Online examination system project in PHP and Mysqli with Source Code
Project

Online examination system project in PHP and Mysqli with Source Code

Online examination system project in PHP and Mysqli with Source Code. Hello Friends! आज के इस पोस्ट में मैं आपके लिए एक Online examination system पर project लेकर आया हूँ जो की college student के लिए helpful है| बहुत सारे ऐसे students होते हैं जिनके पास free time नहीं होता है जिसके कारण वे project नहीं बना पाते हैं तो ऐसे students इस project को buy कर सकते हैं| यह project सभी students को ध्यान में रखते हुए बहुत ही सस्ते दरो पर आपको उपलब्ध करायी जाएगी और साथ ही साथ आपको support भी मिलेगा|

Online examination system project in PHP and MySQLi with Source Code

इस project में आपको रजिस्ट्रेशन page मिलेंगे जहाँ से नए students रजिस्टर कर सकते हैं| और आपको front end में login page मिलेगा जहाँ से admin और students login कर सकते हैं| Admin और Students दोनों के लिए अलग अलग पैनल बनाया गया है|

आज के दिन में online examination system दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है जिसके कारण अधिकांश student अपने कॉलेज project में online examination system पर project बनाना चाहते हैं| यह project बहुत ही simple project है जो की खासकर के उन students के लिए बनाया गया है जो की PHP programming को पूरी तरह से नहीं जानते हैं|

इस project में simple PHP code use किये गये हैं जो की हर कोई आसानी से समझ सकता है|

Project overview

इस project में आपको Admin और students login मिलेंगे| तो चलिए जानते हैं की इस project में Admin को क्या क्या option उपलब्ध हैं और students को क्या क्या option उपलब्ध हैं|

Option available for admin

  • Simple login with username and password
  • Adding course
  • Adding subjects
  • Adding Exam
  • Adding Questions

Option available for Students

  • Register Page
  • Login page
  • Select exam and subject to give examination
  • Showing all question one by one with next and back button

इसमें student जब exam और subject select करके examination की तरफ बढेगा तो वहां पर उसको वे सारे questions show होंगे जो उस exam और सब्जेक्ट से related होंगे| यहाँ पर Visited question का color अलग हो जायेगा जबकि Answer दे दिया गया question का color अलग हो जायेगा और Unvisited question का color अलग हो जायेगा|

एक student एक exam के एक subject को केवल एक ही बार दे सकता है|

Language used for developing online examination system project

इस project को बनाने के लिए कुछ language and framework का इस्तेमाल किये गये हैं| जो की बहुत ही आसान है|

Front end

इस project को बनाने के लिए front end के तौर पर कुछ language and कुछ styling use किये गए हैं जो की इस प्रकार हैं:

  • HTML 5
  • CSS
  • JavaScript
  • JQuery
  • Bootstrap
  • Font awesome icon css

Back End

इस online examination system project को बनाने के लिए back end के तौर पर कुछ programming language और कुछ Database इस्तेमाल किये गये हैं जो की इस प्रकार हैं

  • PHP version 7.3.1
  • MYSQLi

Software requirement for this project (Any one)

  • XAMPP
  • WAMP
  • LAMP
  • MAMP

इस project को RUN करने के लिए आपको मैं XAMPP software का version 3.2.2 suggest करूंगा क्योंकि यह project XAMPP के इसी version के मदद से develop किये गये हैं|

Installation steps

Step 1: सबसे पहले इस project के source code आपको Guptatreepoint@gmail.com के माध्यम से contact करके buy करने होंगे|

Step 2: आपको एक zip file मिलेगा जिसे extract करके यानि की unzip करके अपने सर्वर के अनुसार Folder में रखना है| यदि आप XAMPP software का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस folder को htdocs folder के अन्दर रखना होगा| और यदि आप WAMP software का इस्तेमाल करते हैं तो इस project के folder को आपको www नाम के folder के अन्दर रखना होगा|

Step 3: अब आपको localhost/phpmyadmin के द्वारा Mysqli को open करना होगा उसके बाद “oes” नाम का एक database create करना होगा और उसमें “oes.sql” नाम के file को import करना होगा| यह file आपको project के अन्दर Database folder में मिल जायेंगे|

Step 4: अब इस project को run करने के लिए आपको कुछ इस तरह से url लिखने होंगे “localhost/oes”

इस project को buy करने के बाद आपको installation process भी online remote software के द्वारा बताये जायेंगे यदि आपको कोई problem होती हो तो|

इस project का price मात्र 500 /- rupees है| इस project को buy करने के लिए Guptatreepoint@gmail.com पर contact करें|

Live Demo of online examination system project in PHP

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments