WordPress में Comment Box के निचे से Follow का option कैसे remove करें – How to remove Follow option below the comment box in WordPress? Hello Friends! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की WordPress ब्लॉग में Comment box के निचे से Follow का option कैसे हटायें और यदि पहले से हटा हुआ है तो फिर इसे कैसे show कराये|
दोस्तों Follow का option हटाना और show कराना दोनों एक ही method से होता है जब आप उस option को WordPress admin area में untick कर देते हैं तो Follow का option remove हो जाता है और जब उस option को आप tick कर देते हैं तो Follow का option आ जाता है|
मैं इसमें remove करने का process बता रहा हूँ यदि आपको show करना है तो आप same step को follow करके untick को tick करें|
Comment box के निचे Follow का option तभी show होता है जब आपके ब्लॉग में Jetpack plugin install होगा|
Follow का option रखने से क्या फायदा है?
क्या आप जानते हैं की Follow का option क्यों use होता है मतलब की इससे क्या फायदा है? दोस्तों जैसा की मैं बता दूँ की Follow का option हम अपने ब्लॉग में इसलिए add करते हैं ताकि कोई भी आदमी अपने email के द्वारा हमारे ब्लॉग को subscribe कर सके| इससे यह होता है की जो भी आदमी अपने email के द्वारा हमारे ब्लॉग को subscribe करेगा उसको हमारे सभी पोस्ट के information उसके email पर जाती रहेगी|
इससे यह फायदा होता है की हमारे ब्लॉग का page views बढेगा और यदि आप comment box के निचे Follow का option show कराते हैं तो इससे डायरेक्टली comment करते समय कोई भी person आपके ब्लॉग को subscribe कर सकता है| मतलब की आपको अलग से subscribe का box लगाने की जरुरत नहीं पड़ेगी|
जब आप WordPress पर नए ब्लॉग बनाते हैं तो आपको comment box के निचे दो Follow का option show होता होगा पहला होता है की Notify me of follow-up comments by email और दूसरा होता है Notify me of new posts by email. जब भी कोई आदमी comment करते वक़्त दोनों option को select करता है तो पहला option के द्वारा उसको सभी comment के बारे में जानकारी मिलती रहती है और दूसरा option के द्वारा उसको सभी नए पोस्ट के बारे में जानकारी मिलती रहती है|
मैं तो आपको यही suggest करूँगा की आप इस option को remove न करें क्योंकि इस option के द्वारा कोई भी अपने comment के बारे में जानकारी अपने email पर ले सकता है|
WordPress में comment box के निचे से Follow का option कैसे remove करें?
अगर आप अपने WordPress ब्लॉग से comment box के निचे से Follow का option को remove करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निचे दिए गए steps को follow करें|
First step: सबसे पहले आप अपने WordPress admin area में अपने username और password के द्वारा लॉग इन करें|
Second step: अब उसके बाद WordPress dashboard के बगल में Setting option पर click करें और फिर Discussion पर click करें|
Third step: अब उसके बाद WordPress dashboard में Jetpack Subscriptions Setting area के अन्दर Follow blog और Follow comments के सामने वाले option को untick करें|
Fourth step: अब उसके बाद Save Changes पर click करें|
Congratulations! अब आप follow का option अपने WordPress ब्लॉग से remove कर चुके हैं| यदि आप इसे फिर से show कराना चाहते हैं तो फिर से ऊपर दिए गए steps को follow करें और उसके बाद untick किया हुआ option को tick करें|
Read Also: WordPress और blogger blog से subscriber email को कैसे remove करें?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Follow का option का फायदा क्या है और WordPress blog में comment box के निचे से Follow का option कैसे remove करें| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply