Black Friday क्या है? Black Friday क्यों मनाया जाता है - ब्लैक फ्राइडे
internet offer

Black Friday क्या है? Black Friday क्यों मनाया जाता है – ब्लैक फ्राइडे

क्या आप इन्टरनेट का हमेशा इस्तेमाल करते हैं? यदि हाँ तो क्या आप जानते हैं की ब्लैक फ्राइडे क्या होता है (What is black Friday). दोस्तों नवम्बर महिना में जब आप इन्टरनेट पर कोई भी चीज open करते होंगे तो आपको black Friday के नाम से बहुत सारे offer show होते होंगे, लेकिन क्या आपने कभी जानने की कोशिश की, आखिर ये black Friday होता क्या है इस दिन सारी कंपनियां discount offer क्यों देती है?

मैं आपको इस पोस्ट में Black Friday के बारे में ढेर सारी जानकारियाँ देने वाला हूँ जैसे की black Friday क्या होता है? यह क्यों मनाया जाता है? इसकी शुरुआत कैसे हुई? Technology के मामले में सभी online कंपनियाँ इस दिन ढेर सारा discount offer provide करती है| चलिए जानते हैं इसके बारे में. Let’s begin…

Black Friday क्या है – What is Black Friday?

विकिपीडिया के अनुसार “अमेरिका में Thanksgiving (Friday) के बाद जो दिन आता है उसे ब्लैक फ्राइडे के नाम से जाना जाता है|” United State of America में Thanksgiving national holiday (राष्ट्रीय छुट्टी) होता है जिसे नवम्बर महिना के चौथा शुक्रवार (Fourth Friday) को celebrate किया जाता है| जिस प्रकार हमारे भारत देश में अगल अलग प्रकार के त्यौहार को अलग अलग महीनो में, अलग अलग सीजन में मनाया जाता है उसी प्रकार अमेरिका में फसल त्यौहार (harvest festival) के रूप में Thanksgiving को मनाया जाता है|

कांग्रेस के request करने के बाद, जॉर्ज वाशिंगटन की घोषणा के साथ 1789 से राष्ट्रीय स्तर पर Thanksgiving मनाया जाता है| ब्लैक फ्राइडे को 1952 से अमेरिका के क्रिसमस shopping season की शुरुआत के रूप में माना जाता है|

इसे भी पढ़ें:

ब्लैक फ्राइडे क्यों नाम दिया गया?

बहुत सारे खुदरा विक्रेता को Thanksgiving festival के बाद (ब्लैक फ्राइडे को) अपने व्यवसाय में सबसे ज्यादा मुनाफा (फायदा / Benefit) हुआ था और कभी भी benefits को ब्लैक कलर से दिखाया जाता है इसलिए इसका नाम ब्लैक फ्राइडे पड़ा| आप कभी भी इन्टरनेट चलाये होंगे तो आपने हानि (loss) को लाल कलर से लिखा हुआ देखा होगा जबकि benefit को ब्लैक कलर से. इसलिए इसे ब्लैक फ्राइडे के नाम से जाना गया|

2018 में ब्लैक फ्राइडे कब है?

शुक्रवार, 23 नवम्बर 2018 (Friday, 23 Nov 2018)

Black Friday को कौन कौन सी कंपनियाँ offer provide करती है?

ब्लैक फ्राइडे के दिन ज्यादातर ऑनलाइन कंपनियाँ discount offer करती है और साथ ही साथ भारी discount provide करती है| जैसा की आप सभी जानते होंगे की जितने भी बड़े बड़े कंपनियों की शुरुआत हुई वे सभी कंपनियां अमेरिका की ही है, इसलिए सभी कंपनियां इस दिन भारी discount provide करती है|

पहले इसे केवल अमेरिका में ही जाना जाता था लेकिन अब टेक्नोलॉजी की मदद से पूरी दुनिया में जाना जाने लगा है| हमारे भारत देश में भी कुछ कंपनियां इस दिन product पर भारी discount देती है|

ब्लैक फ्राइडे सेल में सबसे ज्यादा होस्टिंग कंपनियां offer provide करती है| जो कंपनियाँ online sale करती है और साथ ही साथ उसका main branch अगर अमेरिका में है तो वे सभी कंपनियाँ इस दिन offer provide करती है जैसे की हमारे भारत देश में दीपावली offer मिलती है|

ब्लैक फ्राइडे के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए यहाँ click करें|

अगर आप बेस्ट होस्टिंग खरीदना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करें और इसमें rh55 coupon code apply करें आपको 55% तक offer मिलेगा| यह कूपन कोड 2018 black Friday तक ही available है|

Conclusion and Final Words

Black Friday एक festival है जिसे अमेरिका में celebrate किया जाता है| इस फेस्टिवल के समय ऑनलाइन शौपिंग कंपनियाँ भारी discount offer करती है| अगर आप Hosting, Domain इत्यादि जैसे internet technology से related चीज खरीदना चाहते हैं तो black Friday sale आपके लिए बहुत ही अच्छा है|

मुझे उम्मीद है की अब आपको ब्लैक फ्राइडे के बारे में अच्छे से पता चल गया होगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया तो इसे शेयर जरुर करें| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments