Blogger Blog को Fast Loading कैसे बनाएं – How to make Fast loading blogger blog? नमस्कार दोस्तों! Guptatreepoint.com blog पर आपका एक बार फिर से स्वागत है| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की blogger platform पर बने blog को fast loading कैसे बनाते हैं? Fast loading blog बनाने के लिए क्या क्या करते हैं?
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते होंगे की blog की loading speed बढ़ाना कितना जरुरी होता है क्योंकि Google ने announce कर दिया है की जिस blog का loading speed fast होगा उसी को rank किया जायेगा और साथ ही साथ user भी वैसे blog को ही पसंद करते हैं जिसका loading speed अच्छा होता है मतलब की जो fast लोड होता है|
बहुत सारे blogger अपने blog की loading speed बढाने के लिए बहुत सारे पापड़ बेलते हैं मतलब की बहुत मेहनत करते हैं पर बहुत कम ही लोग अपने blog की loading speed को बढ़ा पाते हैं क्योंकि सभी लोगो को loading speed बढाने का खास ज्ञान नहीं होता है|
तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की अपने Blogger blog की loading speed कैसे बढ़ाये और अपने blog को कैसे अच्छे position पर rank कराएं|
Blogger blog की loading speed कैसे बढाये?
यह पोस्ट Blogger platform पर चल रहे blog के लिए है जैसा की आप सभी जानते हैं की Blogger platform Google का एक service है जो की free hosting provide करता है इसमें केवल हमें custom domain के पैसे देने पड़ते हैं|
कुछ लोगो का सवाल यह होता है की हम अपने blog की loading speed कैसे चेक करें जब भी दुसरे दुसरे page speed checker से चेक करते हैं तो speed different different show होता है| दोस्तों मैं आपको बता दूँ की मेरा सबसे favorite page speed checker GTMetrix है क्योंकि इसमें page speed स्कोर के साथ साथ SEO के बारे में भी जानकारी दे देता है|
ढेर सारे लोग केवल homepage का speed चेक करते हैं जबकि आपको homepage के साथ साथ आपके किसी specific पोस्ट का भी loading speed चेक करना चाहिए क्योंकि Google post के loading speed चेक करके आपके blog को rank करता है| तो चलिए अब देखते हैं की blogger blog की loading speed बढ़ाने के लिए क्या क्या करना चाहिए?
Number of Posts
जब भी आप अपने blog के homepage को open करते होंगे तो आपको number of post show होता होगा मतलब की आपने जितने पोस्ट को show करने के लिए fix किया होगा उतने पोस्ट ही homepage पर show होता होगा|
अपने blog के homepage पर जितना कम हो सके उतना ही कम पोस्ट को show कराये मेरे हिसाब से 5 पोस्ट homepage पर show कराने के लिए काफी होता है| अब आपके मन में सवाल उठता होगा की number of पोस्ट से speed पर क्या फर्क पड़ता है दोस्तों मैं बता दूँ की जितना number of post homepage पर show होगा वैसे वैसे आपका blog का loading speed slow होता जायेगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपके सभी पोस्ट जो की homepage पर show हो रहे हैं उनके image और text को load होने में time लगता है| इसलिए जितना कम हो सके उतना कम पोस्ट homepage पर show कराएं|
Remove Extra Widgets
Widgets के बारे में तो आपको पता ही होगा अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं Widget वह होता है जो की sidebar में या footer area में show होता है जैसे की subscription box, Facebook page like box, Top post, Related Post इत्यादि|
आप अपने blog के sidebar में जितना कम widget का इस्तेमाल करेंगे उतना ही blog fast लोड होगा| मेरा कहने का मतलब है की आप अपने blog के sidebar और footer area के widget जो की ज्यादा useful नहीं हैं उसे remove कर दें|
बहुत सारे लोग क्या करते हैं की blog को beautiful बनाने के चक्कर में बहुत ज्यादा widget को add कर देते हैं और सोचते हैं की हमारे blog को user पसंद करेंगे पर ऐसा नहीं है दोस्तों आप जितना कम widget इस्तेमाल करेंगे उतना ज्यादा ही आपके blog को लोग पसंद करेंगे| अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा क्यों? तो मैं बता दूँ की कोई भी ज्यादा wait नहीं करना चाहता है इसलिए सभी fast loading content ही पढ़ते हैं| तो मेरा आपसे रिक्वेस्ट है की आप अपने blog की loading speed को बढाने के लिए कम से कम widget का इस्तेमाल करें|
Use Simple and Fast Loading Blogger Template
Simple और Fast loading blogger template का मतलब है वैसा template जो देखने में simple हो मतलब की ज्यादा colorful नहीं होना चाहिए और साथ ही साथ fast loading भी होना चाहिए| मैंने कुछ Fast loading blogger template के बारे में पहले ही बता चूका हूँ|
कुछ लोग जो नए होते हैं वो ये सोचते हैं की अगर हम अपने blog पर ज्यादा colorful images या फिर colorful option देंगे तभी हमारे blog को पसंद किया जायेगा पर ऐसा बिल्कुल नहीं है दोस्तों Google के साथ साथ reader भी वैसे ही blog को पसंद करते हैं जो fast loading के साथ साथ ज्यादा colorful ना हो| Simple blogger template वैसा blogger template को कहा जाता है जिसके पास ज्यादा popup box widget और sidebar widget ज्यादा ना लगा हो|
Don’t Use More Sidebar AdSense
