Facebook account permanently kaise delete kare? Facebook account permanently कैसे delete करें? How to delete Facebook account permanently in Hindi? क्या आप जानना चाहते हैं की Facebook account को permanently कैसे delete किया जाता है? यदि हाँ तो इस पोस्ट को जरुर पढ़े|
Facebook account permanently कैसे delete करें?
जैसा की हम सभी जानते हैं की फेसबुक एक popular social media है जो की registered user को photo, audio और video upload करने की facility provide करती है| आजकल करोड़ो लोग facebook use करते है और अपनी बातो को शेयर करते है और साथ ही साथ नए नए friend बनाते हैं|
यह बहुत ही अच्छा source बन गया है timepass करने का| जब भी लोग free होते हैं तो Facebook open कर लेते है ताकि timepass हो जाये|
आजकल Facebook के द्वारा हमे दुनिया भर की न्यूज़ मिलने लगी है या यूँ कहें की फेसबुक पर हमे ताजा खबरे पढने को मिल जाती है that means हमे news वेबसाइट को visit नहीं करना पड़ता है| साथ ही साथ यहाँ पर हम अपने नए friend बना सकते हैं|
आज के युग में internet लगभग सभी जगह पर उपलब्ध हो चुकी है जिससे की लोग दुनिया भर की खबरे घर बैठे जान लेते है| आज के युग में ऐसा बहुत कम ही लोग होते है जिनके पास facebook अकाउंट नहीं होता है| अगर आप भी Facebook account बनाये हैं और अपने facebook अकाउंट को delete करना चाहते है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें|
Facebook account deactivate कैसे करें?
Deactivate का मतलब ही होता है activate अकाउंट को बंद करना| पर अगर आप अपने Facebook अकाउंट को deactivate करते हैं तो आपका facebook अकाउंट हमेशा के लिए बंद नही होता है| इससे आपका Facebook account केवल hide हो जाता है that means छिप जाता है यानि की आपके friend या फिर कोई भी new person आपके facebook account को नहीं देख सकता है|
यह option उन लोगो के लिए दिया गया है जो फ़िलहाल Facebook से परेशान हो गये है और कुछ दिन के लिए facebook account बंद करना चाहते हैं| इसे आप दोबारा open कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना username और password की जरुरत पड़ेगीं|
Steps to deactivate Facebook account:
Step 1: सबसे पहले अपने facebook account open करें| इसके लिए आपको अपने Facebook username और password की जरुरत पड़ेगी|
Step 2: अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं तो सबसे ऊपर में right side में three line icon पर क्लिक करें और उसके बाद Setting पर क्लिक करें| और यदि आप एक computer यूजर है तो facebook के सबसे ऊपरी भाग में Arrow icon पर क्लिक करें जो की Notification icon के बगल में that means right side में रहता है|
Step 3: अब एक drop-down लिस्ट open होगा जिसमे आपको Setting पर क्लिक करना है जो की सबसे निचे से दूसरा option रहता है|
Step 4: उसके बाद Facebook dashboard में Manage account option के सामने Edit पर click करें और उसके बाद Deactivate account पर click करें|
Step 5: अब एक नया पेज open होगा जिसमे आपको अपना password enter करना है| Password enter करने के बाद Continue option पर click करें|
Step 6: अब आपको सामने कुछ option show होंगे जिसमे आपको select करना है की आप Facebook अकाउंट क्यों deactivate करना चाहते हैं| कोई एक reason select करें आप जैसे ही कोई भी reason select करेंगे एक pop-up बॉक्स खुलेगा जिसमे आपको कुछ notification दिए जायेंगे| सभी option में different notification रहता है केवल “I have another Facebook Account” option को छोड़कर|
Step 7: अगर आप other option select करते हैं तो आपको निचे वाले बॉक्स में explain करना होगा की आप क्यों facebook अकाउंट बंद करना चाहते हैं|
Step 8: अब यदि आप चाहते हैं की आपको facebook की तरफ से कोई email ना आये तो आपको “Opt out of receiving future emails from Facebook” इस option को tick करना होगा|
Step 9: सबसे अंतिम में Deactivate पर click करें| आप जैसे ही इस option पर click करेंगे तो एक pop-up बॉक्स open होगा जिसमे आपको Deactivate Now पर click करना है|
अब आपका Facebook account logout हो जायेगा और एक message show करेगा की आपका Facebook account deactivate हो चूका है मुझे उम्मीद है की आप जल्द ही फिर से Facebook account open कीजियेगा|
Read Also: Blogger में search description enable कैसे करें?
Facebook account को permanently कैसे delete करें?
जैसा की आपने ऊपर में पढ़ा की अगर आप Facebook अकाउंट को deactivate कर देते हैं तो यह आपके दोस्तों के पास hide हो जाता है लेकिन यह permanently delete नहीं होता है that means आप बाद में use open कर सकते हैं| लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की हमेशा के लिए delete करना हो तो क्या करेंगे|
कोई बात नहीं जैसा की दुनिया में लोग आते हैं तो फिर उनकी मौत निश्चित होती है ठीक उसी प्रकार अगर आप कही भी account बना रहे हैं तो उसको बंद भी करा सकते हैं| यदि आप अपने Facebook अकाउंट को हमेशा के लिए delete करना चाहते है तो निचे के दिए गये steps को follow करें|
Step 1: सबसे पहले अपने facebook account open करें| इसके लिए आपको अपने Facebook username और password की जरुरत पड़ेगी|
Step 2: अब उसके बाद इस लिंक पर click करें (click here for delete Facebook account)
Step 3: अब Delete Account पर click करें|
Step 4: जैसे ही Delete account पर click करेंगे तो एक pop-up बॉक्स open होगा जिसमे आपको अपना facebook का password enter करना है और दुसरे बॉक्स में captcha कोड भरना है|
Step 5: अब उसके बाद Ok पर click करें| आप जैस ही ok पर click कीजियेगा तो आपके सामने एक pop-up notification box open होगा जिसमे यह शो करेगा की आप अपने account को 14 दिनों के अन्दर फिर से एक्टिव कर सकते हैं otherwise आपका Facebook account बंद हो जायेगा|
Congratulations! आपने अपने Facebook account हमेशा के लिए delete करने की प्रक्रिया को पूरा कर चुके हैं अब आपके पास 14 दिन समय है अगर आप अपने Facebook अकाउंट को delete नहीं करना चाहते है तो आप फिर से login करके deletion को remove कर सकते हैं जिससे की आपका facebook अकाउंट बंद होने से बच जायेगा|
Final Word
अगर आप अपने Facebook अकाउंट से थक गये है या आपके साथ कोई परेशानी हो चुकी है तो आप अपने Facebook account को हमेशा के लिए या कुछ समय के लिए बंद कर सकते है| मैंने इस पोस्ट में बताया की अपने Facebook account ko deactivate कैसे करें और Facebook account ko permanently band कैसे करें|
अगर आपको अपनी Facebook account delete करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमे Comment बॉक्स के द्वारा अपनी परेशानी बता सकते हैं हम आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर technology या motivational story पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते है या आप अपने पोस्ट को हमे mail कर सकते हीन यदि आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] com.
Leave a Reply