इन्टरनेट के फायदे और नुकसान - Advantages and Disadvantages of Internet
internet

इन्टरनेट के फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of Internet

इन्टरनेट के फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of Internet. इन्टरनेट का जीवन पर प्रभाव, इन्टरनेट के दुष्परिणाम, Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने जा रहा हूँ की Internet के कौन कौन से फायदे हैं और कौन कौन से नुकसान हैं?

दोस्तों आज के युग में इन्टरनेट मनुष्य के लिए रोजाना उपयोग होने वाला एक सोर्स बन गया है, इन्टरनेट के आ जाने से मनुष्य के जीवन में एक बहुत ही बड़ा बदलाव आ चूका है, यह लोगो के लिए अच्छा भी है और बुरा भी जैसे एक ही सिक्के के दो पहलु होते हैं|

आज के इस आधुनिक युग में इन्टरनेट के बिना कुछ भी नहीं है मतलब की आज के दिन में जितना भी काम हो रहा है वो सभी काम इन्टरनेट के माध्यम से हो रहा है जो की लोगो के लिए काफी अच्छा है क्योंकि इसमें टाइम की बचत होती है, पैसे की बचत होती है, Energy की बचत होती है इत्यादि| खासकर के इन्टरनेट उनलोगों के लिए सबसे अच्छा माध्यम बन गया है जो अकेले बैठे बैठे boring feel करते थे|

इन्टरनेट के माध्यम से आज हम दुनिया के किसी भी कोने में एक दुसरे से जुड़ सकते हैं या डाटा share कर सकते हैं| हाल ही के एक रिपोर्ट में दावा किया गया है की भारत और अन्य देशो में कम उम्र के बच्चों को इन्टरनेट की लत लग चुकी है जो की अच्छा भी है और बुरा भी है| इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे की इन्टरनेट का उपयोग अच्छा और बुरा कैसे है मतलब की Internet के फायदे और नुकसान के बारे में बतायेंगे|

Contents

इन्टरनेट के फायदे और नुकसान – Advantages and Disadvantages of Internet in Hindi:

Internet के ढेर सारे फायदे हैं जबकि इसके नुकसान भी बहुत सारे हैं, दुनिया में जिस चीज का फायदा मिलता है उस चीज का नुकसान मिलना भी आवश्यक है यानि की एक सिक्के के दो पहलु होना आवश्यक है| खैर हमें technology को धन्यवाद कहना चाहिए क्योंकि आज के दिन में हम इन्टरनेट के माध्यम से कोई भी काम आसानी से कर सकते हैं| पहले जब इन्टरनेट नहीं था तो कोई भी काम करवाने के लिए हमें उसके लिए ऑफिस जाना पड़ता था यानि की बहुत दिन तक ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता था फिर भी जल्दी काम नहीं होता था लेकिन इन्टरनेट की दुनिया में हम घर बैठे अधिकांश काम कर लेते हैं| (इन्टरनेट के फायदे और नुकसान)

चलिए हम देखते हैं इन्टरनेट के फायदे और नुकसान के बारे में की कौन कौन से इन्टरनेट के फायदे हैं और कौन कौन से इन्टरनेट के नुकसान हैं:

इन्टरनेट के फायदे – Advantages of Internet – Benefits of Internet

इन्टरनेट के ढेर सारे फायदे हैं जो की निचे दिए गए हैं:

1. Communication (बातचीत)

इन्टरनेट का सबसे महत्वपूर्ण फायदा है Faster Communication. आज के दिन में हम इन्टरनेट के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से बिना किसी शुल्क के केवल इन्टरनेट डाटा के हेल्प से communicate कर सकते हैं मतलब की बात चित कर सकते हैं| इन्टरनेट के माध्यम से बातचीत करने के लिए हम या तो Video calling का इस्तेमाल करते हैं या audio calling का इस्तेमाल करते हैं या फिर Email के द्वारा भी बात चित कर सकते हैं|

जब हमारे पास इन्टरनेट नहीं था तो हमें दूर बैठे व्यक्ति का हाल समाचार लेने के लिए उन्हें ख़त लिखना पड़ता था जो की बहुत ही time consuming task था लेकिन जब से हमारे लाइफ में इन्टरनेट आया है तब से हम किसी भी व्यक्ति से कभी भी बात चित कर सकते हैं|

2. Entertainment (मनोरंजन)

मनोरंजन (Entertainment) के दुनिया में इन्टरनेट का सबसे अहम भूमिका है| इन्टरनेट पर Movies, Song, video, games etc. available हैं जिसे हम अपने मनोरंजन के दुनिया में इस्तेमाल कर सकते हैं| अभी इन्टरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल मनोरंजन के दुनिया में ही हो रहा है जैसे movie देखने में, online song सुनने में इत्यादि|

इन्टरनेट के माध्यम से हम किसी भी movie को (जो की इन्टरनेट पर available है) कभी भी देख सकते हैं और साथ ही साथ खाली समय में हम अपने दोस्तों से Social Media पर chat (बातचीत) भी कर सकते हैं|

3. Information Sharing

आज के दिन में इन्टरनेट के माध्यम से आप एक जगह से दुसरे जगह information share कर सकते हैं| Information share करने के लिए बहुत सारे माध्यम बनाये गए हैं जैसे की Voice, Video, Text messages इत्यादि| एक प्रकार से कहें तो इन्टरनेट information का खजाना है, यहाँ पर हम को भी चीज के बारे में search करेंगे, उसके बारे में हमे पूरी जानकारी मिल जाती है|

इन्टरनेट के माध्यम से हम तरह तरह के information search कर सकते हैं जो की एक ही place पर store रहता है और वहां से हमे डाटा मिलता है जैसे Education related topic, Government Laws, sales & Marketing etc.

