Income, Caste और Residence Certificate बनवाने के लिए Online Apply कैसे करें
internet Tips

Income, Caste और Residence Certificate बनवाने के लिए Online Apply कैसे करें

Income, Caste और Residence Certificate बनवाने के लिए Online Apply कैसे करें – How to apply online for Income, caste and Residence certificate? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Income, Caste और Residence Certificate के लिए online कैसे apply करें? (आय, जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए online अप्लाई कैसे करें)

मैंने एक पोस्ट में बताया था की Income, Caste और Residence certificate का online status कैसे जाने? इस पोस्ट को लिखने के बाद मुझसे कुछ लोग पूछने लगें की “भाई आय जाती और आवासीय के लिए online apply कैसे करें” इसलिए मैं इस पोस्ट को लेकर के आया हूँ|

Income, Caste और Residence Certificate के लिए online अप्लाई कैसे करें?

इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा झारखण्ड राज्य में रहने वाले लोग income, caste और residence certificate बनवाने के लिए online apply कैसे करें? सबसे पहले मैं आपको कुछ important document के बारे में बताऊंगा जो की Income, Caste और Residence certificate बनवाने के लिए जरुरी होता है|

Important Document For Apply Online Income, Caste and Residence Certificate

निचे कुछ documents के list दिए गए हैं जो की Income, Caste और Residence Certificate बनवाने के लिए जरुरी होते हैं|

  1. Passport Size Photo (कलर फोटो पासपोर्ट साइज़)
  2. खतिहान
  3. current जमीन का रसीद
  4. Affidavit (कचहरी के द्वारा बनाया गया)
  5. वंशावली (जो form आप प्रज्ञा केंद्र के द्वारा लेंगे उसमें वंशावली बनाने का जगह दिया हुआ होता है जिसमें अपने पूर्वज के नाम लिखकर अपने ग्राम के मुखिया से sign और मुहर लगवा लें)

    Vanshawali

    Vanshawali

  6. आधार कार्ड

Income, Caste और Residence Certificate बनवाने के लिए Online Apply कैसे करें?

दोस्तों अभी आप अपना आय जाती और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रज्ञा केंद्र जाते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं की आप घर बैठे भी Income, Caste और Residence Certificate के लिए online apply कर सकते हैं| जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही पढ़ा अब आपको प्रज्ञा केंद्र जाने की जरुरत नहीं है|

आय जाति और आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे जो की निचे बताये गए हैं|

First Register to Service Online Portal

Income, Caste और Residence Certificate के लिए अपने से online करने के लिए सबसे पहले आपको Service online के पोर्टल पर register करना होगा उसके बाद login करना होगा| (Click here to Register Yourself)

  • सबसे पहले आप service online के official website पर जाएँ और उसके बाद आपको एक account create करना होगा जिसके लिए सबसे ऊपर right side में Register yourself पर click करें|
  • अब REGISTER YOURSELF का एक popup box open होगा जिसमें आपको अपना personal detail enter करना होगा| जैसे की
    1. आपका अपना नाम
    2. Gender
    3. आपका जन्मदिन (Date of Birth)
    4. पता (Address)
    5. Country (देश का नाम)
    6. Pin Code
    7. Mobile Number
    8. Email ID
    9. Password
    10. Confirm Password
    11. Password Hint Question (जब आप अपना password भूल जायेंगे तब आपका password hint question काम आएगा)
    12. Password Hint Answer
    13. Confirm Password Hint Answer
  • जब आप अपना personal detail enter कर लेंगे उसके बाद आपको Word Verification enter करना होगा और फिर Submit के button पर click करना होगा|

Verify Your Email and Mobile Number

अब आपके ईमेल पर एक लिंक send किया जायेगा जिस पर click करके आपको अपना email verify करना होगा आप जैसे ही उस लिंक पर click करेंगे तो आपके मोबाइल number पर एक OTP send किया जायेगा जिसे enter करके उस मोबाइल number को भी verify करना होगा|

जब आप मोबाइल number और email दोनों को verify कर लेंगे तो फिर आप अपने account में login हो सकते हैं|

Steps For Apply online for Income, Caste and Residence Certificate

यदि आप Income, Caste और Residence Certificate के लिए online अप्लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको service online के official website पर अपना account में login करना होगा| उसके बाद निचे दिए गए steps को follow करें|

  • सबसे पहले आप अपने username (Email ID) और password के द्वारा अपने account में login करें|
  • अब उसके बाद Left Side menu में Apply for services पर click करें अब drop down menu open होगा जिसमें View services पर click करें|

    Apply For Services

    Apply For Services

  • अब आपके सामने कुछ लिंक दिए जायेंगे जैसे की Issue of Income certificate, Issue of caste certificate इत्यादि| इन सभी option के सामने apply का option रहेगा जिस पर आपको click करना है|
  • अब आपके सामने application form open हो जायेगा जिसे आपको ध्यान से भरना होगा| तो चलिए मैं बताता हूँ की कैसे application form fill up करें| यहाँ पर मैं Income certificate के लिए बता रहा हूँ|
    Application Form

