5 SEO Friendly Fast Loading Blogger Template के बारे में जानकारी
blogger-template

5 SEO Friendly Fast Loading Blogger Template के बारे में जानकारी

5 SEO Friendly Fast Loading Blogger Template के बारे में जानकारी| नमस्कार दोस्तों मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको 5 ऐसे blogger template के बारे में बताऊंगा जो की SEO friendly fast loading blogger template हैं| आपको तो पता ही होगा की SEO friendly क्या होता है अगर नहीं पता तो मैं बताता हूँ|

SEO friendly blogger template क्या होता है?

Friends! जैसा की मैंने एक पोस्ट में बताया था SEO के बारे में लेकिन आज मैं SEO friendly blogger template के बारे में बताता हूँ| SEO friendly blogger template वैसे template को कहा जाता है जो की Fast loading हो और साथ ही साथ जिसमें SEO के सारे गुण हो जैसे की H1, H2, H3 tag इत्यादि| साथ ही साथ सभी browser में आपका blogger template अच्छे से open होना चाहिए| और mobile में भी अच्छे से open होना चाहिए मतलब की आपका blogger template responsive होना चाहिए| अगर आप अपने blog के लिए SEO check करना चाहते हैं तो इसके लिए SEOSITECHECKUP.COM site पर visit करके अपना blog का SEO चेक कर सकते हैं|

जैसा की आप सभी जानते हैं की आज के दिन में Google जैसे search engine और साथ ही साथ user भी fast loading blog को पसंद करते हैं मतलब की कोई भी reader बहुत ज्यादा देर तक किसी भी article को लोड होने के लिए wait नहीं करता है और ऐसे में अगर आपका blog fast loading नहीं होगा तो आपके blog पर user भी नहीं आयेंगे और Google भी आपके blog को rank नहीं करेगा|

इसलिए इस पोस्ट में मैं 5 SEO friendly fast loading blogger template के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसे आप अपने blog पर उपयोग कर सकते हैं|

5 SEO Friendly Fast Loading Blogger Template के बारे में जानकारी

Article-mag

यह एक SEO friendly fast loading blogger template है जो की Template silk के द्वारा बनाया गया है| यह ultra responsive है मतलब की mobile device में भी बहुत अच्छे तरीके से open होता है| इसके डिजाईन बहुत अच्छे हैं साथ ही साथ इसमें unique author box हैं मतलब की अगर आपके blog पर 1 से ज्यादा author पोस्ट लिखते हैं तो जो जिस पोस्ट को लिखा है उसका details author box में show करेगा|

इस थीम का सबसे खास बात यह है की ये थीम UC browser में भी बहुत ही अच्छे डिजाईन में open होता है| अगर बात करें दुसरे थीम का तो अगर आप किसी दुसरे theme को UC browser में open करेंगे तो उसका डिजाईन change हो जायेगा जो की अच्छा नहीं दीखता है|

Article mag

Article mag

Beckel Responsive blogger template

ये थीम भी Template silk के द्वारा बनाया गया है जिसका design बहुत ही सुन्दर है| इसमें आपको एक खास features दिया गया है जिसमें आपका subscription box popup box में open होगा जो की बहुत ही सुन्दर है| ऊपर वाले थीम के जैसा इसमें भी बहुत सारे features available हैं|

Beckel

Beckel

Tech Life Blogger template

Tech life blogger template एक fast loading SEO friendly blogger template है जो की Blogger theme 9 के द्वारा बनाया गया है| यह ads ready blogger template है और साथ ही साथ इसमें drop down menu भी available है|

Tech life blogger template

Tech life blogger template

Zippo Blogger template

Zippo blogger template एक SEO friendly blogger template है जो की fast loading भी है| इसके सबसे खास features यह है की इसमें menu स्टाइलिश है मतलब की इसका drop down menu में बहुत ही अछे डिजाईन है| यह थीम भी blogger theme 9 के द्वारा बनाया गया है|

Zippo blogger template

Zippo blogger template

Treasury blogger template

Treasury blogger template एक SEO friendly blogger template है| यह template Sora Templates के द्वारा बनाया गया है| यह mobile friendly भी है और साथ ही साथ clean design और simple design भी है Simple design होने के कारण यह fast loading blogger template है|

Treasury blogger template

Treasury blogger template

इस पोस्ट में मैंने 5 fast loading blogger template के बारे में बताया हूँ| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपलोगों को बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ अगर कोई भी सवाल हो तो निचे comment box में पूछे|

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

2 Comments