Roz Dhan apps में sign up करके तुरंत 50 Rs कमायें| Roz Dhan apps क्या है?
Review

Roz Dhan apps में sign up करके तुरंत 50 Rs कमायें| Roz Dhan apps क्या है?

Roz Dhan क्या है? Roz Dhan apps से online पैसे कैसे कमाते हैं? Earn money online. आज के दिन में एक ऐसा apps जो की बहुत ही popular हो रहा है उसका नाम है Roz Dhan. लेकिन जो इस apps के बारे में नहीं जानते हैं उनके मन में यही सवाल चल रहा होगा की आखिर ये Roz Dhan है क्या? इसका इस्तेमाल क्या है? इससे पैसे कैसे कमाते हैं? यह apps लोगो को पैसे क्यों और कैसे देता है? तो आज के इस पोस्ट में हम Roz Dhan apps के बारे में जानेंगे|

Roz Dhan क्या है?

दोस्तों इसके नाम से ही पता चल रहा है की रोज धन की प्राप्ति होगी| Roz Dhan एक online article और video sharing apps है| दुसरे और आसान शब्दों में कहें तो Roz Dhan India के best earning money apps है जो की Sign up, Sharing, और Invitation के पैसे देता है| इस apps को आज करोडो लोग इस्तेमाल कर रहे हैं|

अगर आप एक writer हैं तो आप यहाँ पर content लिख कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं| इस apps से पैसे कमाने की कोई limitation नहीं है आप जितना share करेंगे उतना ही आपको पैसे मिलते जायेंगे| अधिकांश user को points को लेकर confusion हो जाता है, कुछ user points को अच्छे से समझ नहीं पाते हैं और लोगो में गलत message फैला देते हैं जिसके कारण दुसरे लोगो को किसी भी real चीज पर भी विश्वास नहीं हो पाता है| इस apps में 250 coins = 1 rs होता है| चलिए इस apps के बारे में आगे की process जानते हैं की कैसे शुरू में 50 रूपये इस apps से कमाएंगे?

क्या यह apps fake है या real है?

मैंने इस apps के बारे में बहुत सारे review देखें जिसमें हमें कुछ positive और कुछ negative review प्राप्त हुआ| कुछ negative review को देखकर हमने इस apps को इस्तेमाल नहीं करने का सोचा लेकिन फिर मेरे दिमाग में आया की इसे इस्तेमाल करके देखा जाये कैसा है ये apps?

Cartoon of Rozdhan
Image Credit Rozdhan

इस apps को मैंने जैसे ही install किया और invitation code add किया मुझे तुरंत 50 Rs मिल गये और हर Invitation पर 1250 coins भी मिले यानि की 5 Rs मिलें| तो मैं सभी users को यही message देना चाहता हूँ की कभी भी केवल review के द्वारा किसी को judge ना करें, उसके बारे में खुद से जाँच करें उसके बाद ही उस पर अपना review दें|

बहुत बार ऐसा होता है की हम बिना सोचे समझे बिना जाँच किये उस पर शक करने लगते हैं और बाद में जब हमें उसकी reality पता चलती है तो हम अफ़सोस करने लगते हैं| इसलिए किसी भी चीज का गलत review देने से पहले उसके बारे में अच्छे से जाँच परख करें|

अब तो आप समझ ही गए होंगे की ये apps fake है की real है| दोस्तों यह apps बिलकुल ही real apps है यह अपने users को सच में पैसे देता है कुछ लोग इसको समझ नहीं पाते हैं जिसके कारण इसे गलत बोल देते हैं|

Roz Dhan apps से 50 रूपये कैसे कमायें?

अगर आप इस apps से तुरंत 50 रूपये कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको निचे दिए गए link के द्वारा इस apps को download करना होगा उसके बाद आपको अपने मोबाइल number या फिर Facebook से login करना होगा|

Download Link

Step 1: Download link के द्वारा इस apps को download करें?

Step 2: अब उसके बाद अपने मोबाइल number के द्वारा इस apps में sign up करें|

Roz Dhan apps sign up
Roz Dhan apps sign up

Step 3: Sign up करने के बाद आपको अपना number वेरीफाई करना होगा| जैसे ही number वेरीफाई होगा उसके बाद आपको तुरंत 25 Rs मिल जायेगा|

Step 4: Number verify करने के बाद आपके सामने एक box open होगा जिसमें कुछ permission माँगा जायेगा| उसके बाद दूसरा box open होगा जिसमें आपको दो option मिलेंगे| 1) Invite one friend to get 1250 coins और दूसरा option होगा 2) Fill the invitation code to get Rs 25

