YouTube Account कैसे बनाते हैं Step by Step पूरी जानकारी हिंदी में
youtube

YouTube Account कैसे बनायें? YouTube channel कैसे बनायें?

Hello Friends! मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Youtube क्या है और YouTube account कैसे बनाते हैं? How to create YouTube account in hindi?

आज के युग में YouTube का इस्तेमाल सभी कोई करते हैं Online Video देखने के लिए और जब से JIO company ने अपना sim lauch किया है तब से बहुत ज्यादा लोग internet का इस्तेमाल करने लगे है और अपना खाली समय YouTube पर Video देखकर बिताते हैं| ऐसे में आप सब जानते होंगे YouTube के बारे में पर क्या आप जानते हैं की YouTube से अच्छा ख़ासा पैसा भी कमाया जा सकता है|

जी हाँ दोस्तों आपने सही पढ़ा| अगर आपके अंदर कोई talent है तो आप भी अपने talent का Video बनाकर YouTube के द्वारा पैसा कमा सकते हैं| अगर आप सच में पैसा कमाना चाहते हैं तो इस Post को ध्यान से पढ़े|

शायद आपको यकीन नहीं होगा लेकिन ये बात सच है की आज बहुत सारे ऐसे YouTuber हैं जो की YouTube पर Video upload करके लाखो कमा रहे हैं| पहले मुझे भी यकीन नहीं होता था पर जब से मैंने Blogging field में Enter किया तब से मुझे यकीन हो गया की लोग online भी पैसा कमा सकते हैं|

अगर आप Blog बनाकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एक Blog बनाना होगा इसके लिए ये पोस्ट पढ़े blog कैसे बनायें?

YouTube क्या है और YouTube से पैसे कैसे कमाते हैं?

दोस्तों YouTube एक Video Sharing platform हैं जहाँ पर हम अपने Video को upload करते हैं और उस Video को पूरी दुनिया के सामने that means Internet पर available करते हैं जहाँ से सभी कोई हमारे talent को Video के द्वारा देख सकते हैं|

यह Google का service है जिसका headquarter अमेरिका में है यह Chad Hurley, Steve Chen, and Javed Karim के द्वारा February 2005 में बनाया गया था|

हम कह सकते हैं की YouTube एक popular video sharing platform हैं जहाँ पर हम अपने Video को upload करके अच्छा ख़ासा पैसा कमा सकते हैं जैसे की Commedy video, Education video, Movie, Cooking video, Inspirational video etc.

अब आप यह सोच रहे होंगे की अगर हम YouTube पर Video upload कर देते हैं तो क्या हमे पैसा मिलने लगेगा| नहीं दोस्तों अगर आप YouTube से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको YouTube पर Account बनाना होगा उसके बाद कुछ Video upload करना होगा जो की खुद के द्वारा बनाया गया Video हो| और उसके बाद जब आपके Video को ज्यादा लोग देखने लगेंगे तो आप Google Adsense के लिए apply कर सकते हैं| Google Adsense के बारे में जानने के लिए यहाँ click करें (Click here)

अब धीरे धीरे YouTube बहुत ज्यादा restrictions लगाने लगा है वो यह है की फरवरी 2018 से आपके channel पर 4000 views और 1000 subscriber होने चाहिए वो भी एक साल में| इसके कारण बहुत से YouTuber की Earning कम हो गयी है| अगर आप अपने channel पर अच्छा views ला पाएंगे तो आपको घबराने की कोई बात नहीं है आप अच्छी Earning कर सकते हैं|

इसके Rule कौन कौन से हैं?

Friends! जैसा की हम सभी जानते हैं की हम कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लेते हैं क्योकि आगे चल कर हमें कोई परेशानी का सामना न करना पड़े| तो अगर आप भी YouTube account बनाकर के पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इसके Rule के बारे में जान ले उसके बाद ही अपना decision लें|

इस पोस्ट में हम कुछ common rule के बारे में बता रहे हैं जो की सभी YouTuber को जानना बहुत जरुरी होता है| YouTube अपने rules को हमेशा Change करते रहता है पर कुछ common rule हैं जो की शायद Change नहीं होते हैं पर इसमें जो views के बारे में बताएंगे वो Change हो सकता है| अगर आप इसके सभी Rule से Update होना चाहते हैं तो आप YouTube creator के Blog पढ़ सकते हैं Click here to YouTube Creator

