Hello friends! Welcome Back to Guptatreepoint blog. दोस्तों आप सभी इन्टरनेट का इस्तेमाल करने के लिए वेब ब्राउज़र (Web browser) का उपयोग करते होंगे क्योंकि बिना वेब ब्राउज़र के इन्टरनेट के सभी चीज को सर्च करना मुश्किल है| अभी इन्टरनेट पर बहुत सारे वेब ब्राउज़र मिल जायेंगे लेकिन जो नए लोग होते हैं वे confuse हो जाते हैं की किस वेब ब्राउज़र को इस्तेमाल करना चाहिए|
एक अच्छा वेब ब्राउज़र आपके काफी समय को बचाता है और साथ ही साथ आपके डाटा को भी सुरक्षित रखता है| कभी कभी हमारा इन्टरनेट speed तो फ़ास्ट होता है लेकिन browser speed fast नहीं होने के कारण हम irritate (तंग) हो जाते हैं और फिर इन्टरनेट चलाने का मजा नहीं आ पाता है|
आज के इस पोस्ट में हम कुछ best Web browser के नाम बतायेंगे जिसे आप आसानी से उपयोग कर सकते हैं और ये सभी ब्राउज़र सबसे secure browser है|
ये भी पढ़े : वेब ब्राउज़र क्या होता है?
List of Best Web Browser for Windows
यहाँ पर मैं कुछ best web browser के बारे में बताने जा रहा हूँ| यहाँ पर browser के नाम को किसी भी way में arrange नहीं किया गया है, यहाँ पर केवल यह जानकारी दी जा रही है की ये सभी वेब ब्राउज़र best web browser हैं इसके अलावा भी बहुत सारे internet browser best हो सकते हैं|
Google Chrome
Google Chrome सबसे बेस्ट वेब ब्राउज़र है क्योंकि यह बहुत ही lightweight है मतलब की इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसके सारे setting बहुत ही simple हैं| यह वेब ब्राउज़र Google company के द्वारा बनाया गया है| यह 2009 में develop किया गया था, यह develop होने के कुछ दिन बाद ही बहुत ज्यादा पोपुलर होने लगा|
Chrome browser दुसरे browser के अपेक्षा बहुत ही fast web browser है और इसमें security भी बहुत अच्छा है जिससे आप बिना किसी डर के किसी trusted site के द्वारा payment कर सकते हैं|
इस web browser में एक private web browser भी available होता है जिसका नाम है Incognito window. अगर आप इस window के मदद से कुछ भी search करते हैं तो वो ना तो आपके browser के history में save होता है और ना ही आपके Gmail account में| अगर आप किसी दुसरे के system में अपना कोई भी account login कर रहे हैं तो मैं आपको यही advise दूंगा की आप हमेशा chrome के incognito window का इस्तेमाल करें क्योंकि इसमें आपका password save नहीं होता है जिसके कारण आप आसानी से इस बंद कर सकते हैं| अगर आप इस window को एक बार बंद कर दिए तो आपका login account automatic logout हो जायेगा|
Google chrome के सबसे best features है User login जो की right side में सबसे ऊपर में show होते हैं| अगर आप उस login के द्वारा अपना Gmail login करते हैं और आप कभी गलती से chrome browser को uninstall कर देते हैं फिर भी आपका data (जैसे की bookmarks, history) आपके Gmail में save रहता है|
Link: Google Chrome Official
Mozilla Firefox
हमने यहाँ पर दूसरा सबसे best web browser में Firefox web browser को listed किया है परन्तु एक सर्वे में देखा गया है की speed और performance के आधार पर Mozilla Firefox को 10 rating मिला है जबकि Google chrome को 9.8 rating मिला है|
Firefox एक free और open source web browser है जो की The Mozilla Foundation और Mozilla Corporation के द्वारा develop किया गया है| यह web browser लगभग सभी operating system के लिए available है जैसे की Windows, macOS, Linux, Solaris,
Google Chrome के बाद सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला web browser Mozilla Firefox है| यह web browser काफी secure है और इसकी browsing speed भी best है|
