Input Device क्या होता है? Computer में किसी भी प्रकार के डाटा को feed करना यानि की डाटा को इंटर करना इनपुट कहलाता है जबकि जो भी डाटा हमें कंप्यूटर के द्वारा प्राप्त होती है उसे आउटपुट कहा जाता है| अब हम बात करते हैं की डाटा क्या होता है? Computer में stored information को data कहा जाता है मतलब की जो भी information हम computer में enter करते हैं उसे data कहा जाता है जैसे नाम, पता, इमेज, मार्क्स ये सभी मार्कशीट बनाने के लिए information हैं और जैसे ही इसे कंप्यूटर में enter कर दिया जाता है तो फिर इसे डाटा कहा जाता है|
जब किसी भी प्रकार का डाटा कंप्यूटर में इंटर किया जाता है मतलब की जब computer को इनपुट दिया जाता है तो computer उस डाटा से सम्बन्धित रिजल्ट देने के लिए उस इनपुट डाटा पर कुछ action perform करता है उसे process कहा जाता है|
आज के दिन में दुनिया के लगभग 50-60 % लोग computer का इस्तेमाल करते हैं और कंप्यूटर में डाटा इंटर करने के लिए इनपुट डिवाइस की आवश्यकता होती है और फिर उसका रिजल्ट देखने के लिए आउटपुट डिवाइस की आवश्यकता पडती है| तो इस पोस्ट में मैंने ऊपर में कुछ बेसिक terms के बारे में बताया है जैसे की इनपुट, डाटा, प्रोसेस और आउटपुट क्या होता है? अब हम आपको बतायेंगे की इनपुट डिवाइस क्या होता है?
ये भी पढ़ें:
- Computer क्या होता है?
- इन्टरनेट क्या होता है?
- इंट्रानेट क्या होता है?
- Computer के कौन कौन से गुण हैं?
- Computer कितने प्रकार के होते हैं?
Input Device क्या होता है – What is Input Device
सबसे पहले हम Peripheral device के बारे में जानते हैं की आखिर Peripheral device क्या होता है? क्योंकि कभी कभी आपसे पूछ दिया जाता है की peripheral device क्या होता है या फिर हम इनपुट डिवाइस के definition में peripheral device लिखने वाले हैं इसलिए मैं आपको इसके बारे में बता देता हूँ: – Peripheral device का हिंदी मीनिंग बाह्य (बाहरी) यंत्र होता है| यह एक ऐसा device होता है जो की एक computer को स्टार्ट करने के लिए essential (जरुरी) नहीं होता है मतलब की peripheral device वैसे device को कहा जाता है जो की computer का part नहीं होता है जिसे अलग से जोड़ा जाता है जैसे Keyboard, Mouse
Computer किसी भी डाटा को process करने में peripheral device का इस्तेमाल नहीं करता है| आपका data computer में जब भी process होता है तो वो memory और micro processor की मदद से process होता है|
Input device एक peripheral device होता है जो की computer में data को enter करने या feed करने में उपयोग होता है| इनपुट डिवाइस यूजर को computer से communicate (बातचीत) करने में help करता है| दुसरे शब्दों में कहें तो वैसा device जो computer को instruction देने के लिए use होता है उसे input device कहा जाता है|
इस पोस्ट को आप पढ़ रहे हैं वो text और image के form में हैं जो की Keyboard और Mouse की मदद से computer में add या enter किया गया है|
List of Input device – इनपुट डिवाइस की सूची
यहाँ पर मैं सभी इनपुट डिवाइस का नाम add नहीं कर रहा हूँ लेकिन कुछ इनपुट डिवाइस का नाम add कर रहा हूँ जो की एक computer यूजर को जानना चाहिए|
- Keyboard
- Mouse
- Touch screen
- Web Camera
- Digital Camera
- Light Pen
- Trackball
- Joystick
- Digitizer Tablet
- Card Reader
- OMR (Optical Mark Reader)
- OCR (Optical Character Reader)
- BCR (Barcode Reader)
- MICR (Magnetic Ink Character Recognition)
Keyboard
कीबोर्ड सबसे common input device होता है जिसका इस्तेमाल computer में text और character के form में input देने के लिए होता है| कीबोर्ड में different different प्रकार के keys होते हैं जो की computer के operation को control करने का काम करते हैं जैसे Enter key किसी भी प्रोसेस में आगे बढने के लिए इस्तेमाल होता है या फिर अगर आप कहीं पर text लिख रहे हैं तो enter key का इस्तेमाल नए लाइन में कर्सर को ले जाने के लिए किया जाता है|
कीबोर्ड में कुल छः प्रकार के keys मौजूद होते हैं:
- Alpha numeric keys: इस keys के अंतर्गत सभी alphabet keys or numbers keys आते हैं जैसे A to Z, a to z , 0 – 9.
