Blogger blog में comment tab enable कैसे करें? Hello friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की blogger ब्लॉग में comment tab कैसे enable करते हैं मतलब की blogger dashboard के बगल में comment का option कैसे लायें|
दोस्तों जब भी कोई नया ब्लॉग बनाता है तब उसके ब्लॉग में comment tab enable नहीं रहता है और ऐसे में वो यह check नहीं कर पाता है की मेरे ब्लॉग पर टोटल कितने comment हैं या वह comment को डिलीट नहीं कर पाता है| अगर आप भी इस प्रॉब्लम से जूझ रहें हैं तो मैं आपको इसका solution बताऊंगा| solution देखने से पहले हम ये जान लेते हैं की Comment tab का क्या फायदा है?
Blogger में Comment tab का क्या फायदा है?
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है की Comment tab comment को maintain करने के लिए होगा| comment tab blogger dashboard में enable करना बहुत ही जरुरी है इसके बहुत सारे फायदे हैं जो की इस प्रकार हैं:
- जब भी कोई आपके blog पर comment करेगा तब आप उस comment को देख सकते हैं|
- इससे spam comment आने से रोका जा सकेगा| Spam comment का मतलब वैसा comment जो की पोस्ट से related ना हो या comment में कुछ गलत वर्ड या कोई link इस्तेमाल किया गया हो| बहुत सारे लोग back link के चक्कर में comment में link add कर देते हैं जो की बहुत ही गलत है| इसे रोकने के लिए आपको comment tab enable करना बहुत ही जरुरी है|
- आप सारे comment का जवाब दे सकेंगे मेरा कहने का मतलब यह है की जब आप comment में set कर देंगे की वह admin के द्वारा approve होने के बाद ही show हो तो ऐसे में आप सभी comment को approve करते समय उसका जवाब भी दे सकेंगे|
- किसी भी comment को आप delete कर सकेंगे|
तो इसके इतने सारे फायदे हैं अगर आप comment tab enable नहीं करते हैं तो आप इन सभी फायदों से वंचित हो जायेंगे|
Blogger में Comment tab कैसे enable करें?
अब हम सीखेंगे की blogger में comment tab enable करने के लिए क्या करें? तो चलिए कुछ steps देखते हैं comment tab enable करने का:
First step: सबसे पहले आप अपने blogger dashboard में अपने Gmail के द्वारा login हो जाएँ|
Second step: अब login होने के बाद, blogger dashboard के साइडबार में Setting पर click करें उसके बाद Post, comment and sharing पर click करें|
Third step: अब उसके बाद blogger dashboard में Google+ Comments area के अन्दर Use Google+ comments on this blog के सामने No select करें और फिर सबसे ऊपर right side में Save setting पर click कर दें|
Fourth step: अब आप देख रहें होंगे की Comments वाले area में बहुत सारा option आ चूका होगा तो चलिए एक एक option के बारे में देख लेते हैं:
Comment Location: यह option comment box को add करने के लिए होता है मतलब की आप comment box को कहाँ पर रखना चाहते हैं| इसके अन्दर चार option होता है Embedded, Full page, Popup Windows, Hide. जब आप Embedded select करते हैं तो comment box post के निचे show होगा| अगर आप Full page select करते हैं तो comment box नया page में open होगा इसमें पोस्ट के निचे केवल post a comment का option show होगा और आप जैसे ही उस पर click करेंगे तो एक नया page में comment box open होगा| तीसरा option है Popup window का जिसमें आपका comment box popup window में open होगा होगा और चौथा option है hide का जिसके द्वारा comment box hide हो जायेगा|
Who can comment: इसमें आपको यह set करना होता है की आपके ब्लॉग पोस्ट पर कौन कौन comment कर सकता है| इसमें भी चार option होते हैं| Anyone, Registered user, User with Google Accounts, Only member of this blog. पहला option है Anyone का जिससे आपके blog पर कोई भी person comment कर सकता है जिसके पास कोई account भी नहीं है इससे spam comment आने के chances बढ़ जाते हैं| दूसरा option है Registered User इससे केवल वही comment कर सकता है जिसके पास कोई भी account हो जैसे की Google account, WordPress, LiveJournal, TypePad का account होना चाहिए| तीसरा option है User with Google Accounts जब यह option select रहेगा तो केवल वही person आपके ब्लॉग पर comment कर सकता है जिसके पास Gmail account होगा| और चौथा option है Only member of this blog इस option के द्वारा केवल वही person आपके पोस्ट पर comment कर सकता है जो की आपके ब्लॉग का मेम्बर है|
Comment Moderation: यह option comment को moderate करने के लिए होता है मतलब की यदि आप चाहते हैं की कोई भी person जब आपके ब्लॉग पर comment करे तो सबसे पहले उसे admin के द्वारा approve किया जाना चाहिए तो ऐसे में इसमें से आपको Always option select करना होगा|
अब आप अपने अनुसार कोई भी option select करके Save setting पर click कर दें|
Read Also: Gmail account कैसे बनायें?
Read Also: Blogger blog में Intense Debate commenting system कैसे add करें?
Final words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Blogger ब्लॉग में comment tab कैसे enable करें? मुझे उम्मीद है की अब आपके blogger डैशबोर्ड में comment tab enable हो चूका होगा|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com
Aapka ye article bahut achha hai is article ko pdhkar bahut Khushi Mila