Jio WiFi का password कैसे change करें - JioFi का password कैसे change करें
jio

Jio WiFi का password कैसे change करें – JioFi का password कैसे change करें

Jio WiFi का password कैसे change करें – JioFi का password कैसे change करे? Hello friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम सिखने वाले हैं की JIOFI या JIOWIFI का password कैसे change करें? बहुत सारे लोग इसे JIO Router के नाम से भी जानते हैं इसलिए हम यह भी कह सकते हैं की JIO router का password कैसे change करें?

अगर आप एक Indian हो तो आपको तो पता ही होगा की आज के दिन में JIO company का सिम लगभग सभी कोई उपयोग कर रहे हैं इसका मुख्य वजह यह है की JIO अपने user को बहुत की कम rate में ज्यादा data दे रहा है और साथ ही साथ unlimited free कालिंग है| इसे उपयोग करने के पीछे सबसे बड़ा कारण यह है की जब हमारा data pack खत्म हो जाता है फिर भी JIO हमें slow speed data provide करता है|

जैसा की आप सभी जानते होंगे की JIO केवल 4G mobile में ही support करता है और ऐसे में जिनके पास 4G mobile नहीं है वो JIOFI इस्तेमाल करते हैं| अगर आप JIOFI के बारे में नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूँ की JIOFI क्या है?

JIOFI क्या है और इसका क्या उपयोग है?

LYF-powered JIOFI एक broadband device है जो की Reliance Digital के द्वारा बनाया गया है| इसका उपयोग एक साथ multiple user को internet provide करने में मदद करता है| अगर हम दुसरे और आसान शब्दों में कहें तो JIOFI एक modem के जैसा है जिसका काम 4G speed internet कनेक्शन provide करने में help करता है|

इसके उपयोग से हम किसी भी mobile के द्वारा पुरे भारत में कहीं भी free कालिंग कर सकते हैं उसके लिए हमें एक 3G या 2G mobile चाहिए होता है जिस्मने की JIO 4G voice apps support करता हो|

JIOFI का password कैसे change करें?

बहुत सारे लोग यह कहते हैं की JIOFI का password change करने के लिए आपके पास mobile होना जरुरी है ऐसा कुछ नहीं है दोस्तों अगर आपके पास laptop या computer है तो भी आप इसका password change कर सकते हैं क्योकि JIOFI का password web browser के द्वारा change है|

First step: JIOFI का password change करने के लिए सबसे पहले आपको उस device को JIOFI के internet connection से connect करना होगा| जब आप शुरू शुरू JIOFI खरीदते हैं तो JIOFI का password बहुत ही बड़ा होता है जो की JIOFI के box पर दिया हुआ होता है| उस password के द्वारा अपने computer, laptop, या mobile device को JIOFI से connect करें|

Second step: अब उसके बाद अपने computer या mobile में किसी भी web browser को open करें उसके बाद web browser में http://jiofi.local.html/ या http://192.168.225.1/ type करें उसके बाद enter करें

JIOFi admin area link

JIOFi admin area link

Third step: अब उसके बाद सबसे ऊपर right side में Login के option पर click करें| आप जैसे ही Login पर click करेंगे तो एक popup box open होगा जिसमें आपसे username और password माँगा जायेगा| इसका username और password शुरू बार administrator होता है| बाद में इसे आप change कर सकते हैं|

Login to JioFi

Login to JioFi

Fourth step: अब उसके बाद Setting tab पर click करें और फिर sidebar में WiFi पर click करें| अब उसके बाद WiFi setting area में security key के सामने अपना नया password enter करें| और फिर Apply पर click करें|

Change JIO WiFi Password

Change JIO WiFi Password

Congratulation! आपने अपना JIOFI का password change कर लिया है|

JIO WiFi का login password कैसे change करें?

जैसा की मैंने बताया की JIOFI का login username और password शुरू शुरू में administrator होता है और बाद में आप इसे change कर सकते हैं|

First step: JIOFI का password change करने के लिए सबसे पहले आपको उस device को JIOFI के internet connection से connect करना होगा| जब आप शुरू शुरू JIOFI खरीदते हैं तो JIOFI का password बहुत ही बड़ा होता है जो की JIOFI के box पर दिया हुआ होता है| उस password के द्वारा अपने computer, laptop, या mobile device को JIOFI से connect करें|

Second step: अब उसके बाद अपने computer या mobile में किसी भी web browser को open करें उसके बाद web browser में http://jiofi.local.html/ या http://192.168.225.1/ type करें उसके बाद enter करें

Third step: अब उसके बाद सबसे ऊपर right side में Login के option पर click करें| आप जैसे ही Login पर click करेंगे तो एक popup box open होगा जिसमें आपसे username और password माँगा जायेगा| इसका username और password शुरू बार administrator होता है| username और password के द्वारा login करें|

Login to JioFi

Login to JioFi

Fourth step: अब उसके बाद Setting tab पर click करें और फिर sidebar में User Management पर click करें| अब उसके बाद dashboard में Account management area में current password, New password और confirm password enter करें और फिर उसके निचे Update के option पर click करें|

Change JIOFI Login Password

Change JIOFI Login Password

Fifth step: अब आपको एक message show होगा जिसमें लिखा हुआ होगा की आपका password change हो चूका है|

बधाई हो! आपने अपना JIOFI का login password change कर लिया है अब आपके JIOFI का login password आपके द्वारा enter किया गया password हो चूका है|

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की JIOFI device का WiFi password और login password कैसे change करें| मुझे उम्मीद है की ऊपर बताये गए steps के द्वारा आप अपने JIOFI का password change कर चुके होंगे|

मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

16 Comments