Hello Friends! C Programming tutorial के इस series में आज मैं आपको बताऊंगा की code block में C program कैसे लिखते हैं और उस प्रोग्राम को कैसे compile कराते हैं| मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की Code block कैसे install करते हैं?
जब भी हम किसी भी चीज के बारे में सीखना start करते हैं तो सबसे पहले हम उसके basic के बारे में जानते हैं ताकि आगे का पूरा process आसानी से हम समझ सकें| हम इस tutorial में C program को compile करने के लिए code block का इस्तेमाल कर रहे हैं और यह program Windows operating system में लिखा गया है|
Code block में program कैसे लिखें?
अगर आप पहली बार code block का इस्तेमाल कर रहे हैं तो शायद आपको code block को इस्तेमाल करने में थोड़ी समस्या हो सकती है लेकिन जब आप इसके पूरे process के बारे में जान लेंगे तो यह आपको बहुत ही आसान लगने लगेगी|
Code block में C program लिखने के लिए सबसे पहले आपको Code block start करना होगा उसके बाद File menu पर click करना होगा और उसके बाद New select करके Empty file पर click करना होगा|
अब आपके सामने एक text editor panel open होगा जिसमें आप अपना C program को लिख सकते हैं| चलिए step by step हम बतायेंगे की program को कैसे compile करना है, उससे पहले हम program देख लेते हैं|
C program basic components
जब भी कोई बड़ा चीज बनाया जाता है तो उसमें ढेर सारे छोटे छोटे parts (components) लगे हुए होते हैं| ठीक उसी प्रकार जब हम C program बनाते हैं तो उसमें ढेर सारे छोटे छोटे parts मिलकर एक complete program बनते हैं जो की compiler के द्वारा compile होकर के user को program के अनुसार output मिलते हैं| चलिए हम देखते हैं की कौन कौन से basic component C program में मौजूद होते हैं:
- Preprocessor Commands
- Functions
- Variables
- Statements & Expressions
- Comments
इन सभी topics को समझने के लिए हमें सबसे पहले एक program को देखना होगा जिससे हमें बहुत ही आसानी से इन सभी topics के बारे में समझ आएगी|
#include <stdio.h>
int main()
{
/* First C program */
printf("Hello, This is First C Program ! \n");
return 0;
}
चलिए अब हम इस program को step by step समझते हैं:
- सबसे पहला लाइन में #include <stdio.h> लिखा हुआ है यह एक preprocessor command है जो की compiler को बताता है की actual compilation से पहले stdio.h नाम के header files को program में include करना है| Preprocessor का मतलब होता है सबसे पहले process होना| कोई भी C program compile होने से पहले वह पहले से define किये गए program के द्वारा compile होता है उसे preprocessor कहा जाता है| Preprocessor command hash (#) symbol से start होता है| stdio का full form “Standard Input Output” होता है जिसके अन्दर input और output से related सारे function को definition को define किया गया है|
- दूसरी लाइन में int main( ) लिखा हुआ है| यहाँ पर int return type है जो यह बताता है की कैसा value return होगा| जबकि main( ) एक function है जहाँ से program का execution start होता है|
- तीसरी लाइन में /* ……… */ के अन्दर कुछ statement लिखे हुए हैं जिसे comments कहा जाता है| जब भी कोई program compile और execute होता है तो वह comments को ignore कर देता है यानि की comments को compile नहीं करता है| User अपने सुविधा के लिए यानि की किसी भी function को, variable को समझने के लिए comments लिखता है|
- Next line में printf( ) function है जिसके अन्दर कुछ message लिखे गए हैं| printf( ) function का इस्तेमाल screen पर output print करने के लिए होता है| इस function का definition stdio.h header files के अन्दर मौजूद होता है|
- उसके बाद return 0; लिखा गया है जो की main( ) function को 0 value return करता है और program के execution को terminate कर देता है|
Compile and execute C program in Code Block
अब हम सीखेंगे की Code block में लिखे गए C program को कैसे compile और execute कराते हैं|
- सबसे पहले ऊपर बताये गए steps के द्वारा code block में program लिखे|
- उसके बाद Ctrl + S press करके या फिर File menu के द्वारा उस program के file को अपने computer में किसी भी location पर save करें| Save करने के लिए file name के साथ .c extension add करें| जैसे अगर आप अपने program को first नाम से save करना चाहते हैं तो आपको इस प्रकार फाइल का नाम देना होगा “first.c”
- Program को save करने के बाद F9 press करें| F9 के द्वारा Build और run होता है| आप इस option को Build menu में भी देख सकते हैं|
- अब एक command prompt open होगा जिसमें आपके program के output show होंगे|
Conclusion and Final Words
अगर आप programming के field में अपना carrier बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले programming के basics को सीखना होगा उसके बाद ही आपको बड़े बड़े program समझ आयेंगे|
C programming के इस tutorial series में मैंने program लिखने और compile करने के steps बताएं हैं| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
Leave a Reply