- Numeric keys: इस keys के अंतर्गत right side वाले number keys आते हैं और उसके साथ साथ Enter keys भी मौजूद होता है जैसे 0 – 9 (Enter). इस keys को lock या unlock करने के लिए Num Lock का button available रहता है|
- Function Keys: इस keys के अंतर्गत F1 से F12 तक के keys आते हैं और सभी keys का इस्तेमाल अलग अलग purpose के लिए यानि की अलग अलग काम के लिए किया जाता है| जैसे F1 का काम help box open करने के लिए होता है|
- Special purpose keys: यह keys multimedia keyboard में सबसे ऊपर में available होते हैं| Multimedia keyboard वैसे keyboard को कहा जाता है जिसमें volume को increase / decrease करने के लिए अलग से बटन दिया हुआ हो| इस keys का उपयोग special work के लिए होता है जैसे volume button.
- Cursor Movement keys/ arrow keys: इसमे चार arrow keys available होते हैं जैसे की Up, Down, Left, Right. इन सभी keys का काम cursor को move कराने का के लिए होता है|
- Modifier Keys: इस keys के अंतर्गत Shift, Ctrl, Alt, Capslock इत्यादि keys आते हैं|
Mouse (माउस)
यह एक pointing device होता है| यह graphical work को perform करने के लिए जरुरी होता है| एक mouse में दो या तीन button available होते हैं| किसी भी mouse का left hand side button सबसे ज्यादा use होता है जबकि right hand side का button special cases में use होता है|
Pointing device वैसे device को कहा जाता है जो की computer screen पर cursor को control करने का काम आता है| जितने भी इनपुट डिवाइस हैं जो की cursor को कण्ट्रोल करने का काम करते हैं उन्हें pointing device कहा जाता है| जैसे Mouse, trackball, graphics tablets etc.
माउस तीन प्रकार के होते हैं:
- Mechanical mouse
- Optical Mouse
- Cardless mouse
इन सभी topics के बारे में हम अगले पोस्ट में discuss करेंगे|
Touch Screen
Touch screen वैसे screen को कहा जाता है जिसे आप अपने finger से touch करके control करते हैं| इसे control करने के लिए आप अपने finger या फिर stylus pen का भी इस्तेमाल कर सकते हैं| Android phone Touch screen का साधारण सा example है क्योंकि अधिकांश android phone में touch screen available होता है| इसे चलाने के लिए आपको अलग से mouse या keyboard की आवश्यकता नहीं पडती है|
Web Camera
Web camera input device होता है| वेब कैमरा वैसे कैमरा को कहा जाता है जिसे आप अपने computer या laptop से connect करके image capture करने के लिए या फिर video conferencing के लिए इस्तेमाल करते हैं| Web camera को आप computer से wire के through connect कर सकते हैं या फिर wireless web camera भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
जिसके पास मोबाइल नहीं होता है और उनको अपने YouTube channel के लिए video बनाना होता है तो वैसे लोग web camera का इस्तेमाल करते हैं|
Digital Camera
Digital camera वैसे camera को कहा जाता है जो की image या video को digital format में capture करता है| आजकल जितने भी camera बनाये जा रहे हैं उसमें से अधिकांश digital camera होता है जैसे आपके mobile का camera. डिजिटल कैमरा में लेंस लगे हुए होते हैं जिसके द्वारा imager (image खीचने वाला) को light focus करने में मदद करता है| डिजिटल कैमरा के द्वारा लिया गया फोटो या विडियो को आप तुरंत देख सकते हैं|
Light pen
Light pen एक pointing device होता है जिसका उपयोग graphical work को perform करने के लिए किया जाता है जैसे computer screen पर light pen के द्वारा कुछ draw करने के लिए| यह simple pen की तरह ही होता है लेकिन इसमें light लगे हुए होते हैं जिसके द्वारा स्क्रीन पर हम कुछ भी draw कर सकते हैं|
Trackball
Trackball एक pointing device होता है जिसका उपयोग computer screen पर cursor को अलग अलग direction में move करने के लिए किया जाता है| इसमें एक ball लगा हुआ होता है जिसे आप अलग अलग direction में move करा सकते हैं और जैसे जैसे move करायेंगे आपके computer screen पर cursor वैसे वैसे move होगा|
Joystick
Joystick एक input device होता है जिसमें एक stick (छड़ी) लगा हुआ होता है और इसका उपयोग device के direction को control करने के लिए किया जाता है| इसको Control column के नाम से भी जाना जाता है| इसका सबसे ज्यादा उपयोग video गेम में होता है| Joystick का उपयोग होने वाला area:
- Wheelchair
- Surveillance Cameras
- Trucks
- Cranes
इन सभी मशीन को हैंडल करने के लिए joystick का इस्तेमाल किया जाता है|
Digitizer Tablet
Digitizer tablet एक peripheral device होता है जो की यूजर को computer screen पर draw करने की facility provide करता है मतलब की Digitizer tablet में एक screen होता है जिस पर आप stylus pen के द्वारा कुछ भी draw कर सकते हैं और जो भी चीज आप उस screen पर draw करेंगे वो आपके computer screen पर show होगा| यह artist (कलाकार) के द्वारा ज्यादातर उपयोग किया जाता है क्योंकि mouse और trackball के अपेक्षा इस पर stylus pen के द्वारा user का ज्यादा control होता है इसलिए इसके द्वारा drawing बहुत ही शानदार बनाया जा सकता है| इसे Graphics tablets के नाम से भी जाना जाता है|
