी बड़े लोग होते हैं उन सब का Facebook page, twitter होता है जिसके द्वारा उनके fans अपनी अपनी सोच शेयर करते हैं या बड़े बड़े celebrity अपने यादगार तस्वीर upload करते हैं|
Facebook page kaise banaye? Facebook पेज कैसे बनाये?
पेज बनाने से पहले हम जानेंगे की Facebook पेज क्या होता है और ये क्यों बनाया जाता है that means facebook page बनाने से क्या फायदा होता है|
Facebook page क्या होता है और इसे क्यों बनाया जाता है?
फेसबुक पेज एक facebook profile के जैसा ही होता है लेकिन उसमें Add friend के जगह invite friend होता है| Facebook profile में हम केवल 5000 friends बना सकते हैं जबकि facebook पेज में इसका कोई restriction नहीं है हम कितने भी friends को अपने पेज पर invite कर सकते हैं|
इसको हम अपने business, brand, blog के लिए बनाते हैं ताकि हम अपने business, brand या ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पंहुचा कर के अपने business को promote करें| एक प्रकार से हम कह सकते हैं की facebook page हम बनाते है अपने business को advertise करके ज्यादा से ज्यादा visitors या customer प्राप्त करने के लिए|
यदि आप एक blogger हैं तो आपको एक facebook page जरुर बनाना चाहिए क्योकि इससे हम अपने ब्लॉग पर ज्यादा visitors लाकर के अपने blog को popular बनाते हैं और साथ ही साथ यह seo (search engine optimization) के लिए बेहतर होता है|
फेसबुक पेज बनाने के लिए आपके पास एक facebook अकाउंट होना जरुरी है अगर आपके पास facebook अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले आपको एक facebook अकाउंट बनाना पड़ेगा|
Read also: Facebook account कैसे delete करें?
Steps to create a Facebook page:
Step 1: सबसे पहले आप अपने web browser में Facebook अकाउंट login करें इसके लिए आपको Facebook username और Facebook password की आवश्यकता होगी
Step 2: अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं तो right side top corner पर three line symbol पर क्लिक करे और उसके बाद scroll करे और Create page option पर क्लिक करें और अगर आप एक डेस्कटॉप यूजर हैं तो facebook डैशबोर्ड के सबसे ऊपर में Arrow के symbol पर क्लिक करें जो की notification icon के बगल में रहता है और उसके बाद Create page पर क्लिक करें|
Step 3: अब आपके सामने 6 टाइप के page category open होगा जिसमे आपको अपने पेज के हिसाब से choose करना है अगर आप मोबाइल यूजर हैं तो आपके सामने पेज category open नही होगा उसमे डायरेक्टली आपको पेज name enter करके पेज category select करना होता है| चलिए हम एक एक करके सभी page categories के बारे में जान लेते हैं|
Page categories list:
1. Local business or place: इस category में हम local business या local place के लिए page create करते हैं| मान लेते हैं की अगर आपका business छोटा सा है या किसी छोटे शहर के लिए Facebook पेज बनाना चाहते हैं तो आप इस category को चुन सकते हैं|
2. Comapny, Organization or Institution: जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह company, organization या institution के लिए select किया जाता है that means इस category के अन्दर आपको company, organization और institution के option मिलेंगे| इसमें सारे प्रकार के company के लिस्ट available हैं|
3. Brand or product: अगर आप कोई भी चीज का निर्माण करते हैं जैसे book, pen, toys etc. अगर आप किसी भी चीज का निर्माण कर रहे हैं और वह एक अच्छा product है तो आप इस category को select कर सकते हैं और अपने category को देश विदेश तक प्रचलित कर सकते हैं|
4. Artist, Band or public figure: इस category के अन्दर artist, band और public figure से related categories available रहते हैं| अगर आप कोई author, blogger, actor, comedian हैं तो आप इस category को select करके अपना facebook पेज create कर सकते हैं|
5. Entertainment: इसमें entertainment से related category available रहता है जैसे की सिनेमा, book, movie, song etc. that means इस category के अन्दर वैसे option available रहते हैं जिससे हम entertain होते हैं that means हम जिससे अपना मन बहलाते हैं या time pass करते हैं|
6. Cause or community: इस category के अन्दर community के बारे में पेज बना सकते हैं यानि की समुदाय के बारे में पेज create कर सकते हैं|
Step 4: अब किसी भी एक category को select कीजिये और उसके बाद अगर उस category के अन्दर select करने का option available है तो आप अपने हिसाब से category select कीजिये और फिर अपने पेज का नाम लिखिए|
Step 5: उसके बाद Get started पर click कीजिये| अब आपको अपने Facebook पेज के लिए profile पिक्चर add करना होगा और उसके बाद cover photo add करना होगा| cover photo एक बड़ा photo होता है इसे हमे बैनर कह सकते हैं|
Congratulations! आपने अपने business, brand या ब्लॉग के लिए facebook पेज बना चुके हैं| अब आप अपने Facebook पेज पर like पाने के लिए आप अपने दोस्तों को invite कर सकते हैं| आपके Facebook पेज पर जितने ही like बढ़ते जायेंगे उतना ही आपका facebook पेज popular होता जायेगा|
Final Words
इस पोस्ट में मैंने बताया की facebook page कैसे बनाते हैं How to create a Facebook page? अगर इससे related कोई भी सवाल हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब बहुत जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी post लिखना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या तो आप अपने पोस्ट को हमे mail कर सकते हैं| अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Naman gour says
How do change name Facebook
SUMIT KUMAR GUPTA says
Most of the Facebook rule is changed and its design also changed. Read a new Facebook help documentation to change name of your page on Facebook.
Gotam lodha says
Maharajkheda