    Application Form

    • सबसे पहले Application Type select करना है| Application टाइप दो प्रकार के दिए गए हैं एक Normal और दूसरा Tatkal. लगभग सभी form Normal application टाइप में भी भरे जाते हैं यदि आप तत्काल select करते हैं तो आपको तत्काल का reason देना पड़ेगा और साथ ही साथ कोई certificate भी देना पड़ेगा की क्यों आप जल्दी बनवाना चाहते हैं|
    • Salutation select करें| जैसे Shri, smt, kumari
    • अब उसके बाद अपना Gender select करें|
    • अब उसके बाद First Name, Middle Name और Last Name Enter करें| यहाँ पर केवल First name को ही अनिवार्य किया गया है|
    • उसके बाद Date of Birth select करें और फिर Mobile number enter करें|
    • अब option आता है Applying for? का, यदि आप नया application बनवाना चाहते हैं तो Fresh Certificate select करें और यदि आप Higher level अधिकारी से बनवाना चाहते हैं तो Higher Level Certificate select करें| Higher level certificate हम तब select करते हैं जब हमारे पास पहले से certificate बना हुआ रहता है और हम उस certificate को उससे और ऊपर वाले अधिकारी से बनवाना चाहते हैं|

Income Affidavit Details

  • इसमें आपको अपना affidavit number और affidavit date enter करना होगा| जिस दिन आपका affidavit बना है उस दिन का date enter करें|

Authorization details

इसमें आपको officer का पद select करना है की आप कौन से officer से finally certificate बनवाना चाहते हैं| इस option के अंतर्गत तीन option show होंगे|

  • CO (Circle Officer)
  • SDO (Sub-Divisional Officer)
  • DC (Deputy Commissioner)

Relation Details

इसमें आपको अपना पिता या पति का details भरना होगा| यदि आप अपने पिता का नाम भरना चाहते हैं तो Applicant is वाले option में Son या Daughter select करें और यदि आप अपने पति का नाम भरना चाहते हैं तो Applicant is वाले option में Wife का option select करें|

अब उसके बाद Salutation select करें और फिर अपने पिता या पति का नाम enter करें|

Present Address

अब अपना वर्तमान पता enter करें|

  • Address (इसमें केवल आप अपना गाँव का नाम या अपना पता enter करें| इसमें आपको जिला या थाना का नाम लिखने की जरुरत नहीं है)
  • Country (देश का नाम)
  • State (राज्य का नाम )
  • District (जिला का नाम)
  • Sub division (उप विभाजन)
  • Post Office
  • Police Station
  • Location (Location के अंतर्गत बहुत सारे option available रहते  हैं| यदि आप किसी गाँव से belong करते हैं तो Rural option select करें| या यदि आप शहर से belong करते हैं तो आप अपने अनुसार location select करें)
  • Block
  • Gram Panchayat
  • Village
  • Pin Code

Panchayat Swamsewak details

इसमें automatic एक option select करने को दिया जायेगा जिसे आप select कर सकते हैं| ऐसे यह field भरना अनिवार्य नहीं है लेकिन फिर भी यदि आपके पंचायत स्वम्सेवाक का details add कर देंगे तो और अच्छा रहेगा|

Permanent Address

यदि आपका permanent address (स्थायी पता) और वर्तमान पता दोनों same है तो आप Same as Present Address वाले option में yes select कर सकते हैं| इससे आपको दोबारा details add नहीं करना पड़ेगा| और यदि आपका permanent address, present address से अलग है तो आप अपना permanent address भर सकते हैं इसके लिए आपको Same as Present address में No select करना होगा|

Income Details

अब आपको Income details add करना है| एक बात का हमेशा ध्यान रखें की आप जितना का Income Affidavit बनवाएं हैं उससे ज्यादा का income details add नहीं होना चाहिए| आपको पांच प्रकार का Income details add करना है| वो इस प्रकार हैं| और यह पांचो income details add करना अनिवार्य है|
  1. Annual income from Farming
  2. Annual Income from Occupation
  3. Annual income from Business
  4. Annual income from other sources
  5. Annual income from House Rent

इन सभी income details को भरना अनिवार्य है| यदि आपको ऊपर दिए गए किसी भी option से income नहीं होता है तो उसमें 0 भरें|

यदि आपके माता पिता प्राइवेट जॉब करते हैं तो Whether the Applicants Mother/Father employed in any Non-Government Services ? वाले option में Yes select करें अन्यथा No select करें|

Consent For Sharing Contact Details

यदि आप अपना details Government of India को share करना चाहते हैं तो Yes select करें अन्यथा No select करें| इस option में बोला जा रहा है की क्या आप अपना Email ID और Mobile number Government of India के पास share करना चाहते हैं|

अब finally captcha code enter करें और फिर Submit के option पर click करें|

Uploading Documents

अब आपको कुछ documents upload करने होंगे जिससे officer लोग यह verify करेंगे की आपके द्वारा भरा गया form सही है और आप इस certificate को बनवाने के लिए सक्षम हैं|

आप अपना certificate बनवाने के लिए अपना आधार कार्ड जरुर upload करें| अब बात आती है की document कैसे upload करें| तो दोस्तों मैं बता दूँ की आज के दिन में कोई भी अपना time loss नहीं करना चाहता है इसलिए आपको एक ही image में लगभग सभी document add करना होगा| जैसे आधार कार्ड, Income affidavit, खतिहान, जमीन का रसीद, वंशावली इत्यादि|

Conclusion and Final Words

यदि आप अपना time बचाना चाहते हैं तो आप खुद से अपना Income, Caste और Residence certificate के लिए अप्लाई कर सकते हैं इससे आपके time के साथ साथ आपका पैसा की भी बचत होगी| बहुत से लोगों को केवल यही पता होता है की हम Income, Caste और Residence certificate को प्रज्ञा केंद्र से ही केवल बनवा सकते हैं जबकि ऐसा नहीं है आप अपने से भी online अप्लाई कर सकते हैं|

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Income, Caste और Residence certificate के लिए online अप्लाई कैसे करें? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related आपका कोई भी सवाल हो तो आप comment box के द्वारा जरुर पूछे|

 

 

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

6 Comments