  1. आपके चैनल पर एक साल में 4000 hours views और 1000 subscriber होने चाहिए तभी आप Youtube से पैसा कमा सकते हैं|
  2. आपका channel पर किसी और के द्वारा बनाया गया Video upload नहीं होना चाहिए that means आपको खुद से Video बनाकर YouTube पर upload करना होगा अगर आप दूसरे के Video को upload करते हैं तो उससे आपको permission लेना होगा अगर वो permission देता है तब आप उसके Video अपने channel पर Upload कर सकते हैं|
  3. किसी और के द्वारा बनाया गया Image अपने Video में add ना करें अगर आप दूसरे का image अपने Video में add करते हैं और दूसरा आदमी (जिसके द्वारा Image बनाया गया है) आप पर complain करता है तो आपका YouTube channel Delete कर दिया जायेगा और साथ ही साथ आपका सभी Video भी Delete हो जायेगा|
  4. Copyright material से बचें जैसे की किसी और का song अपने Video में add ना करे|

ये थे कुछ common rules अगर आपको लगता है की और भी कुछ common rules हैं तो आप हमसे share कर सकते हैं हम अपने Post को तुरंत Update करेंगे|

Youtube पर सबसे पहला Video YouTube के Co-founder Javed Karim के द्वारा “Me at the Zoo” नाम से Upload किया गया था जो की आज 07 – March – 2018 को उसके 46 Millions views हैं (46533824 views)

अगर आप YouTube पर Account बनाना चाहते हैं तो आपके पास सिर्फ एक Gmail Account होना चाहिए अगर अभी तक आपने Gmail Account नहीं बनाया है तो ये पढ़ें Gmail Account कैसे बनायें?

YouTube Account कैसे Create करते हैं?

First step: सबसे पहले आपको YouTube के official website पर जाना होगा (Click here for YouTube Official Website)

Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर Right side में Sign in button पर Click करें और उसके बाद अपने Gmail ID और Password से Login करें| यदि आप पहले से ही YouTube में अपने Gmail Account से Login हैं तो आपको फिर से Sign in करने की जरुरत नहीं है|

Third step: अब आपको सबसे ऊपर Right corner पर आपका Gmail Account का profile Picture show करेगा यह गोलाकार shape का होता है इस पर Click करें और उसके बाद My Channel पर Click करें| My Channel

Fourth step: अब आपके सामने एक pop-up box open होगा जिसमें आपको अपना Channel का नाम Enter करना है और उसके बाद Create Channel पर click करें|

Enter Channel Name

Enter Channel Name

Fifth step: अब आपका YouTube channel Create हो चूका है अब आपको अपने YouTube channel को अपने Mobile number से verify करना होगा| इसके लिए फिर से सबसे ऊपर Right side में अपने profile Icon पर click करें उसके बाद Setting icon पर click करें|

Setting Icon

Setting Icon

Sixth step: अब उसके बाद View Additional Features के लिंक पर Click करें और उसके बाद Verify के option पर Click करें|

View Additional Features

View Additional Features

Seventh step: अब आपको अपना Country select करना है और उसके बाद आपको कोई एक option select करना है जिसके द्वारा आप अपने Mobile पर Code प्राप्त करना चाहते हैं| अब उसके बाद अपना Mobile number Enter करें और फिर Submit के button पर Click करें|

Verify YouTube Channel

Verify YouTube Channel

Eighth step: अब आपके द्वारा चुने गए option के माध्यम से आपके Mobile पर YouTube के द्वारा Code send किया जायेगा| जिसे Code box में enter करें और फिर Submit पर Click करें|

Congratulations! अब आपका Youtube Account पूरी तरह से बन चूका है अब आप अपने Youtube Account पर profile Picture, Cover photo, video Upload कर सकते हैं| मैं अगले पोस्ट में बताऊंगा की YouTube पर video कैसे Upload करते हैं और YouTube से पैसा कैसे कमाते हैं?

अब आपके Channel कुछ इस प्रकार से दिखेगा जिसमें आप अपना profile Picture, cover photo, description add कर सकते हैं|

Youtube Channel

Youtube Channel Profile and Cover Photo

  1. First option में जो दिखाया गया है वहां पर आप अपने Youtube Channel का profile Picture add कर सकते हैं जिससे की जब कोई आपके Channel को Search करेगा तो आपका Channel का image उसे show होगा|
  2. Second option में जो दिखाया जा रहा है उसमें आप अपना YouTube Channel का Cover photo यानि की banner लगा सकते हैं| यह तब show होगा जब कोई भी आपके Channel को open करेगा|

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की YouTube क्या होता है इससे पैसे कैसे कमाते हैं और YouTube Account कैसे बनाते हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

9 Comments