Card Reader
कार्ड रीडर एक input device होता है जिसका इस्तेमाल multimedia card (जैसे की memory card) और digital camera card को read करने के लिए किया जाता है| अलग अलग प्रकार के कार्ड कू read करने के लिए अलग अलग प्रकार के card reader available हैं|
OMR (Optical Mark Reader)
OMR एक input device होता है जिसका इस्तेमाल OMR sheet को read करने के लिए किया जाता है| अगर आपने offline कोई भी objective question वाले exam दिए होंगे तो आपको answer tick करने के लिए एक sheet अलग से दिया जाता है जिस पर चार option available रहते हैं और जो option आपके question paper में सही होता है उस option को answer sheet में गोल घेरना रहता है उसी को OMR Sheet कहा जाता है|
OMR sheet मतलब की answer sheet में pencil से dark किया गया option को OMR scanner scan करता है यानि की read करता है और फिर उस mark को electrical signal के रूप में change कर देता है और उसके बाद उसको memory में store कर देता है| यह प्रतियोगी परीक्षा के लिए उपयोगी होता है|
OCR (Optical Character Reader)
OCR का full form “Optical Character Reader” or “Optical Character Recognition” होता है| यह एक input device होता है जिसका इस्तेमाल पेपर पर लिखे गए handwritten text या image या computer के द्वारा printed text और image को machine encoded format में convert करने के लिए किया जाता है|
इसका उपयोग paper में लिखे गए text को read करके computer के memory में store करने के लिए होता है| यह scanner से अगल है क्योंकि स्कैनर आपके document को scan करके computer में image के form में स्टोर करता है जबकि OCR आपके डॉक्यूमेंट पर लिखे गए text को read करके computer में enter करता है जिसे आप बाद में word processor में भी edit कर सकते हैं|
BCR (Barcode Reader)
यह एक input device होता है जिसका इस्तेमाल Barcode lines में छुपे हुए code को read करने के लिए होता है| Barcode एक black कलर का vertical (खड़ा) line होता है जिसके अन्दर बहुत सारी जानकारी hidden (छुपी) हुयी रहती है जैसे Product name, Product price, Product cost, Batch no. , company name etc.
आप जब भी shopping mall में कुछ खरीदते होंगे और counter पर पैसा जमा करने जाते होंगे तो आपने देखा होगा की cash counter पर बैठा हुआ person आपके सामान पर लगे Barcode को मशीन से read करता है और उसके बाद उसके computer में उस product का details automatically add हो जाता है|
MICR (Magnetic Ink Character Recognition)
MICR एक input device होता है जिसका इस्तेमाल magnetic ink से लिखा गया text को read करने के लिए किया जाता है| यह एक character-recognition technology है मतलब की यह character को पहचानने का एक तकनीक है जो की magnetic ink के द्वारा लिखा गया होता है| यह technology banking sector में cheque clearance करने के लिए उपयोग होता है|
आपने अगर कभी भी banks के द्वारा provide किया गया cheque देखा होगा तो उसमें आपको सबसे निचे computer से printing एक number देखने को मिला होगा जो की magnetic ink के द्वारा लिखा गया होता है जैसा की आप निचे के इमेज में देख सकते हैं|
Conclusion (निष्कर्ष)
इस पोस्ट को पढने के बाद आपको input device के बारे में जानकारी मिल गयी होगी| इसमें मैंने सभी Input device को mention नहीं किया है| अगर आपको “Input Device क्या है” के बारे में कहीं भी लिखना या बोलना होता है तो इतना आपके लिए बहुत ज्यादा है| दोस्तों मैं एक बात आपलोग को बता देना चाहता हूँ की अगर आपको कभी भी input device के types के बारे में पूछा जाये तो इसमें दिए गए list को बिलकुल mention यह input device का types नहीं बल्कि list है| आप types के हिसाब से इस list को उसके अन्दर mention कर सकते हैं|
मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी| अगर पसंद आया तो इस पोस्ट के निचे में दिए गए like button को जरुर दबाएँ और साथ ही साथ इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
HowtoGyaan says
Bhut achhi Post hai
rajnandani says
thanks on … very nice post.
bokep indo online says
I love your blog.. very nice colors & theme. Did you make this website yourself or did you hire someone to do it for you?
Plz respond as I’m looking to design my own blog
and would like to find out where u got this
from. thank you
SUMIT KUMAR GUPTA says
I have purchased this theme online and customize it according to my requirement.
Lucky says
Sir bhi computer karna chata hu plz help me sir tech the computer plz