अमीर बनने का तरीका - कुछ आदते जो आपको अमीर नहीं बनने देंगी
Tips

अमीर बनने का तरीका – कुछ आदते जो आपको अमीर नहीं बनने देंगी

अमीर बनने का तरीका – कुछ आदते जो आपको अमीर नहीं बनने देंगी? क्या आप सच में अमीर बनना चाहते हैं? अगर आप इस article को पढ़ रहे हैं तो आप सच में अमीर बनना चाहते होंगे लेकिन क्या आपको पता है की आपकी कुछ आदते जो की आपको अमीर बनने से रोकती है| जी हाँ आपने बिल्कुल सही पढ़ा|

आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ टिप्स दूंगा जिसे पढने के बाद आपको महसूस होगा की आप ऐसे कई जगह पैसे खर्च कर देते हैं जहाँ आपको नहीं करने चाहिए थे| आज के दिन में पैसा ही सब कुछ होता है क्योंकि बिना पैसे के आपको कोई भाव तक नहीं देगा|

बहुत से लोग इन्टरनेट पर search करते हैं की रातो रात अमीर कैसे बनें? लेकिन क्या आपको एक बात पता है की आप इस दुनिया में एक ही दिन में या फिर एक ही रात में इतने बड़े उम्र के नहीं हो गये क्योंकि हर चीज धीरे धीरे ही बढती है चाहे वो प्यार हो, गुस्सा हो, पैसा हो, इंसान हो, कद हो इत्यादी|

कई लोग कहते हैं की इतना पैसा का क्या करोगे क्योंकि इसे तुम मरते वक़्त तो नहीं ले जाओगे न, पर एक बात बता दूँ की इस दुनिया में शान से रहने के लिए पैसा बहुत जरुरी है| अब यहाँ पर शान से रहने का मतलब ये नहीं की आप किसी को डराओ धमाकाओ या फिर आप जो चाहो वो करो ऐसा बिल्कुल नहीं है|

अमीर बनने का तरीका – How to be a rich man?

आज के दिन में हर कोई यही खोजने में लगा है की जल्दी अमीर कैसे बने? या फिर रातो रात अमीर कैसे बनें? बिना मेहनत किये अमीर कैसे बनें? रुको रुको तुम search क्या कर रहे हो.. अमीर बनना न ही मुश्किल काम है और ना ही आसान काम है लेकिन मेहनत करने वालो के लिए ये बिल्कुल आसान लगने लगती है|

तो चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स देता हूँ जो की आपको अमीर बनने के राह पर ले जायेंगे| उससे पहले मैं आपसे एक सवाल करना चाहता हूँ की क्या आप बचपन में पैसे इकट्ठे किये हैं और अगर किये हैं तो कितने और उस समय पैसे इकट्ठे करने में कितनी ख़ुशी मिलती थी ये हमें comment section में जरुर बताएं ताकि दुसरे लोगो भी अपनी ख़ुशी share कर सकें|

जब आप बचपन में पैसे इकट्ठे करते थे तो एक एक पैसे का हिसाब रखते थे की कल ice-cream वाला आएगा तो 2 रूपये की ice-cream लूँगा / लूँगी | लेकिन आप जैसे जैसे बड़े होते चले गए वैसे वैसे आपके खर्चे बढ़ते चले गए वैसे वैसे आपके दोस्त बनते चले गये और इन सब में आप अपने जीवन के बारे में ज्यादा सोचना ही भूल गयें| तो चलिए टिप्स पर आते हैं उसके बाद example से समझते हैं|

Budget बनाएं – Make a Budget :

आप जब भी बाजार जाते हैं तो आप कभी कभी बिना budget के ही सामान खरीद लेते हैं जिससे आगे चलके आपको परेशानी की सामना करनी पड़ती है| आप हर साल सुनते होंगे की हमारे देश का या किसी भी company या किसी के घर का budget बनाया जाता है की इतना दिन में इतना खर्चा होगा अगर इससे ज्यादा खर्चा हुआ तो वो हमारे budget से बाहर होगा और उसके बारे में हमें सोचना होगा|

चलिए आपको मेरे दोस्त की कहानी बताता हूँ| मेरा एक दोस्त है जिसकी महीने की तनख्वाह इतनी है जितने में उसकी पूरी फॅमिली ख़ुशी ख़ुशी रह सकती है लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं की वो अपने परिवार के साथ ख़ुशी ख़ुशी कैसे रहता है? बहुत से लोगो के मन में ये सवाल होगा की उसकी सैलरी बहुत ज्यादा होगी इसलिए ख़ुशी ख़ुशी रहता है लेकिन मैं आपको बता दूँ की जिसकी सैलरी बहुत ज्यादा होती है उसके खर्चे भी उतने ही हो जाते हैं, लेकिन खर्चे को maintain करने के लिए आपको budget बनाने की जरुरत पड़ती है|

मेरा दोस्त जब भी market जाता है तो उससे पहले वो सामान की list बना लेता है और फिर उसकी price range लगभग दो से तीन दुकानों में पता कर लेता है (आज के दिन में तो price का पता online भी चल जाता है) और उसके बाद जहाँ उसको सस्ता लगता है वही से सामान खरीदता है लेकिन ऐसा सामान भी नहीं खरीदता है जो की अच्छी quality की ना हो| ऐसा करने से उसका थोडा पैसा भी बच जाता है और सामान भी अच्छा मिल जाता है| अमीर बनने का यह पहला टिप्स था जो की आप follow करेंगे तो आप सच में धीरे धीरे अमीर बनने लगेंगे|

