Income, Caste और Residence Certificate का Status कैसे Check करें
status

Income, Caste और Residence Certificate का Status कैसे Check करें

Hi Guys! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com ब्लॉग पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Income, Caste और Residence Certificate का Status कैसे Check करें? How to check income, caste and residence certificate status in Hindi? इससे पहले हम सीखेंगे की Income, Caste और Residence Certificate क्या होता है और यह क्यों जरुरी होता है?

Contents

Income, Caste और Residence Certificate क्या होता है?

Income Certificate एक certificate होता है जो की State Government के द्वारा issue किया जाता है जो की हमारे family के साल भर का Income बताता है| इसका उपयोग Scholarship भरने में, College में Admission लेने में होता है|

Caste certificate एक Certificate होता है जो की State Government के द्वारा issue किया जाता है यह हमारे caste को define करता है that means यह हमारे जाति को बताता है| इसका उपयोग बहुत सारे जगहों पर जाति के अनुसार Preferences that means छूट लेने के लिए किया जाता है| अभी भारत में total तीन प्रकार का caste certificate बनता है जैसे की SC, ST और OBC

Residence Certificate एक certificate होता है जो की State Government के द्वारा issue किया जाता है यह Certify करता है की यह person इस State का है जिस State का हमारा Residencial Certificate बना होता है| इसका उपयोग भी job में preferences लेने के लिए किया जाता है या Scholarship form भरने में किया जाता है|

Online और Kiosk में क्या अंतर है?

Online का मतलब ही होता है की Internet के द्वारा| जो Form online भरा गया हो that means अपने से भरे हों या प्रज्ञा केंद्र से Online भरवाएं हो तो वैसे application Online के Category में आ जाते हैं| इसमें हमें कोई offline Form fillup नहीं करना पड़ता है|

वैसा application जिसमें हमें offline Form fillup करना पड़ता है वैसे application Kiosk के Category में आ जाते हैं| इसमें भी काम online ही होता है पर इसमें हमें एक offline Form fillup करना पड़ता है|

बहुत बार जब आप Online के Category में Income, caste और Residence certificate का status check करते हैं और आपका Refrence number गलत बता दिया जाता है तब एक बार Kiosk के Category में check करके जरूर देखें|

Caste, Income और Residence Certificate का status कैसे check करें?

अभी तक आप जानते होंगे की Income, Cast और Residence certificate केवल प्रज्ञा केंद से ही बनाया जा सकता है और इसे केवल प्रज्ञा केंद से ही download किया जा सकता है पर ऐसा नहीं है दोस्तों हम आपको अगले पोस्ट में बताएंगे की Income, Caste और Residence के लिए Apply करें घर बैठे| 

इस पोस्ट में हम आपको Income, Caste और Residence certificate का status check करने बताएंगे और फिर उसके बाद download करने बताएंगे की घर बैठे ये सभी certificates को कैसे download करें|

ये सभी certificate apply करने के बाद सबसे पहले कर्मचारी के पास verify होता है उसके बाद CI के पास verify होता है उसके बाद CO (Circle Officer) के पास verify होता है उसके बाद SDO (Sub-divisional Officer) के पास से Verify होता है उसके बाद ही आप अपने Certificates को download कर सकते हैं|

जब आप online Apply करेंगे तब आपको एक रसीद प्राप्त होगा जिसमें Reference no और applying date होगा उसी के सहायता से आप अपने Certificate का status check कर सकते हैं| हम certificate का status इसलिए check करते हैं ताकि हमें ये पता चल जाता है की हमारा certificate कहाँ कहाँ approve हुआ और कहाँ पर Pending में पड़ा है| कभी कभी Officer लोग Certificate को reject कर देते हैं जब उनको सभी document सही सही नहीं मिलता है तब|

चलिए अब हम status कैसे check करें इसके बारे में जान लेते हैं|

Step to check the status of Income, caste and Residence Certificate

First step: Income, caste और Residence certificate का status check करने के लिए सबसे पहले आपको Jharseva – 1 के official Website पर जाना होगा (click here to open JharSeva-1)

Second step: अब उसके बाद Scroll down करें और फिर TRACKING पर click करें|

Tracking option

Tracking option

Third step: अब एक pop-up box open होगा जिसमें आपको सबसे पहले State Government select करें उसके बाद अपना State का नाम select करें और फिर जिस certificate का status check करना है उसे select करें जैसे की Issue of Caste Certificate, Issue of Income certificate, Issue of Local Resident Certificate

Fourth step: अब उसके बाद दो option आएंगे Online और Kiosk. अब इसमें अपने application के अनुसार select करें| जब आप Kiosk select करेंगे तब दो options आएगा| Reference number और Token number| अगर आपके पास Reference Number है तो Reference number select करें और यदि आपके पास Token number है तो Token number select करें|

Fifth step: अब उसके बाद अपना Reference number enter करें और उसके बाद applying date Enter करें उसके बाद Captcha code enter करें और फिर Submit पर click करें|

Track application status

Track application status

Sixth step: अब उसके बाद कुछ entry show होंगे जिसमें ये पता चल जायेगा की आपका application कहाँ पर पहुंचा है| निचे जो image दिखाया गया है वह अभी First stage में ही है मतलब की अभी RK (राजस्व कर्मचारी) के पास ही है जब वहां से approve हो जायेगा तब CI के पास जायेगा|

status of Certificate

status of Certificate

Caste, Income और Residence Certificate कैसे Download करें?

चलिए अब देखते हैं की Caste, Income और Residence Certificate कैसे Download करते हैं| इसे download करने के लिए आपको status check करना होगा|

जब आपका status fully approved हो जायेगा मेरा मतलब की जब आपका application सभी officer के द्वारा Verify हो जायेगा तब एक link show होगा जिस पर आप click करके अपना certificate घर बैठे download कर सकते हैं|

Download Income Certificate

Download Income Certificate

Read Also: Jharkhand Scholarship application status कैसे check करें?

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Income, Caste और Residence certificate का status कैसे check करें? इसमें हमने Jharkhand State के द्वारा issue किया गया certificate download करने बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

19 Comments