Internet क्या है – इन्टरनेट क्या है – What is Internet – When Internet started. Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के दिन में हम सभी लोगो को इन्टरनेट की इतनी लत लग चुकी है की हम इसके बिना एक दिन भी नहीं रह सकते| आज 21 वीं सदी में सब कुछ इन्टरनेट के जरिये होता है जैसे किसी भी information को पहुँचाना, information को store करना इत्यादि|
आप रोज अपने डेली लाइफ में इन्टरनेट का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन यदि आपसे कोई इन्टरनेट का definition पूछ दिया तो आपका जवाब क्या होगा? क्या आप जानते हैं की Internet क्या है – What is Internet? Friends! मैंने अपने पिछले पोस्ट में बताया था की WWW क्या होता है? और उसमें मैंने यह भी कहा था की WWW और इन्टरनेट दोनों बहुत अलग होते हैं तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको Internet की जानकारी दूंगा|
Internet क्या है – What is Internet – इन्टरनेट क्या है?
अगल सीधा और आसान शब्दों में कहें तो Internet दो वर्ड से मिलकर बना है – Inter और Net. Inter का मतलब होता है एक दुसरे से जुड़ा हुआ और Net का मतलब होता है जाल. इन्टरनेट एक ऐसा जाल है जहाँ पर दुनिया के सारे लोग फंसे हुए है जिस प्रकार एक तालाब में बिछाया गया जाल में मछली.
अब चलिए एक technical definition देखते हैं: Internet एक global network होता है जिसके द्वारा बहुत सारे computers अलग अलग जगहों पर एक दुसरे से डाटा exchange करने के लिए connect होते हैं| ये सभी computers डाटा को E-Mail, Net chatting, Video conferencing, Social Networking, E-Commerce इत्यादि के जरिये डाटा को exchange करते हैं|
इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा दुनिया के अलग अलग जगहों पर स्थित computers और devices को एक दुसरे से connect करके डाटा को exchange करते हैं| इन्टरनेट का उपयोग एक computer से दुसरे computer में या एक device से दुसरे device में डाटा को send और receive करने के लिए होता है|
Internet का फुल फॉर्म “Interconnected network“ होता है मतलब की वैसा network जो की एक computer को दुसरे computer से जोड़ने का काम करते हैं उसे Internet कहा जाता है| इन्टरनेट एक global network होता है जो की लाखो करोड़ों computers को एक दुसरे से जोड़ने का काम करता है|
Web और Internet दोनों same चीज नहीं है| Internet एक global communication system होता है जो की computers को connect करने का काम करता है जबकि Web एक सर्विस होता है जो इन्टरनेट के द्वारा communicate होता है|
इन्टरनेट एक Standard Internet Protocol का इस्तेमाल करता है जिसे (TCP/IP) कहा जाता है| इन्टरनेट में प्रत्येक computer के पास अपना एक IP address होता है जिससे उस computer और वेबसाइट की पहचान की जाती है| IP address एक यूनिक नंबर होता है जो की computer के लोकेशन को identify करता है|
History of Internet – इन्टरनेट का इतिहास
इन्टरनेट को केवल आदमी ने ही develop नहीं किया है, इसे develop करने के लिए बहुत सारे computer science professors, companies लगे हैं| इन्टरनेट की शुरुआत Electronic computer के विकास के साथ ही शुरू होता है| जब Electronic computer के विकास में तेजी आने लगा तो उन सभी computers को एक दुसरे से जोड़ने के लिए network की कमी महसूस होने लगी| सबसे पहले नेटवर्किंग को develop करने का शुरुआत United State of America, United Kingdom, and France में स्थित बहुत सारे computer science laboratories में हुआ|
अमेरिकी रक्षा विभाग ने 1960 के दशक में एक Computer Laboratories को ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) Project development के लिए contract से समान्नित किया, यह प्रोजेक्ट Robert Taylor (रोबर्ट टेलर) के द्वारा निर्देशित (directed) किया गया और Lawrence Roberts (लॉरेंस रोबर्ट्स) के द्वारा इस प्रोजेक्ट को manage किया गया| ARPANET के द्वारा पहला सन्देश 1969 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के Computer Science professor Leonard Kleinrock’s के laboratories (प्रयोगशाला) से Stanford Research Institute (SRI) को भेजा गया|
सन् 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग ने इन्टरनेट की शुरुआत की थी, उन्होंने ARPANET नामक एक राष्ट्रीय computer को develop किया था जो की एक Network की तरह काम करता था और इसे युद्ध के दौरान Military force के messages को भेजने का काम किया जाने लगा|
Use of Internet – इन्टरनेट का उपयोग
आजकल इन्टरनेट का इस्तेमाल लगभग सभी क्षेत्र में होने लगे हैं| आज के दिन में इन्टरनेट के बिना लोग और इन्टरनेट के बिना दिन बिलकुल ही अच्छी नहीं होती, इन्टरनेट के बिना तो ऐसा लगता है जैसे जीवन में कुछ नहीं है| तो चलिए मैं बताता हूँ की इन्टरनेट का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है?
