How to install C Compiler - Code block for compile C Program in Hindi
C

How to install C – C कैसे install करें?

Guptatreepoint blog पर आपका स्वागत है| हमने पिछले पोस्ट में बताया था की C Programming language क्या होता है? लेकिन अब अगर आप C programming सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपने computer में या mobile में C के compilers को install करना होगा जो की C program को compile और execute करने में मदद करते हैं|

जो लोग computer programming के field में नए होते हैं उन्हें ये नहीं पता होता है की C program को कहाँ पर लिखा जाये और इसके output को कहाँ पर देखें? इस पोस्ट में हम आपको compilers के नाम बतायेंगे जिसे आप अपने computer में install करके C प्रोग्राम को compile कर सकते हैं|

कुछ लोगो का यह भी सवाल रहता है की क्या हम mobile में भी C program को लिख सकते हैं? हाँ, आप अपने मोबाइल में भी C program को लिख सकते हैं इसके लिए आपको C Compilers apps जैसे की C4droid को अपने मोबाइल इनस्टॉल करना होगा| यह tutorial Windows operating system के base पर लिखा गया है मतलब की इस tutorial में जितने भी program लिखे गए हैं वो Windows operating system में compile कराये गए हैं|

C Compiler Name:

C program को compile करने के लिए बहुत सारे compilers available हैं जैसे की Turbo C++, Turbo C2, GCC Compiler. लेकिन सबसे ज्यादा Code block IDE का उपयोग किया जाता है| आपको सभी college में या अधिकांश institute में code block IDE मिलेगा क्योंकि इसमें program लिखना बहुत ही आसान होता है और इसमें C और C++ दोनों के ही program को execute करा सकते हैं|

Code block कैसे download और Install करें?

अगर आपके पास Code block का software available नहीं है तो आप इसे download कर सकते हैं| Download और Install करने के लिए steps को follow करें|

Step 1: सबसे पहले दिए गए इस link पर click करके Code block IDE को download कर लें| यह बिल्कुल ही free है| (Click here to download)

Step 2: आपको बहुत सारे version के code block दिखेंगे जिसमें से आप latest version को download कर लें|

Step 3: Code block को डाउनलोड करने के बाद, exe file पर double click करके उसको install करें|

Installation Step:

Step 1: सबसे पहले Code block के .exe file पर double click करके उसको install करें| Next >> I Agree

Step 2 : अब आपके सामने Choose components का box open होगा जिसमें आपको components choose करने होंगे| अगर पहले से सारे components selected हैं तो Next पर click करें और अगर सभी components select नहीं हैं तो सबसे पहले सभी component को select करें और उसके बाद Next पर click करें|

All option selected
All option selected

Step 3: अब आपको destination folder select करने के लिए कहा जायेगा मतलब की आप कौन से drive में इसको install करना चाहते हैं उसे select करें| यह Bydefault C drive के Program Files में install होता है|

Select Destination
Select Destination

Step 4: अब installation process start हो जायेगा| जब installation complete जायेगा तो Next उसके बाद Finish पर click करें|

Installing Start
Installing Start

अब code block start जो जायेगा जिसमें आप अपने program को लिख करके compile करा सकते हैं|

Environment Error in Code block

कभी कभी आपको एक message show होगा जिसमें आपको ये कहा जायेगा की आपके system में Environment error है यानि की GCC Compiler नहीं है तो उसके लिए आपको कुछ setting करने पड़ेंगे| चलिए setting देखते हैं|

Step 1: सबसे पहले Code block को open कर लें| उसके बाद menu में से Setting menu पर click करें|

Step 2: अब उसके बाद Compiler option को select करें|

Step 3: अब एक pop up box open होगा जिसमें सबसे पहले GNU GCC COMPILER select करें| उसके बाद Toolchain executables tab में click करें और फिर compiler installation directory को select करें और फिर सबसे अंत में Ok पर click करें|

GNU GCC Compiler Environment error

GNU GCC Compiler Environment error

Compiler installation directory : (C:\Program Files (x86)\CodeBlocks\MinGW\bin)

आप इसके लिए निचे दिए गए video tutorial भी देख सकते हैं लेकिन इस video में bin folder को select नहीं किया गया है अगर आप MinGW तक ही select करते हैं और फिर भी काम नहीं करता है तो bin folder तक path select करें|

Conclusion and Final Words

Code block एक best IDE है| IDE का full form “Integrated Development Environment” होता है| IDE एक software होता है जो की किसी भी program या software को बनाने या test करने के सारे tools को रखता है| किसी भी IDE का इस्तेमाल करके आप अपने computer program को आसानी से compile और execute करा सकते हैं और साथ में ये भी error देख सकते हैं की किस line में क्या error आ रही है|

C program को compile करने के लिए ढेर सारे compilers मौजूद हैं लेकिन अधिकांश जगह जैसे की college, institute में code block का ही इस्तेमाल किया जाता है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करने और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने उपयोग के अनुसार rating जरुर दें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद| अगले tutorials में हम बतायेंगे की C program को कैसे लिखे और उसके structure के बारे में बतायेंगे|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.