प्रधानमंत्री के पास किये गए शिकायत का status कैसे जाने – Know Status of complain online. complain का status कैसे चेक करें? Hello Friends! How are you? Welcome again to Guptatreepoint blog. दोस्तों मैंने आपले पिछले पोस्ट में बताया था की प्रधानमंत्री के पास पत्र कैसे लिखें? लेकिन जब आप पत्र लिखते हैं तो आपको एक Registration नंबर प्राप्त होता है उस registration नंबर से आप अपने शिकायत का स्टेटस जान सकते हैं|
बहुत सारे लोगो का यही सवाल था की हमने जब प्रधानमंत्री के official वेबसाइट पर complain दर्ज कर दिया तो उसका status कैसे चेक करें मतलब की मेरा complain का स्थिति कहाँ तक पहुंचा ये कैसे जाने? तो दोस्तों मैं आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की complain का status कैसे चेक करते हैं|
Contents
complain का status चेक करने के लिए क्या क्या होना चाहिए?
अब सवाल आता है की जब हम complain कर देते हैं तो उसका status क्या हम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं और यदि हाँ तो इसके लिए कौन कौन सी जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी|
दोस्तों जब आप complain दर्ज करते हैं तो आपको एक registration नंबर दिया जाता है जिससे आप अपने complain का status जान सकते हैं| Complain का status जानने के लिए आपके पास complain registration नंबर, मोबाइल नंबर और Email address (जो complain करते वक़्त दर्ज किया था) होना चाहिए| ये तीनो information आपके पास रहेगी तभी आप अपने complain का status check कर सकते हैं|
Complain का status कैसे जाने?
Step 1: आपके द्वारा किये गए complain का status जानने के लिए सबसे पहले आपको दिए गए लिंक को open करना होगा| (click here to open)
Step 2: अब उसके बाद आपके सामने एक Registration number का textbox show होगा जिसमें आपको registration नंबर enter करना होगा जो की complain करने के बाद आपको मिला था|
Step 3: आप जैसे ही Registration number enter करेंगे तो आपके सामने Mobile number और Email address का field open हो जायेगा जिसमें अपना registered mobile number और email address enter करें|
Step 4: अब आपको इमेज में दिया गया number को निचे वाले box में enter करना होगा|
Step 5: और सबसे अंतिम में Submit पर क्लिक करना होगा |
आप जैसे ही सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक page open होगा जिसमें आपका सारा details और आपका message show होगा| और सबसे निचे आपके complain का status भी show होगा|
Complain का status check करने का दूसरा तरीका:
Step 1: सबसे पहले PGPortal के official वेबसाइट पर जाएँ (Click here for Pg-portal official website)
Step 2: अब उसके बाद Menu bar में View Status menu पर क्लिक करें|
Step 3: अब आपके सामने एक Status check करने का form open होगा जिसमें आपको अपना complain Registration number और Mobile number या Password enter करना होगा| यदि आपके पास पासवर्ड है तो केवल पासवर्ड enter करना होगा, पासवर्ड enter करने के बाद आपको मोबाइल नंबर enter करने की आवश्यकता नहीं है| और यदि आपके पास पासवर्ड नहीं है तो आपको अपना Registered मोबाइल नंबर enter करना होगा|
Step 4: अब आपको security कोड enter करना होगा जो की वही पर दिया हुआ रहता है|
Step 5: Finally, अब Submit पर क्लिक करें|
आप जैसे ही submit पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपका पूरा details के साथ साथ आपके द्वारा किया गया complain message भी show होगा और साथ ही साथ आपके complain का status भी show होगा|
Conclusion and Final Words
भारत देश को डिजिटल बनाने का एक यह भी फायदा है की कोई भी काम घर बैठे हो जायेगा और साथ ही साथ समय की भी बचत होगी| यदि complain system digitally नहीं हुआ रहता तो इसका status जानने के लिए आपको ऑफिस जाना पड़ता जो की केवल समय का ही खपत नहीं है बल्कि energy का भी खपत होता है|
दोस्तों मैं इस पोस्ट में बताया की प्रधानमंत्री के पास किये गए complain का status कैसे जाने? प्रधानमंत्री के पास किये गए complain का status को कैसे ट्रैक करें? How to track complain status? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल रहा होगा| यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें और साथ ही साथ ये भी बताये की यह पोस्ट आपके लिए कितना हेल्पफुल रहा| Guptatreepoint blog पर आने के लिए धन्यवाद|
Very nice information all knowledge Prime Minister application Shikayat Karne Ka Tarika online website ke jariye karne ke baare mein Apne bahut hi acche tarike se bataya hai uske liye bahut bahut dhanyavad