1. Communication
Communication का हिंदी meaning संचार होता है मतलब की एक जगह से दूसरी जगह information को लिखकर, बोलकर या किसी और माध्यम से पहुँचाने संचार कहलाता है| आज के दिन में करोडो अरबो लोग रोज सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं एक दुसरे से communicate करने के लिए, एक दुसरे से बात करने के लिए, एक दुसरे से जुड़ने के लिए, इन सभी चीजो के लिए इन्टरनेट की आवश्यकता पडती है|
इन्टरनेट के माध्यम से एक आदमी किसी दुसरे आदमी से communicate कर सकता है जो की बहुत दूर बैठा है| इन्टरनेट के द्वारा लोग केवल messaging के द्वारा ही नहीं बल्कि video conferencing के द्वारा भी बात कर सकते हैं| communication बहुत ही महत्वपूर्ण उपहार है जिसे इन्टरनेट ने लोगो को दिया है| इन्टरनेट के माध्यम से लोग एक दुसरे का हाल समाचार चंद मिनटों में जान लेते हैं| इससे टाइम का बहुत बचत होता है और कोई भी information आसानी से एक जगह से दुसरे जगह तक पहुँच जाता है|
2. Education
Education का हिंदी meaning शिक्षा होता है| आज के युग में बहुत सारे online tutorials, online course start हो चुके हैं जिसके माध्यम से students घर बैठे किसी भी subject की शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं| Online learning का सबसे बेस्ट way YouTube हो चूका है जो की इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को online tutorials provide करता है|
जो कुछ हम video के द्वारा सीखते हैं वह चीज हमें बहुत ज्यादा दिनों तक याद रहता है या यूँ कहें की जो tutorials हम video के माध्यम से सीखते हैं उसे हम बहुत आसानी से समझ लेते हैं और साथ ही साथ हमेशा के लिए एक example के तौर पर हमे याद रहता है|
आजकल बहुत सारे colleges, Universities, Institutes इत्यादि online course provide करते हैं और वे लोग online course के लिए कुछ चार्ज भी करते हैं जिससे Students और Online tutors दोनों को फायदा होता है और साथ ही साथ कुछ कुछ websites online course का सर्टिफिकेट भी प्रदान करते हैं| आजकल शिक्षा के क्षेत्र में Internet का होना बहुत ही आवश्यक है बिना इन्टरनेट के आप कुछ भी नया टॉपिक नहीं सिख सकते हैं|
3. Research
Research का हिंदी meaning अनुसंधान होता है| किसी भी चीज के ऊपर रिसर्च करने के लिए Researcher (शोधकर्ता) को बहुत सारे books को follow करने पड़ते हैं लेकिन यदि वे researchers बहुत सारे books को follow करने में लग जायेंगे तो उनका बहुत ज्यादा टाइम बुक पढने में ही चला जायेगा और वे शायद रिसर्च भी अच्छे तरीके से नहीं कर पाएंगे|
परन्तु जब से इन्टरनेट आया है, यह घंटो का काम मिनटों में कर देता है| अब किसी भी researchers को बहुत ज्यादा बुक follow करने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि अब जो कुछ भी information शोधकर्ताओं को चाहिए वे तुरंत इन्टरनेट पर search कर सकते हैं और Internet seconds में result देता है|
Internet के आ जाने से रिसर्च के दुनिया में researchers को बहुत ही सुविधा प्राप्त हुई है जिससे वे अपने टाइम की बचत कर लेते हैं और साथ ही साथ अच्छे तरीके से रिसर्च भी कर लेते हैं|
4. Friendship and Dating
