MMID क्या है? MMID क्यों जरुरी होता है? What is MMID and why needs? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आपने यदि banking में online या मोबाइल के द्वारा पैसा transfer करने की बात सुनी होगी या पैसा transfer करके देखा होगा तो शायद आपने एक option देखा होगा जिसका नाम है MMID. क्या आप जानते हैं की MMID क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है? यदि नहीं तो इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की MMID क्या है?
MMID क्या है – What is MMID?
MMID का full form “Mobile Money Identifier” होता है| यह एक seven digit का unique identification number होता है जिसमें पहला चार digit number बैंक का unique identification number होता है जिसे IMPS fund transfer करने के लिए offer किया जाता है|
सभी बैंक का एक unique MMID number होता है और एक बैंक के पास केवल एक MMID number होता है| यह MMID number का इस्तेमाल IMPS के द्वारा fund transfer / Send और receive करने के लिए किया जाता है| MMID number के सात डिजिट वाले number में शुरुवात के चार डिजिट बैंक का unique identification number होता है और बाकी का तीन डिजिट आपके मोबाइल number होता है|
यदि आपका खाता एक से ज्यादा बैंक में है तो आप एक ही मोबाइल number से different MMID number create कर सकते हैं लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की पता कैसे चलेगा की कौन सा MMID number किस बैंक का है? दोस्तों घबराने की कोई जरुरत नहीं है जैसा की मैंने बताया की शुरुवात के चार डिजिट बैंक के unique identification number होता है जिससे आप ये identify कर सकते हैं की कौन सा MMID किस बैंक account का है|
MMID का जरुरत क्यों पड़ा?
आज के दिन में हम किसी के भी account में उसके account number और IFSC code का use करके RTGS (Real Time Gross Settlement) या NEFT (National Electronic Funds Transfer) के द्वारा हम आसानी से पैसे transfer कर सकते हैं लेकिन इसके कुछ limitation होने के कारण यह service completely successful नहीं है| NEFT और RTGS ये दोनों ही service केवल बैंक opening hours में ही work करते हैं लेकिन अब इन्हें भी 24 hours available कर दिया गया है| इस प्रॉब्लम को दूर करने के लिए IMPS को लाया गया|
IMPS service को बनाने के लिए सबसे पहले यह सोचा गया की क्यों ना मोबाइल number के द्वारा ही इस service को available किया जाये क्योंकि मोबाइल number unique होता है मतलब की एक से ज्यादा person के पास same मोबाइल number नहीं हो सकता है| और लगभग लोगो के बैंक account में मोबाइल number add रहता है जिसके द्वारा आसानी से उस person के account details को identify किया जा सकता है| इस service को बनाने का सबसे महत्वपूर्ण मकसद यही था की किसी के account number को जाने बिना केवल उसके मोबाइल number के द्वारा उसके account में पैसा transfer किया जा सके|
लेकिन इस idea में एक problem create हो गया| वह problem यह है की यदि किसी user के दो बैंक account हैं और दोनों बैंक account में एक ही मोबाइल number add है तब ऐसी स्थिति में उसका account details identify करना बहुत मुश्किल है| इस problem को solve करने के लिए MMID लाया गया जिसमें की शुरू के चार अंक आपके बैंक account number होते हैं और फिर लास्ट के तीन अंक आपके मोबाइल number होते हैं|
एक MMID केवल एक ही बैंक account के द्वारा use किया जा सकता है| आपके पास दो बैंक account का same MMID नहीं हो सकता है| मोबाइल number और MMID दोनों का इस्तेमाल करके किसी के भी बैंक account को आसानी से identify किया जा सकता है और यही service IMPS को successful बनाया|
MMID कैसे प्राप्त करें?
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की सभी बैंक account का अपना अपना MMID होता है लेकिन आपको बैंक तब तक MMID Number नहीं बताता है जब तक की आप अपने बैंक से ना पूछे| जब आप अपने बैंक ब्रांच में जाकर के MMID मांगेंगे तभी आपको MMID मिलेगा| Generally, यह Mobile banking kit के साथ दिया जाता है| MPIN भी इस kit का एक पार्ट होता है| MMID और MPIN पाने के लिए, सबसे पहले आपको Mobile banking activate करना पड़ेगा|
Mobile Banking के लिए registration करने का तरीका:
आप अपने बैंक account के लिए Mobile banking चार तरीको से register कर सकते हैं| चलिए मैं बताता हूँ की कौन कौन से तरीके से mobile banking register किया जा सकता है?
- आप अपने बैंक के होम ब्रांच में जाकर के आप Mobile banking register करने के लिए form fill up कर सकते हैं| उसके बाद आपको MMID और MPIN आपके मोबाइल पर या आपके communication address पर भेज दिया जायेगा|
- आप Internet Banking का इस्तेमाल करके भी MMID generate कर सकते हैं यानि की Internet banking के द्वारा आप अपने बैंक account के लिए मोबाइल banking के लिए register कर सकते हैं|
- MMID generate करने के लिए आप अपने बैंक के Mobile apps का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
- आप अपने ATM कार्ड के द्वारा भी MMID generate कर सकते हैं| इसके लिए आपको अपने Bank के किसी भी ATM में जाना होगा और उसके बाद आपको Mobile Banking option को choose करना होगा| अब आपके पास confirmation message आएगा, confirmation के बाद SMS के द्वारा MMID और MPIN प्राप्त कर सकते हैं|
Generate MMID and transfer funds using MMID
- SBI Bank के लिए MMID कैसे generate करें|
- ICICI Bank के लिए MMID कैसे generate करें|
Conclusion and Final Words
MMID का full form “Mobile Money Identifier” होता है| यह एक seven digit का unique identification number होता है जिसमें पहला चार digit number बैंक का unique identification number होता है जिसे IMPS fund transfer करने के लिए offer किया जाता है| इसका सबसे खास फायदा यह है की इस service के द्वारा पैसा transfer करने के लिए account number और IFSC code की आवश्यकता नहीं पड़ती है|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की MMID क्या होता है? यह क्यों जरुरी होता है? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप comment box के द्वारा पूछ सकते हैं|
Manish says
Imps se paisa kis a/c me gaya hai kaise pata kare
SUMIT KUMAR GUPTA says
aapko dusre person ka bank account check krna pdega. Iske liye ya to bank se pta karna hoga ya wo person btayega agar uske pas message gya hoga to