Best programming language for Machine learning and AI in Hindi
Top

Best Programming Languages for Machine Learning and Artificial Intelligence (Hindi)

आज की technological दुनिया दिन प्रतिदिन बढती जा रही है और ढेर सारे नए नए technology विकसित (develop) हो रहे हैं जिससे लोगो को ये समझ नहीं आता की कौन से technology के बारे में सीखें| कौन से technology बेहतर है| दोस्तों आपको बता दूँ की आज के अधिकांश technology machine learning का उपयोग करती है जैसे Facebook, Google, YouTube etc. क्योंकि machine learning से बहुत सारी चीजे आसान हो जाती है|

अभी और आने वाले दिनों में भी machine learning के क्षेत्र में एक बहुत ही बड़ा scope आने वाला है जिसमें आप अपना carrier बना सकते हैं| आज के दुनिया में ढेर सारे programming language available हो चुके हैं और सभी programming language के अलग ही features हैं जिससे students confused हो जाते हैं की किस programming language के बारे में सीखे जिससे हम अच्छे से अपना carrier बना सकें|

Machine learning सबसे तेजी से grow कर रहा है जिसके कारण ढेर सारे लोग machine learning सीखना चाहते हैं और machine learning के क्षेत्र में अपना carrier बनाना चाहते हैं|

अगर आप भी Machine learning सिखने के लिए programming language को लेकर confused है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही helpful है| इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम Artificial Intelligence और Machine learning के बारे में जानेंगे|

Artificial Intelligence और Machine Learning क्या है?

Artificial Intelligence का short form “AI” होता है| Artificial Intelligence दो word से मिलकर बना है Artificial + Intelligence. Artificial का मतलब होता है बनावटी यानि की ऐसा technology या ऐसा कोई भी चीज जो इन्सान के द्वारा बनाई गयी हो उसे Artificial कहा जाता है| Intelligence का मतलब होता है बुद्धिमता. यानि की ऐसी चीज जिसमें खुद से सोचने, समझने और सिखने की क्षमता हो उसे Intelligence कहा जाता है| ऐसी machine जिसमें खुद से सोचने समझने की क्षमता हो उसे Intelligence machine कहा जाता है|

अब technical definition देखते हैं| Artificial Intelligence computer science का एक branch है जो की ऐसी intelligence machine develop करने की facility provide करती है जो की human के जैसा काम करे|

Machine learning Artificial Intelligence का एक application होता है जो की एक ऐसा system provide करता है जिससे machine खुद के experience से नया चीज के बारे में automatically सीख सके, इसके लिए programmer को अलग से कोई code या program करने की जरुरत नहीं पड़े|

Best programming language for machine learning and AI (Hindi)

अब हम जानेंगे की ऐसा कौन कौन सा programming language है जो की machine learning और artificial intelligence को develop करने के लिए best है|अभी हाल ही में GitHub ने एक list जारी किया है जिसमें उसने machine learning के लिए कुछ top programming language को list किया है| Machine learning के लिए Python programming language सबसे best था और अभी भी यह सबसे best position पर है|

  1. Python
  2. C
  3. JavaScript
  4. Java
  5. C#
  6. Julia
  7. Shell
  8. R
  9. TypeScript
  10. Scala

Python

Artificial intelligence के development में Python सबसे best programming language के रूप में जाना जाता है क्योंकि इसके syntax बहुत ही simple होते हैं जिसके कारण इसे सीखना आसान हो जाता है|Python में ढेर सारे Libraries होते हैं जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है| Python language का उद्देश्य Data mining से लेकर के deep learning तक सब कुछ cover करना है|

दुसरे programming language के अपेक्षा python बहुत कम development time लेता है यानि की python के मदद से हम बहुत ही कम समय में एक अच्छा artificial machine तैयार कर सकते हैं|

C

C सबसे oldest programming language है और साथ ही साथ इसे सभी programming language का mother language कहा जाता है क्योंकि C programming language को सभी programming language inherit करते हैं|

Algorithm बनाने के लिए यह programming language सबसे best programming language है क्योंकि इसका execution fast होता है| बहुत सारे programming language जैसे की C++, Java, C#, PHP, Python etc. ये सभी C programming language को inherit करते हैं|

Java

Java programming language लगभग हर technology में इस्तेमाल किया जाता है जैसे mobile application, machine learning, desktop application, web application etc. AI development के लिए जावा एक best choice है क्योंकि इसे use करना आसान होता है और साथ ही साथ इसमें बहुत सारे packages available होते हैं जिसके कारण इसमें algorithms को लिखना बहुत ही आसान बन जाता है|

R

R एक statistical computing और graphics based programming language है| R programming language का इस्तेमाल ज्यादातर data के large block में pattern को unblock करने के लिए किया जाता है यह Scientist के work को और भी आसान बना देता है|

R programming language के पास बहुत सारे packages होते हैं जैसे की RODBC, Gmodels, Class और TM ये सभी machine learning के field में इस्तेमाल किये जाते हैं| इन सभी packages के कारण इस language में algorithm को लिखना और भी आसान हो जाता है| Facebook, Google जैसी बड़ी बड़ी कंपनियां R programming language का इस्तेमाल करती है|

Conclusion and Final Words

Machine learning बहुत तेजी से दुनिया में विकसित हो रहा है| हर रोज machine learning पर नए नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं ताकि इसे और अच्छे से विकसित किया जा सके| आज के दौर में Machine learning का scope बहुत ही ज्यादा हो चूका है जिसके कारण लोग इसको develop करने वाले programming language के बारे में जानना चाहते हैं|

मैंने इस पोस्ट में machine learning के लिए Best programming language के नाम list किये हैं हालाँकि सभी language को डिटेल में मैंने यहाँ पर नहीं बताया है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी helpful होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें क्योंकि Sharing is caring. Thanks for visiting Guptatreepoint.

References

https://www.codementor.io/dyako/the-best-programming-languages-for-data-science-and-machine-learning-in-2018-nkfl0ukgs

https://www.geeksforgeeks.org/top-5-best-programming-languages-for-artificial-intelligence-field/

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

3 Comments