Add invitation Code
Add invitation Code

Step 5: अब आपको दुसरे option पर click करके Invitation code add करना है आप इस invitation code को add करेंगे तो आपको Extra 25 Rs मिलेंगे| Extra 25 Rs पाने के लिए ये code use करें| “05SL7R

Referral Code
Referral Code

Roz Dhan apps से पैसे कमाने के तरीके:

इस apps से पैसे कमाने के ढेर सारे तरीके है पहला तरीका तो मैंने ऊपर में बता दिया की आप Sign up करके पैसे कमा सकते हैं| चलिए अब जानते हैं कुछ और तरीको के बारे में|

  • अपने profile को edit करके| जब आप पहली बार account create करेंगे तो आपको अपना details भरने को कहा जायेगा अगर आप details भरते हैं तो आपको 200 coins मिलेंगे|
  • अपने दोस्तों को Refer करके पैसे कमायें यानि की आप अपने दोस्तों को इस apps को install करने के लिए invite करें और उन्हें बोलें की वे आपके referral code का इस्तेमाल करें जिससे उनको 25 Rs मिलेंगे और आपको 1250 coins = 5 Rs मिलेंगे|
  • आप इस apps पर Article share करके यानि की Article लिख कर या फिर video अपलोड करके भी coins कमा सकते हैं और फिर उसे पैसे में convert कर सकते हैं|
  • अगला method है article share करके| यहाँ पर Article share करने का मतलब है की पहले से जो article Roz Dhan apps में available हैं उसे आप अपने Facebook, WhatsApp पर share करें| Share करने के बाद आपको कुछ coins मिलेंगे|

तो ये थे कुछ तरीके जिसके द्वारा आप Roz Dhan apps से पैसे कमा सकते हैं| इन्होने apps का नाम बहुत ही unique और बहुत ही अच्छा रखा है जिससे user भी attract होते हैं|

Roz Dhan apps से पैसे Withdrawal कैसे करें?

अब बात आती है इस apps से पैसे को निकलने की| इस apps से पैसे निकलने के लिए आपके account में Minimum 200 Rs होने चाहिए| अगर आपके account में minimum 200 Rs है तो आप निचे दिए गए steps को follow करके पैसे निकल सकते हैं|

  • सबसे पहले Roz Dhan apps को open करें|
  • उसके बाद Right side में सबसे निचे Profile icon पर click करें|
  • अब आपको Withdraw Balance पर click करना है| उसके बाद निचे दिए गए image की तरह Screen show होगा जिसमें To Paytm account को Select करना है|
  • आप जैसे ही Paytm account select करते हैं तो आपको अपने Paytm details fill करने को कहे जायेंगे जिसमें आपका Real name, आपका Paytm mobile number और आपका Roz Dhan apps वाला मोबाइल number enter करना है|
  • उसके बाद आप आसानी से अपना पैसा अपने Paytm account में transfer कर सकते हैं|
To Paytm Account
To Paytm Account

Important information for withdraw money

इस apps से पैसे withdraw करने से पहले कुछ important information आपके पास होनी चाहिए ताकि आपको समस्या ना हो|

  • आप अपने किसी भी Paytm number पर पैसे transfer कर सकते हैं|
  • आप एक दिन में केवल 5 Withdraw ही कर सकते हैं मतलब की एक दिन में 5 बार से ज्यादा बार पैसा नहीं निकल सकते हैं|
  • पैसा withdraw करने के लिए आपके account में minimum 200 Rs होने अनिवार्य हैं|
  • आपके account में जमा coins दुसरे दिन पैसे में convert हो जायेंगे और आपके income में add हो जायेंगे (Automatically)
  • इसमें 250 coins = 1 Rs होते हैं|

Payment Proof

Payment Proof
Payment Proof

Conclusion and Final Words

इस article में मैंने Roz Dhan apps के बारे में Review दिया है जो की पूरी सच्चाई से review किया गया है| आने वाले दिनों में अगर Roz Dhan apps coins में changement करता है तो इसकी जिमेवारी Guptatreepoint team की नहीं है| इस apps से update रहने के लिए आपको Roz Dhan apps को इस्तेमाल करना होगा|

लोग इस apps के बारे में गलत message फैलाते हैं जो की बिल्कुल गलत है| सबसे पहले इस apps को अच्छे से इस्तेमाल करें उसके बाद ही इस पर अपना review दें| अगर आप इस apps का इस्तेमाल कर चुके हैं तो आप निचे दिए गए comment box में बताये की आपने इस apps से अभी तक कितना income किया|

ये भी पढ़ें:

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

1 Comment