Blogger में Post Template कैसे add करें? क्या आप जानते है की post template क्या होता है और इसे blogger में कैसे add करते हैं? अगर नहीं तो मैं आपको बताऊंगा की post template blogger में कैसे add करें?
नमस्कार दोस्तों! मैं सुमित कुमार गुप्ता इस ब्लॉग पर एक बार फिर से आपका स्वागत करता हूँ| जैसा की हमने पिछली पोस्ट में सिखा था की कैसे blogger में multiple author add करते हैं? but आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की कैसे blogger में post template add करें?
Blogger में post template कैसे add करें?
सबसे पहले हम आपको बतायेंगे की post template क्या होता है उसके बाद हम सीखेंगे की blogger में पोस्ट template कैसे add करें?
Post template क्या होता है?
पोस्ट template एक pre-formatted text editor होता है जो की हमे repeated sentence को लिखने में मदद करता है| दुसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की जो शब्द सभी पोस्ट में repeat होता है वैसे शब्दों को repeated sentence कहा जाता है और ऐसे शब्दों को लिखने के लिए post template का use होता है|
अगर आप हमारे ब्लॉग पर daily रीडर है that means आप हमारे सभी पोस्ट को पढ़ते है तो आपने एक बात नोटिस जरुर किया होगा की मैं हरेक पोस्ट में “नमस्कार” जैसे शब्द लिखता हूँ जो की repeated sentence है|
यह हमे ब्लॉग पोस्ट लिखते समय time का बचत करने में सहायता करता है| for example अगर आपको अपने सभी पोस्ट में कुछ repeated sentence लिखने है तब अगर आप सभी पोस्ट में same sentence को बार बार लिखते है तो आपका टाइम बहुत ज्यादा loss होगा|
but अगर आप repeated sentence को लिखने के लिए post template का use करते हैं तो आपका टाइम भी बचत होगा और साथ ही साथ सभी पोस्ट में repeated sentence same रहेगा that means आपको repeated sentence को हमेशा याद नहीं रखना पड़ेगा|
यदि आप repeated sentence को बार बार सभी पोस्ट में लिखते है that means बिना पोस्ट template की मदद से तो शायद आप repeated sentence लिखने में frustated हो सकते हैं और आपको आगे पोस्ट लिखने में मजा नहीं आएगा|
Blogger में post template कैसे add करें:
अगर आप अपने blogger ब्लॉग में post template add करना चाहते है ताकि आपको बार बार repeated sentence को ना लिखने पड़े तो आप निचे दिए गये steps को follow करे:
1. सबसे पहले आपको अपना blogger डैशबोर्ड open करना होगा इसके लिए आपको अपने Gmail id and password की आश्यकता होगी|
2. अब उसके बाद blogger डैशबोर्ड के बगल में that means blogger डैशबोर्ड के left side में Setting पर क्लिक करे और उसके बाद Post, Comment and Sharing option पर क्लिक करे जो की setting के निचे ही रहता है|
3. उसके बाद Post Template के सामने Edit option पर click करें| आप जैसे ही इस option पर click करेंगे तो एक बॉक्स open होगा जिसमे आपको अपना repeated sentence लिखना है| अगर आप एक से ज्यादा line break करना चाहते है तो <br/> tag का use करे
4. फिर Save Setting पर click करें जो की Right side में top corner पर रहता है|
कैसे check करें की post template successfully add हुआ या नहीं:
बहुत से नए blogger को blogging के बारे में पूरा पता नहीं होता है इसलिए वो जब भी कोई नया option अपने ब्लॉग में add करते हैं तो वो check करना चाहते है की यह option हमारे ब्लॉग में add हुआ या नहीं| अगर आप चेक करना चाहते है की आपके ब्लॉग में post template successfully add हुआ या नहीं तो निचे के steps को follow करें:
1. First of all, अपने blogger डैशबोर्ड के बगल में that means left side में Posts option को select करें|
2. और उसके बाद New Post option पर click करें|
3. अब आपके सामने आपका post text editor open हो चूका होगा| जो word आपने post template में add किया था वही word आपने अपने text editor में देख सकते है that means आपका post template successfully add हो चूका है|
यदि आप चाहते है की हरेक पोस्ट के repeated word में कुछ different रहे तो आप हरेक पोस्ट लिखते समय भी change कर सकते हैं|
Final Word
इस पोस्ट में मैंने यह बताया की blogger में post template कैसे add करते हैं (blogger me post template kaise add kare). I hope की आपको यह पोस्ट समझ में आ गया होगा अगर इस पोस्ट से related आपके दिमाग में कोई भी confusion हो तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते है|
मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट publish करवाना चाहते है तो आप हमे अपना post email कर सकते हैं| अगर आपका पोस्ट हमे आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [@] gmail.com
Leave a Reply