Blogger में comment form message कैसे add करें? क्या आप जानते है की comment form message क्या होता है और comment form message को blogger में कैसे add करते हैं?
हमने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की blogger में post template कैसे add करते हैं? but आज के इस पोस्ट में हम सीखेंगे की blogger में comment form message कैसे add करे?
Blogger में comment form message कैसे add करें:
जैसा की हम सभी जानते है की आजकल blogging field में बहुत competition बढ़ गया है और ऐसे में नए blogger सोचते हैं की हम जल्दी से अपने blog को top पर rank करा दे इसके लिए वे दुसरे blog पर comment करते है ताकि जल्दी से backlink प्राप्त हो और blog top पर rank कर जाये|
इसके लिए नए blogger shortcut comment करते है for example: Thanks, nice post, superb, बहुत बढ़िया keep it up इत्यादि comment करते रहते है जो की हमारे ब्लॉग के लिए अच्छा नहीं होता है| तो चलिए हम comment form message के बारे में सिख लेते है|
Comment form message क्या होता है?
यह that means comment form message एक message के जैसा होता है या दुसरे शब्दों में हम कह सकते है की यह एक warning text होता है जो की comment box के just ऊपर में show होता है|
यह इसलिए लगाया जाता है ताकि readers को warning दे सके की हमारे ब्लॉग पर short comment publish नहीं किया जायेगा और unrelated that means पोस्ट से जो related comment न हो उसे भी publish नहीं किया जायेगा|
जैसा की हमने ऊपर में देखा की नए blogger अपने blog को top पर लाने के लिए short comment करते रहते है जिसे रोकने के लिए हमे एक message show करते है ताकि readers short comment ना करे|
comment form message को दुसरे शब्दों में comment पालिसी भी कहा जाता है|
- Blogger पर ब्लॉग कैसे बनाये?
- Blogger में custom domain कैसे add करें?
- Blogger में multiple author कैसे add करें?
Steps to add comment form message in blogger:-
अगर आप चाहते है की आपके readers आपके ब्लॉग पर short comment ना करे तो इसके लिए आपको अपने ब्लॉग comment form message add करना पड़ेगा ताकि readers message पढने के बाद short comment ना करें| चलिए steps देखते है इसे add करने का:
1. सबसे पहले आपको अपने blogger ब्लॉग open करना होगा इसके लिए आपको अपने Gmail address और password enter करना होगा|
2. अब उसके बाद blogger डैशबोर्ड के बगल में that means blogger डैशबोर्ड के left side में Setting पर click करें और उसके बाद Post, comment and sharing setting पर click करें|
3. अब blogger dashboard में Comment form message के सामने Add option पर click करें|
4. आप जैसे ही Add option पर क्लिक करेंगे तो एक text box खुलेगा जिसमें आपको comment form message लिखना है अगर आप ज्यादा line break करना चाहते है तो उसके लिए <br/> tag का use कर सकते हैं|
5. जब आप comment form message लिख लेंगे उसके बाद Save Setting पर click करें जो की top-right corner पर click करें|
Congratultion! अब आपके blog पर comment form message add हो चूका है आप अपने ब्लॉग पोस्ट को open करके comment box के just ऊपर में देख सकते है|
Final word
मैंने इस पोस्ट में बताया की blogger में comment form message कैसे add करें| मुझे उम्मीद है की आप अपने ब्लॉग पर comment policy add कर चुके होंगे|
यदि आपको comment policy add करने में कोई problem आ रहा है तो आप हमसे comment box के through अपना सवाल पूछ सकते है मैं जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे ब्लॉग पर कोई भी पोस्ट लिखना चाहते है तो आप हमसे contact कर सकते हैं या हमे अपना post email कर सकते है| अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint@gmail.com
Rajendra Dhidhariya says
Sumit Kumar Gupta Ji aapka article Humne Pada Hame Kasi kuch sikhne Ko Mila Hai Hum Kaise aap ko Dhanyavad De really Main new blogger ke liye Kamyab hone ke Jatak batate hain wo Kafi fayde Mand Hote Hain Jab Se Main aapka block padh raha hoon mujhe Dheere Dheere Kasi kuch sikhne ko mil raha hai ek baar phir se main aap ko Dhanyavad Dena Chahoonga dear Sumit Kumar Gupta Ji