जैसा की आप सभी जानते होंगे की blog से पैसा कमाने का एक बहुत ही अच्छा माध्यम Google AdSense है जो की user को अच्छे पैसे देते हैं| पर यहाँ पर बात हो रही है blog की loading speed बढाने का| तो दोस्तों बहुत लोग sidebar में बहुत सारे adsense widget को लगा देते हैं क्योंकि वो ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो मैं बता दूँ की sidebar में ज्यादा ads लगाइयेगा तो आपका blog का loading speed बहुत ज्यादा हो जायेगा जो की slow लोड होगा|
अब बात आती है की AdSense के ads लगाने से loading speed कैसे slow हो जाता है| तो दोस्तों मैं बता दूँ की जितना ज्यादा AdSense ads लगा हुआ होता है उतना ही ज्यादा script code add हो जाता है जिससे आपकी blog की loading speed slow हो जाती है| इसलिए कम से कम Adsense widget को अपने blog में add करें|
Use Compressed Image
Compressed image का मतलब होता है जिसका size कम किया गया हो| इसका size कुछ color को mix करके कम किया जाता है जो की compression के द्वारा होता है| मैंने image compress करने के tool के बारे में पहले ही बता चूका हूँ| Image Compression Tools
आपका blog पोस्ट में जितना image का size ज्यादा होगा उसका loading speed उतना ही slow होगा| मान लीजिये अगर आप अपने एक blog पोस्ट में 4 image का उपयोग करते हैं और सभी image 100kb का है तो सभी image को मिलाकर 400 kb हो गया जिसे लोड होने में थोडा time लगता है और ऐसे में आपका blog का loading speed slow हो जायेगा|
कुछ लोगो का ये सवाल होता है की एक image का size कितना होना चाहिए तो मैं बता दूँ की ज्यादा से ज्यादा image का size 100 kb होना चाहिए और अगर आप इस image के size को जितना compress कर सकते हैं करें लेकिन एक बात हमेशा ध्यान में रखें की image का size उतना ही compress करें जितना में लोग आसानी से image को पहचान सकें मतलब की उसमें क्या लिखा हुआ है इसको पहचान सकें|
Don’t Use More Codes in Blog
कुछ लोग blog में बहुत सारे option add करने के लिए बहुत सारे code को add करते हैं जैसे की शेयर button लगाने के लिए किसी दुसरे website का script code add करते हैं या फिर comment box change करने के लिए किसी दुसरे comment box provider का इस्तेमाल करते हैं जो की आपके blog में बहुत सारे code add कर देते हैं और इसके कारण आपका blog का loading speed slow हो जाता है|
जितना कम हो सके उतना कम script code का इस्तेमाल करें मतलब की बहुत ज्यादा option add करने के चक्कर में ज्यादा code add ना करें|
Number of Images
Number of images कहने का मतलब यह है की आप अपने blog पोस्ट में जितना कम हो सके उतना कम images का इस्तेमाल करें मतलब की जितना कम image में आप user को समझा सकते हैं उतना कम image को ही upload करें|
ज्यादा image को add करना SEO के लिए अच्छा नहीं होता है जिससे आपके blog ranking पर effect पड़ता है और साथ ही साथ loading speed पर भी effect पड़ता है|
Number of comments
अपने blog में जो comment का लिस्ट होता है उसको कम करने का सोचे मतलब की अपने blog के पोस्ट पर सभी comment को show नहीं कराएं इससे loading speed पर effect पड़ता है जितना कम comment लोड होगा उतना ही अच्छा होगा| ऐसे तो blogger में number of comments show कराने का option नहीं आता है पर बहुत सारे थीम में कुछ code लगे हुए होते हैं जिससे आपके blog पर कुछ ही comment show होंगे| या फिर इसके लिए आप blogger के comment सेटिंग में जाकर के आप Embeds comment से change करके full page comment कर सकते हैं जिससे आपका comment box नया page में open होगा जिससे आपके blog का loading speed fast होगा|
Conclusion
जब भी हम नया blog बनाते हैं तो सबसे पहले हमें अपने blog को fast loading बनाना पड़ता है जिससे हमारा blog Google जैसे बड़े search engine में rank कर सकें, पर हमारे पास loading speed बढ़ाने का पूरा knowledge नहीं होने के कारण अपने blog को fast loading नहीं बना पाते हैं|
लगभग सभी bloggers की यही समस्या होती है की अपने blogger blog की loading speed कैसे बढायें क्योंकि blogger blog में loading speed बढ़ाने का कोई plugin नहीं होता है जो करना होता है हमें खुद से change करना पड़ता है| अगर आप भी blogger blog की loading speed को लेकर परेशान हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है इस पोस्ट को follow करें और अपने blog की loading speed को बढ़ाएं|
दोस्तों मैंने इस पोस्ट में बताया की Blogger blog की loading speed कैसे बढ़ाते हैं? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के पास शेयर करें ताकि वे भी अपने blogger blog की loading speed बढ़ा सकें और साथ ही साथ आप अपना feedback हमें comment box के द्वारा जरुर बताएं|
Anjali says
blogspot blog ki page loading speed kaise badhaya jata hai ?
guptatreepoint says
Maine is post me blogspot blog ki page loading speed badhane ke baare men btaya hai
Rock says
Thanks for sharing superb informations. Your website is very cool.
I am impressed by the details that you have on this web site.
It reveals how nicely you understand this subject.
Bookmarked this website page, will come back for more articles.
You, my friend, ROCK! I found simply the info
I already searched everywhere and simply could not
come across. What a great web site.
Kamran Afzal says
Hi ! this is very nice post and very help full. You are doing great work keep the good work.