Internet के द्वारा Information share करने के लिए हम E-mail, social media इत्यादि का सहारा ले सकते हैं,

4. Learning

आज के दिन में सभी जगह डिजिटल Class Room बनाये जा रहे हैं जिससे students को आसानी से कोई भी चीज सिखाई जा सके| Education के क्षेत्र में इन्टरनेट का सबसे अहम भूमिका हो चूका है, आजकल लोग घर बैठे किसी भी चीज की पढाई कर रहे हैं, यहाँ तक की बहुत सारे websites online certificate भी provide करते हैं|

शिक्षक अपना पढाया गया video को इन्टरनेट पर अपलोड करते हैं और वह video पुरे वर्ल्ड में access होता है जिसे students access करते हैं और फिर उस video के माध्यम से उस टॉपिक के बारे में जानते हैं| आजकल बहुत सारे वेबसाइट Online tutor start कर चुके हैं और ऐसे साधारण example देखें तो इसका साधारण example YouTube है जहाँ पर टीचर अपने teaching video को अपलोड करते हैं और students उस video को देखकर उसके बारे में सीखते हैं|

5. E-Commerce

E-Commerce का मतलब होता है Electronic Commerce. हम जितने भी online खरीदारी करते हैं वो सभी E-commerce के category में आ जाता है| सभी business जो की इन्टरनेट के माध्यम से किये जाते हैं उसे E-Commerce कहा जाता है जैसे की Transaction of Money, Online Shopping etc.

हम जितने भी online work करते हैं जैसे Online Movie Ticket booking, Online Job, Online Bill paying, Online reservation, Online shopping etc. ये सभी E-Commerce के category के अन्दर आते हैं| Online shopping आजकल का trending E-Commerce बन गया है जहाँ पर seller (बेचने वाला) अपने product को online वेबसाइट के माध्यम से सेल करते हैं|

जब हम Online shopping करते हैं तो हमारा Time के साथ साथ Energy की भी बचत होती है| हम online shopping में घर बैठे अपने Mobile या Computer से कोई भी सामान book करते हैं और वो कुछ ही देर में या कुछ ही दिनों में हमारे घर पर आ जाता है|

6. Online Business Promotion

जबसे इन्टरनेट आया है उसके बाद से हम अपने business को इन्टरनेट के माध्यम से पुरे दुनिया में promote कर सकते हैं| पहले जब हमारे पास इन्टरनेट नहीं था तो हम अपने business के promotion के लिए अख़बार में देते थे जो की थोडा महंगा भी था और वो एक fixed area में ही promote होता था लेकिन अब आप online किसी भी वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया में अपने business को promote कर सकते हैं क्योंकि Internet दुनिया के हरेक कोने में available है|

7. Social Network

Social Networking के क्षेत्र में इन्टरनेट का सबसे बड़ा हाथ है, बिना इन्टरनेट के सोशल networking possible नहीं था| आज हम अपने information को शेयर करने के लिए या फिर किसी से communicate करने के लिए Social Networking (जैसे की Facebook, Whatsapp) का सहारा लेते हैं|

आजकल किसी भी प्रकार का न्यूज सोशल मीडिया के माध्यम से हमें मिनटों में मिल जाती है मतलब की दुनिया के किसी भी कोने का न्यूज हमें तुरंत एक मिनट के अन्दर मिल जाती है, यह कमाल इन्टरनेट का है जो की लोगो के लाइफ को बहुत ही fast बना दिया है|

इन्टरनेट के नुकसान / हानि – Disadvantages of Internet / Loss of Internet:

इन्टरनेट के कुछ फायदे हैं तो इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे एक सिक्के के दो पहलु हैं| तो चलिए हम देखते हैं की इन्टरनेट के क्या क्या नुकसान है?

1. Time Loss / Waste of Time – समय की बर्बादी

आजकल लोग जरुरत से ज्यादा इन्टरनेट का इस्तेमाल करने में लग जाते हैं जिससे समय की ज्यादा खपत होती है| दोस्तों समय बहुत ही मूल्यवान चीज है इसे हमें व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए| आज के दिन में लोग सबसे ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर समय बिताते हैं जैसे Facebook, Whatsapp etc.