दिखावा ना करें – Don’t show off

आज के दिन में अधिकांश लोगो को ऐसा देखा गया है की वो दिखावा करने के लिए बहुत सारे पैसे खर्च कर देते हैं, अमीर लोग दिखावा करने के लिए पैसे खर्च नहीं करते हैं क्योंकि उनके पास इतना समय ही नहीं है की वो दिखावा कर सकें|

एक कहावत है की “औकात से ज्यादा दिखावा इंसान को डूबा देती है” इसलिए दिखावा उतना ही करें जितना की आप afford सकें| हम बड़े बड़े business man या फिर founders की बात करें तो आपने कभी भी उन्हें दिखावा करते हुए नहीं देखा होगा लेकिन आप कुछ ऐसे actors को जरुर देखें होंगे की वे जरुरत से ज्यादा दिखावा करते हैं और फिर कुछ दिन में ही डूब जाते हैं| तो बड़े बड़े business man से कुछ सीखें और दिखावा करने में पैसे खर्च ना करें| अमीर बनने के ये दूसरा टिप्स था|

फालतू के चीजे ना खरीदें – Don’t waste money to unnecessary things

कभी भी फालतू की चीजे ना खरीदें क्योंकि उसे खरीदने के बाद पछतावा होता है वो तो अलग लेकिन पैसे खर्च होते हैं वो अलग| कई बार हम market जाते हैं और कुछ फालतू की चीजे खरीद लेते हैं जो की हमारी budget में ही नहीं होता है| आज के दिन में online खरीदारी का जमाना हो गया है तो आप एक चीज कर सकते हैं की जो चीज आपके लिए ज्यादा जरुरत नहीं है उसे आप Cart में add करके रख सकते हैं और फिर दूसरे दिन आपका जैसा मन हो उसके हिसाब से उस चीज को खरीद सकते हैं|

अधिकांश समय ऐसा होता है की हम कुछ चीजे को देख लेते हैं और excited हो जाते हैं और हम उस चीज को भी purchase कर लेते हैं जो की हमारे जरुरत की चीज नहीं है तो ऐसे चीज को खरीदने से हमेशा बचे जो आपके लिए ज्यादा important नहीं है|

पैसे सेविंग करने की सोचें – Save your money

आप अपने income में से कुछ percent सेविंग कर सकते हैं इसके लिए बहुत सारे option हैं या तो इसे आप बैंक account में सीधे सीधे डाल सकते हैं या फिर आप अपने लिए जीवन बीमा करा सकते हैं जहाँ पर आपका पैसा save रहेगा|

Saving किया हुआ पैसा कल को आपको काम आएगा जब आप पैसे कमाने के योग्य नहीं रहेंगे क्योंकि आज के दिन में जब एक पेड़ बूढ़ा हो जाता है तो उसकी देखभाल कोई नहीं करता उसको अपनी देखभाल खुद करनी पड़ती है इसलिए एक पेड़ अपने जीवन में बहुत मजबूत शोर बनाता है जिससे वो बूढ़ा होने के बाद आंधी तूफान में खुद को संभाल सके| ठीक उसी प्रकार जब आप बूढ़े हो जायेंगे तो आपको आपके सेविंग किये हुए पैसे ही काम आयेंगे इसलिए शुरू से ही कुछ पैसा सेविंग करने की सोचें|

Video Tutorial

Conclusion and Final Words

बहुत सारे लोगो के मन में अभी भी ये सवाल चल रहा होगा की इतना से थोड़े कोई अमीर बन जायेगा लेकिन मैं आपको बता दूँ की बूंद बूंद से घड़ा भर जाता है उसी प्रकार तालाब भी भर जाता है और उसी प्रकार समुन्द्र भी भर जाता है ठीक इसी प्रकार आप धीरे धीरे अमीर भी बन जायेंगे|

अब मैं उन लोगो के सवाल का जवाब देना चाहता हूँ जो की रातो रात अमीर बनना चाहते हैं तो मैं बता दूँ की अगर आप रातो रात अमीर बन भी जाते हैं तो वो ज्यादा दिन के लिए नहीं बन पाएंगे क्योंकि एक पेड़ तभी मजबूत हो सकता है जब वो धीरे धीरे अपनी पकड़ मजबूत बना ले| अमीर बनने का तरीका बहुत ही आसान होता है बस आपको उसके अनुसार चलना पड़ता है|

अमीर बनने का ये छोटा सा तरीका आपको कैसा लगा नीचे comment section में जरुर बताएं और आप कुछ और तरीका भी comment section में भी लिख सकते हैं जिससे अगले user को आपके दिए गए तरीको से कुछ टिप्स मिल जाये| इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें क्योंकि ये पोस्ट हर किसी के काम का है चाहे वो छोटा इंसान हो या बड़ा इंसान हो| धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments

  • Hum ye sari chije krte Hain per fir bhi har koi ameer nhi bnta…….kuchh to hai Jo nhi ho rha …

    • ये लड़का सही बोल रहा है, ये लड़का सही जा रहा है। कि कुछ तो है जो अमीर नही बनने दे रहा है।

      में तो बोलता हूं अमीर बनना ही क्यों है, सबसे बड़ी दिक्कत तो यहां से शुरू होती है