PxBee Review: एक नयी फोटोग्राफी वेबसाइट – फोटोज का भण्डार| आजकल दिन प्रतिदिन सभी field में नए नए organization, companies खुल रहे हैं या यूँ कहें की नए नए competitors बढ़ रहे हैं और जो नए नए websites या organization start हो रहे हैं वे अपने user को, अपने customer को नयी नयी facility provide कर रहे हैं जिसके कारण user उनके तरफ attract होते हैं|
आज हम बात करने वाले हैं फोटोग्राफी की दुनिया का, इस field में भी हर किसी न किसी दिन फोटोग्राफर अपने अपने ideas को या अपने अपने तरीके से खिचे गए photos को अच्छे से design करके उसको internet पर उपलब्ध करा रहे हैं जिससे की पूरी दुनिया वहां से अपने website, अपने shops की designing के लिए image खरीद सके|
इस पूरी दुनिया में लाखो करोडो प्रकार के लोग हैं और सबके ideas अलग अलग हैं, सबके सोचने का तरीका अलग अलग है, सबको अलग अलग designing पसंद है etc. अगर ऐसे में थोड़े बहुत designing ही internet पर available हो तो आप खुद सोच सकते हैं की इस दुनिया को अलग अलग तरीके से design नहीं किया जा सकता है| आज के दिन में market में रोज नए नए प्रकार के designing आ रहे हैं जो की पुराने designing से कई गुना बेहतर हैं, और आज के युवा पीढ़ी को नए नए design ही पसंद आते हैं चाहे वह किसी भी field में क्यों न हो.
इस पोस्ट में हम एक Photography website का review कर रहे हैं और इस पोस्ट में आपको इस website के सारे features के बारे में बतायेंगे| Let’s Start…
PxBee Review: PxBee क्या है? फोटोग्राफी क्या है?
PxBee एक online marketplace हैं जहाँ photos का भण्डार (stock) उपलब्ध है| अगर साधारण शब्दों में कहें तो PxBee एक फोटोग्राफी वेबसाइट है जहाँ पर छोटे छोटे फोटोज से लेकर के बड़े बड़े फोटोज तक different different design में available है| Fotor photography के द्वारा PxBee “अपनी रचनात्मकता के लिए सही तस्वीर ढूंढने” के स्थान के रूप में चिन्हित करता है|
Photo बनाने, कैमरा से फोटो खीचने इत्यादि के कला को फोटोग्राफी कहा जाता है| आज के इस दुनिया में लोग फोटोग्राफर को भूलने लगे हैं उसका मुख्य वजह यह है की अब नए नए technology का इस्तेमाल करके खुद से फोटो खीचा जा सकता है जिसे सेल्फी कहा जाता है लेकिन जब अपने commercial purpose के लिए बड़े बड़े companies को image खरीदनी पडती है तो वे सभी कंपनियां ऐसे image stock को ढूंढते हैं जहाँ पर उनके मनपसंद की फोटो available हो और साथ ही अच्छे price में फोटोज available हो|
PxBee फोटोग्राफी का एक ऐसा marketplace है जहाँ पर आप अपने द्वारा खिचे गए बेस्ट फोटो को sell भी कर सकते हैं यानि की बेच सकते हैं| इस website पर Middle quality फोटो से लेकर के high quality photos का collection available है, जहाँ से आप अपने जरुरत के हिसाब से या आप अपने project के हिसाब से photos को खरीद सकते हैं|
इन्टरनेट पर available दूसरी image stock website की तुलना में PxBee कुछ कम दाम में अच्छे अच्छे images provide करता है|
कुछ सवाल जो की PxBee से किये जाते हैं या फिर किये जा सकते हैं?
सवाल: PxBee images को कैसे purchase करें?
जवाब: यदि आप PxBee से image खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले PxBee के website पर अपना account create करना होगा यानि की registered user होना होगा| अगर आप registered user हैं तो फिर आप अपने काम के अनुसार image को select कर सकते हैं और फिर उस image का payment करके वहां से image download कर सकते हैं|
सवाल: क्या मैं एक ही image को बार बार download कर सकता हूँ?
जवाब: आप जिस image के लिए payment किये हैं उस image को आपको 24 hours के अन्दर download करके अपने safe जगह पर रख लेना होगा क्योंकि 24 hours के बाद image को download नहीं कर पाएंगे|
ज्यादा सवाल जवाब के लिए दिए गए link पर click करें (click here for questions answers)
PxBee Categories
यह बहुत प्रकार के image category provide करता है लेकिन हम यहाँ पर कुछ कुछ categories को mention कर रहे हैं जो की ज्यादा use होता है या फिर ज्यादा search किया जाता है|
Nature inspiration
इस category के अन्दर आपको nature (प्राकृतिक) से related हर तरह की तस्वीर मिलेगी| प्राकृतिक से जुडी इसमें ढेर सारी तस्वीरे आपको देखने को मिलेगी जो की सभी अपने आप में एक से बढ़कर एक हैं|
Colourful World
इस category के अन्दर आपको बहुत प्रकार के कलर से बनाए गए तस्वीरे मिलेंगे|
City Shots
इस category के अन्दर आपको अलग अलग city की बेहद खुबसूरत तस्वीरे देखने को मिलेगी| इस website पर आपको दिन और रात दोनों समय में लिए गए शहर की तस्वीर मिलेगी और वो भी बेहद सुन्दर|
Pricing for PxBee images
अब हम बात करें image pricing की तो इसमें आपको दो प्रकार के image pricing option मिलते है: royalty-free licensing and subscription licensing.
Royalty free license एक standard license है जहाँ पर एक बार किसी भी image को purchase कर लीजिये और फिर उसको lifetime के लिए use करते रहिये| इसके pricing कुछ इस प्रकार हैं:
- Small images के लिए $ 2.99 dollar per image
- Medium images के लिए $ 4.99 dollar per image
- Large images के लिए $ 9.99 dollar per image
Subscription license में आपको दो प्रकार के option मिलते हैं एक monthly और एक annually (that means yearly) आप अपने हिसाब से कोई भी एक subscription plan ले सकते हैं|
- Monthly subscription में image का pricing 0.34 dollar per image से start होता है और इसमें आपको ये fix करना रहता है की आप एक महिना में कितना image डाउनलोडिंग करना चाहते हैं|
- Yearly / Annually subscription में image का pricing 0.27 dollar per image से start होता है और इसमें भी आपको number of image fix करना रहता है की आप एक साल में कितना image download करना चाहते हैं |
Conclusion (निष्कर्ष)
दुसरे image photography website के अपेक्षा PxBee कुछ कम rate में subscription price provide करता है जहाँ से आप सस्ते में अपने business के लिए, अपने project के लिए image खरीद सकते हैं| अगर आप free में image download करते हैं तो उस पर PxBee का watermark लगा हुआ होता है जो की देखने में अच्छा नहीं लगता इसलिए बेहद सस्ते दरो में अच्छे अच्छे image PxBee से खरीद सकते हैं|
मैंने इस पोस्ट में PxBee के बारे में review किया है| वास्तव में ऐसा है की हमें photography के field में उतना ज्ञान नहीं है इसलिए इसके बारे में हम कुछ ज्यादा नहीं लिख पाए| इस पोस्ट को पढने के लिए धन्यवाद|
Leave a Reply