Next point आता है Friendship and Dating का| जैसा की मैंने बताया की इन्टरनेट के आ जाने से पूरी दुनिया के लोग एक दुसरे से जुड़ने लगे हैं| पहले जब हमारे पास इन्टरनेट नहीं होता था तो हम जब भी अकेले होते थे तो बहुत ही उबाऊ महसूस करते थे लेकिन जब से इन्टरनेट आया है हम कभी भी अकेला महसूस नहीं करते हैं क्योंकि इन्टरनेट की दुनिया में दोस्तों का खजाना है|
जी हाँ दोस्तों आज के युग में जितना सोशल मीडिया popular हो रहा है मतलब की लोग अपने अकेलापन को दूर करने के लिए नए नए फ्रेंड बनाने की सोच रहे हैं और ऐसे में वे सोशल मीडिया पर अकाउंट create करते हैं और वहां पर बहुत सारे अनजान लोग से भी बाते करते करते एक दुसरे को काफी जानने लगते हैं|
आजकल Dating site पर भी user बहुत ज्यादा आने लगे हैं मतलब की बहुत सारे लोग अपना प्यार online इन्टरनेट के माध्यम से खोजते हैं इसके लिए बहुत सारे डेटिंग site बनाये हैं| अब Facebook भी Dating option देने का फैसला किया है|
5. Real Time Updates
अगला point है Real Time Updates. इसका मतलब होता है की current न्यूज़ से अपडेट होना| इन्टरनेट के आ जाने से हम पुरे दुनिया के बारे में मिनटों में जानकारी हासिल कर लेते हैं, Internet के माध्यम से हम ये जान पाते हैं की अभी दुनिया में क्या क्या हो रहा है मतलब की दुनिया के सभी घटना की जानकारी मिनटों में प्राप्त कर सकते हैं|
जब हमारे पास इन्टरनेट नहीं था तो हमें किसी भी प्रकार के न्यूज़ के लिए एक दिन या दो दिन इंतजार करना पड़ता था लेकिन इन्टरनेट ने दुनिया को आसान बना दिया है मतलब की कहीं का भी current न्यूज़ लोग तुरंत अपने मोबाइल पर या अपने computer में प्राप्त कर सकते हैं|
6. Shopping
छठे position पर हमने Shopping को list किया है| आज के दिन में बहुत सारे लोग online shopping करते हैं| जब से online shopping का option मिला है तबसे लोग घर बैठे अपना जरुरत का समान online माँगा लेते हैं जिससे लोगो का समय, energy, money की बचत होती है|
Online Shopping करने के लिए हमें कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पडती है बस इसके लिए हमारे पास इन्टरनेट और एक device होना चाहिए जिसमें हम इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकें| बस उसके बाद हम या आप online shopping के वेबसाइट पर जाकर के अपना सामान का order दे सकते हैं और आपके लोकेशन के हिसाब से आपके घर तक आपका सामान आने में समय लगेगा|
Online shopping करने के बहुत सारे फायदे हैं की आप बहुत सारे वेबसाइट पर किसी भी product का price देख सकते हैं और आपको जिस भी site का price अच्छा लगे उस वेबसाइट से आप अपना order purchase कर सकते हैं|
7. Job Searching
सातवें नंबर पर हमने जॉब searching को place किया है| आज सैकड़ो job portal available हो गए हैं जहाँ पर Job seeker (Job खोजने वाला) अपना Resume अपलोड करके job खोज सकते हैं| आज के दिन में नौकरी की इतनी मारामारी हो चुकी है की लोग हमेशा नौकरी की तलाश में रहते हैं|
बहुत सारे students अपना पढाई पूरा करने के बाद job खोजने चले जाते हैं लेकिन उन्हें कहीं भी job नहीं मिलता है तब उनके पास एक लास्ट option बचता है online job searching का| आप Online job portal जैसे की Indeed, Naukari.com, Monster.com इत्यादि पर अपने qualification के हिसाब से job खोज सकते है|
8. Blogging
