किसी भी Youtuber का Income कैसे पता करें? Socialblade क्या है? What is Socialblade? How to know any Youtuber income report? Hello Friends! How are you? welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों क्या आप किसी भी Youtuber का income रिपोर्ट देखना चाहते हैं? क्या आप ये जानना चाहते हैं की कौन से YouTube channel कितना कमाता है? यदि हाँ तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें, इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की किसी भी Youtuber का Income कैसे पता करें? Socialblade क्या है?
जब कोई भी person नया YouTube channel बनाता है तो सबसे पहले वो दुसरे Youtuber के बारे में जान लेता है क्योंकि किसी भी चीज की शुरुआत करने से पहले उसके बारे में हमारे पास knowledge होना बहुत जरुरी होता है| या फिर जिस YouTube channel को आप हमेशा देखते रहते हैं या फिर हमेशा उसके बारे में सुनते हैं तो आपका मन करता होगा की क्या यह channel पैसा कमा रहा है और यदि हाँ तो कितना कमा रहा होगा? ये सभी सवाल मन में उठते रहते हैं|
दोस्तों यदि आप एक Youtuber हैं तो शायद आपको पता होगा की कोई भी Youtuber अपना exact income के बारे में नहीं बताते हैं क्योंकि यह YouTube के policy के खिलाफ है| कुछ Youtuber होते हैं जो की अपना exact income बता देते हैं लेकिन वो बहुत बड़ी गलती कर रहे होते हैं| यदि आप नया YouTube channel बना रहे होते हैं तो सबसे पहले आपके मन में एक ही सवाल उठता है की क्या YouTube से अच्छे पैसे कमा सकते हैं और यदि हाँ तो कितना तक कमा सकते हैं? यह सभी सवाल का जवाब जानने के लिए आप पुराने Youtuber से पूछते हैं लेकिन वो नहीं बताते हैं और आप निराश हो जाते हैं| अब आपको निराश होने की कोई जरुरी नहीं है|
Socialblade क्या है – What is Socialblade?
Socialblade एक website है जो की social media जैसे की Twitter, Instagram, Daily motion, Mixer, Twitch इत्यादि के statistics को track करने की facility provide करता है| यहाँ पर Statistics का मतलब होता है full रिपोर्ट जैसे की कितना पोस्ट किया गया है, कितना लाइक्स हैं, कितने ranks पर स्थित है इत्यादि|
यह website social media के statistics को ट्रैक करने की facility provide करने के अलावा, YouTube channel को भी ट्रैक करने की facility provide करता है| इस website के द्वारा आप किसी भी YouTube channel का ranking, income report, grade, total subscribers, total video, Total Views in one month, channel को कब create किया गया है इत्यादी जैसे रिपोर्ट को देख सकते हैं|
किसी भी Youtuber का income report कैसे पता करें?
दोस्तों इस पोस्ट में हम देखने वाले हैं की किसी भी Youtuber का income रिपोर्ट कैसे पता करें? इस website का सबसे खास features हमे ये पसंद आया की यह channel creation date को भी बताता है की कब channel को create किया गया है| जैसा की आप सभी जानते हैं की YouTube Google का एक product है जो की free of cost available है| YouTube पर channel बनाने के लिए हमें न तो Hosting और ना ही domain लेने की जरुरत पड़ती है|
चलिए हम देखते हैं की किसी भी Youtuber का income report और channel creation date कैसे पता करें?
Step 1: सबसे पहले आपको जिस भी YouTube channel का income रिपोर्ट पता करना है उस YouTube channel का link YouTube से copy करना होगा| सबसे पहले YouTube को open करें| उसके बाद जिस channel के लिंक को आप copy करना चाहते हैं उस channel को search करके open करें और उसके बाद address bar से लिंक को copy कर लें| लिंक कुछ इस प्रकार होगा और इससे भी different हो सकता है|
https://www.youtube.com/channel/UCBXsW57rZTOnfiirZH8Dtow
Step 2: अब उसके बाद channel के बाद जो की रेड कलर से represent किया गया है उस unique id को copy करना होगा| दो YouTube channel का एक ही unique ID नहीं होता है इसलिए केवल इस unique ID (जो की channel के बाद दिया गया है) को copy करें| कुछ YouTube channel का unique ID उनके YouTube channel नाम के जैसा ही होता है इसलिए confuse ना हों|
Step 3: इसके बाद आपको अपने Socialblade का website open करना होगा| इस website को open करने के बाद आपको right side सबसे ऊपर में एक search box show होगा| उस search box में unique ID को paste करना है| Unique ID को paste करने से पहले ये कन्फर्म कर लें की search box के पहले YouTube का option ही select है|
Step 4: Search box में unique ID को paste करने के बाद या तो enter button press करें या फिर search के icon पर click करें|
Step 5: अब आपको उस YouTube channel का पूरा history show होने लगेगा आप एक एक करके उस YouTube channel के सारे reports के बारे में देख सकते हैं|
यदि आपको इस पोस्ट के द्वारा समझ नहीं आया तो आप इस video को भी देख सकते हैं| इस video में अच्छी तरह से बताया गया है की किसी भी YouTube channel का income report कैसे पता करें?
Conclusion and Final Words
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो की दुसरे YouTuber के income रिपोर्ट जानने की बहुत कोशिश करते हैं लेकिन कोई भी Youtuber अपना income रिपोर्ट जल्दी नहीं बताता इस कारण नए Youtuber नाराज हो जाते हैं लेकिन कोई बात नहीं अब आप किसी भी YouTube channel का estimated income रिपोर्ट देख सकते हैं| इस process के द्वारा आपको accurate income रिपोर्ट के बारे में पता नहीं चलेगा क्योंकि Google Adsense अपना income dashboard किसी other website के साथ share नहीं करता है|
दोस्तों मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा क्योंकि यह पोस्ट आपके लिए helpful रहा होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक WhatsApp पर share जरुर करें और साथ ही साथ ये भी बताये की यह पोस्ट आपके लिए कितना percent helpful रहा| Thank you for visit Guptatreepoint blog.
Leave a Reply