यह browser ज्यादा cache file को store करके नहीं रखता है इसलिए developer की पसंद Mozilla Firefox web browser है क्योंकि developer को किसी भी website को develop करने के लिए एक programming language के साथ साथ एक web browser की भी आवश्यकता पड़ती है, और Mozilla Firefox web browser में developer option को बहुत ही easy और light-weight बनाया गया है जिससे की user आसानी से समझ सकें|
Link: Mozilla Firefox web browser
Opera Browser
Opera browser आज के दिन में सबसे best और सबसे fast speed से browsing करने वाला web browser बनते जा रहा है| इसमें browsing के साथ साथ downloading speed भी super है| इस web browser में Whatsapp, messenger इत्यादि option available हैं जहाँ से user आसानी से अपने computer में, अपने laptop में Whatsapp web का इस्तेमाल कर सकता है|
इस browser के सबसे खास features यह है की इसमें battery saver का भी option add किया गया है जिससे आप अपने system के battery को ज्यादा देर तक save कर सकते हैं और ज्यादा browsing भी कर सकते हैं|
Link: Opera Official
Safari Web browser
Safari एक web browser है जो की Apple inc. के द्वारा develop किया गया है| यह web browser MAC Operating system user के लिए सबसे popular web browser है| इसके popular होने का सबसे मुख्य कारण यह है की यह web browser बहुत ही clean और fast web browser है| यह WebKit rendering engine पर based है|
इस web browser में भी Google chrome की तरह private browsing के features available हैं जिसके द्वारा आप किसी दुसरे के computer में या दुसरे के laptop में बहुत ही secure तरीके से अपने account login कर सकते हैं जिससे आपका search history उस system में save नहीं होगा| इस web browser में आप किसी दुसरे web browser से bookmark को import कर सकते हैं|
Link: Safari Official
Internet Explorer
Windows operating system का default browser Internet explorer है जो की Microsoft के द्वारा develop किया गया है| हालाँकि Windows 10 में Internet explorer के जगह Microsoft Edge browser को default browser कर दिया गया है|
यह web browser windows operating system user के साथ काफी popular web browser है हालाँकि इसकी startup speed थोड़ी slow है|
link: Internet Explorer Official
Other 5 best web browser
सभी web browser के बारे में डिटेल्स में बताना थोडा मुश्किल है क्योंकि सभी web browser का इस्तेमाल हमारे द्वारा नहीं किया गया है जिस कारण सभी web browser के features को लिखना बहुत ही मुश्किल काम है| इसलिए इस पोस्ट में मैं आपको other 5 best browser के list दे रहा हूँ जिसे आप download करके आसानी से उपयोग कर सकते हैं|
- Microsoft Edge
- UC Browser
- Netscape browser
- Slim Browser
- Slimjet browser
Conclusion and Final Words
आज के दिन में लगभग सभी काम इन्टरनेट के माध्यम से किया जाता है और इन्टरनेट का उपयोग करने के लिए हमारे पास एक best web browser होना बहुत जरुरी है ताकि अच्छे और सुरक्षित ढंग से इन्टरनेट browsing कर सकें| एक best browser केवल हमारे समय को ही save नहीं करता बल्कि हमें एक अच्छा look भी provide करता है जिससे हम किसी भी website को आसानी से open कर सकें|
आपने कुछ फॉर्म भरते समय ये जरुर महसूस किया होगा की कुछ browser फॉर्म भरने के लिए बिल्कुल best होते हैं और कुछ browser में तो फॉर्म के कुछ content open भी नहीं होते है जिसके कारण हम अपने मोबाइल से या अपने PC से फॉर्म को नहीं भर पाते हैं|
यहाँ पर मैंने top 10 web browser को listed किया है जो की आपके लिए काफी हेल्पफुल है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको काफी पसंद आया होगा| अगर यह पोस्ट आपके लिए helpful रहा तो कृपया इस पोस्ट को like और share जरुर करें|
Leave a Reply