जैसा की मैंने ऊपर में बताया की आजकल job की इतनी मारामारी हो चुकी है की लोग पढाई करने के बावजूद कुछ नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में बहुत सारे लोग जिन्हें Internet के बारे में जानकारी होती है वे लोग online blogging करते हैं और इससे पैसे कमाते हैं|
Online blogging या YouTube पर video अपलोड करके पैसा कमाना एक बहुत ही अच्छा माध्यम है घर बैठे पैसे कमाने का| आज इन्टरनेट के आ जाने से Blogging का इतना craze हो चूका है की लोग दसवीं क्लास से ही blogging field में enter कर जाते हैं और अपने knowledge के हिसाब से जानकारी शेयर करते हैं|
9. Online Booking
आज के दिन में हम किसी भी चीज की बुकिंग online घर बैठे कर लेते हैं यह सब कमाल केवल इन्टरनेट का है| जैसे हमारे डेली लाइफ में उपयोग होने वाला चीज Gas Booking, Train Ticket Booking. इन सब के अलावा हम बहुत सारे ऐसे चीजो की बुकिंग घर बैठे कर लेते हैं जो की इन्टरनेट के बिना असंभव था|
हम घर बैठे Movie देखने के लिए hall ticket book कर लेते हैं और बहुत सारे खाने पिने की चीजे भी हम घर बैठे इन्टरनेट के माध्यम से आसानी से बुक कर लेते हैं|
10. Uploading and Download Files
सबसे अन्तिम लिस्ट में हमने Files को upload करना और download करना को listing किया है| हम अपने file को इन्टरनेट के माध्यम से server में अपलोड करके उसे दुनिया के हरेक कोने तक पहुंचा सकते हैं और कोई दुसरे आदमी के files या software को हम अपने computer में या अपने मोबाइल में इन्टरनेट के माध्यम से download कर सकते हैं|
अगर आप इंटरनेट के बारे में और डिटेल में जानना चाहते हो तो आप इंटरनेट क्या है? – What Is Internet In Hindi का यह पोस्ट पढ़ सकते हो।
Conclusion and Final Words
इन्टरनेट लोगो के लिए काफी हेल्पफुल है मतलब की यह लोगो के लिए बहुत ही अच्छा है क्योंकि यह किसी भी काम को चंद मिनटों में कर देता है| इसके द्वारा लोग एक दुसरे से आसानी से कहीं से भी communicate कर सकते हैं या फिर internet के मदद से लोग अपना डेली लाइफ का routine को पूरा कर लेते हैं|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Internet क्या है? History of Internet – इन्टरनेट का इतिहास. और Use of Internet – इन्टरनेट का उपयोग के बारे में बताया| यह पोस्ट काफी लम्बा था| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट में कोई भी त्रुटी / गलती आपको मिलती है तो कृपया करके मुझे बताने की कोशिश करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद.
Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.
✌✌✌
Very nice article
आपने बढ़िया तरीके से समझाया है आपके इस ब्लॉग वेबसाइट पर जानकारियों का भंडार है में हर दिन आपके ब्लॉग पर विजिट करता हूं मुझे आपकी ब्लॉग पोस्ट काफी पसंद आती है.
itna deep me info.
Thank You! For sharing such a great article, It’s been a amazing article.It’s provide lot’s of information, I really enjoyed to read this,i hope, i will get these kinds of information on a regular basis from your side.
Badhiya jankari
aap bahut hi achi post likhe hae mane bhi prayas kiya hai .
Thank you keep visiting. Aap sab aise hi support karte rhe hm aapke liye naye naye post lekar aayenge