Social Networking पर समय बिताना गलत नहीं है पर जरुरत से ज्यादा समय बिताना गलत है| बहुत सारे लोग तो Social Networking के आदि हो गए हैं, वे लोग बिना इन्टरनेट के एक पल भी नहीं रह पाते हैं|

2. Data loss

इन्टरनेट के माध्यम से हमारे important डाटा loss हो जाता है मलतब की हैकर हमारे महत्वपूर्ण डाटा को हैक कर लेते हैं, अभी तक इन्टरनेट पर जो कुछ भी available है उसे हम पूरी तरह से secure नहीं कह सकते हैं क्योंकि कभी भी डाटा हैक हो जाता है| अभी हाल ही में सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक का डाटा लीक हो गया था जिसके लिए फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग ने माफ़ी मांगी थी|

3.  Internet is not free – इन्टरनेट मुफ्त में नहीं मिलता है

दोस्तों हमे इस दुनिया में किसी भी चीज के लिए कुछ ना कुछ मूल्य चुकाना पड़ता है, ठीक उसी प्रकार इन्टरनेट connection लेने के लिए हमें कुछ चार्ज देने पड़ते हैं मतलब की इन्टरनेट हमें मुफ्त में नहीं मिलता है, इसके लिए हमें अपने Internet connection provide करने वाले कंपनियों को कुछ शुल्क देना पड़ता है|

4. Virus Attack

इन्टरनेट के माध्यम से हमारे कंप्यूटर में कुछ वायरस program send कर दिए जाते हैं जो की हमारे computer को नुकसान पहुंचाते हैं और हमारे महत्वपूर्ण डाटा को Corrupt कर देते हैं जिससे हम अपने डाटा को open नहीं कर पाते हैं| Virus program हमारे computer के important डाटा को delete कर देते हैं या फिर उसको crash कर देते हैं|

5. Spam Email, Advertisement

इन्टरनेट के द्वारा कुछ कंपनियां हमारे personal डाटा जैसे की ईमेल, अकाउंट नंबर etc. को चुरा लेते हैं और फिर हमें कुछ पैसो का लोभ देकर के मेल भेजते हैं और कहते हैं की आप ये चीज जित चुके हैं, इसके लिए आपको इतना पैसा pay करना होगा, जो की लोगो को बुधु बनाकर के पैसा ठग लेते हैं|

बहुत सारे कंपनिया Fraud Advertisement करते हैं और अपने झांसे में सीधे साधे आदमी को ले लेते हैं, उसके बाद उन लोगो से पैसा मांगते हैं और फिर लोगो को बेवकूफ बनाते हैं| ऐसे सभी Email provider कंपनियां एक spam नाम का option बनाते हैं जिसमें fraud message को transfer कर देते हैं लेकिन कभी कभी हमारे पास ऐसे मेल आ जाते हैं जो की Email provider कंपनियां identify नहीं कर पाती है और उसे inbox में आने देती है, जिससे यूजर उस पर click करके लोभ में आ जाते हैं| यदि आपको कोई भी company आपके email के द्वारा कुछ link send करता है और यदि आपको लगता है की यह fraud हो सकता है तो उस link पर click ना करें|

6. इन्टरनेट की लत

जिस प्रकार एक बार शराब की लत लग जाती है तो वो जल्दी नहीं छुटती उसी प्रकार जब एक बार इन्टरनेट की लत लग जाती है तो उसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है| इन्टरनेट के कारण हमारे शरीर पर बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ता है जैसे की आँखों की कमजोरी, वजन बढ़ना, तनाव सा महसूस होना, आलसी होना, शरीर दर्द इत्यादि|

7. इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल

आजकल कुछ लोग चाहे वो बच्चे हो या बूढ़े, इन्टरनेट का गलत इस्तेमाल करने लगे हैं मलतब की इन्टरनेट का इस्तेमाल गलत video देखने में करने लगे हैं जिससे लोगो के सोच बदल जाता है और वो एक गलत राह पर भटक जाते हैं| कुछ लोग तो किसी को ब्लैकमेल करने लग जाते हैं और किसी का Personal video को बनाकर के इन्टरनेट पर upload करने की गलती करते हैं जो की कानूनन जुर्म है|

Conclusion and Final Words

इन्टरनेट हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ पर बहुत सारे information का भंडार है जहाँ से कोई भी किसी तरह का information प्राप्त कर सकता है, लेकिन अगर Negative  तौर पर देखें तो इन्टरनेट पर गलत चीज का भंडार है जो लोगो के राह को भटका देता है|

हमें अपने जीवन में इन्टरनेट को उतना ही महत्व देना चाहिए जितना की जरुरी हो, अगर हम जरुरी से ज्यादा किसी भी चीज को महत्व देते हैं तो वो हमारे लिए बुरा हो सकता है इसलिए जरुरत के अनुसार ही इन्टरनेट पर समय बिताएं और इन्टरनेट के द्वारा अच्छा चीज सिखने की कोशिश करें ना की गलत राह पर भटकने की|

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में इन्टरनेट के फायदे और नुकसान के बारे में बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करने और साथ ही साथ ये भी बताएं की आप अपने जीवन में इन्टरनेट को कितना महत्व देते हैं| Guptatreepoint blog पर आने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

4 Comments