E Kalyan Jharkhand Scholarship कितना आ रहा है कैसे check करें
eKalyan

E Kalyan Jharkhand Scholarship कितना आ रहा है कैसे check करें

Hello Everyone! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| मैंने अपने ब्लॉग पर एक पोस्ट लिखा था की E Kalyan status कैसे check करें? इस पोस्ट को पढने के बाद बहुत सारे लोगो को का एक सवाल आ रहा था की AA officer से approved होने के कितने दिन बाद पैसा account में आ जाता है| इसलिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ ताकि आप अपने Scholarship balance check कर सकें की कितना पैसा आ रहा है और कब आपका पैसा send किया गया है|

इस पोस्ट को पढने के बाद आप ये जान पाएंगे की आपका Scholarship balance कितना आएगा| अभी झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची के students का पैसा send कर दिया गया है और अगर आप किसी दुसरे शहर या किसी दुसरे state से पढाई कर रहें है तो आपका पैसा भी बहुत जल्द आ जायेगा| लेकिन इस पोस्ट में मैं जो method बताने वाला हूँ वह सिर्फ उन लोगो के लिए helpful है जिनका पैसा send करने के लिए list में नाम add कर दिया गया है| अगर आपका नाम अभी तक add नहीं हुआ है तो आपका भी नाम बहुत जल्द add हो जायेगा|

E Kalyan Jharkhand Scholarship कितना आ रहा है कैसे check करें

First step: सबसे पहले आपको PFMS के official website पर जाना होगा (Click here for PFMS) Link Expired

Second step: अब उसके बाद एक page open होगा जिसमें तीन text-box होंगे ऊपर के दो text-box में आपको अपना आधार number enter करना है जो आपने अपने स्कालरशिप में दिया हुआ है और निचे के text-box में captcha कोड enter करना है जो की ठीक उस box के ऊपर दिया गया है|

E Kalyan Check

E Kalyan Check

Third step: जब आप अपना details enter कर लेंगे उसके बाद आपको Search के button पर click करना होगा| आप जैसे ही click करेंगे तो यह कुछ देर process होगा और process होने के बाद आपका data show करेगा जैसे की आप निचे के image में देख रहे हैं|

Showing Account Details

Showing Account Details

दोस्तों बहुत सारे लोगो का details अभी तक add नहीं हुआ है तो जब आप details search करेंगे तो शायद आपका details नहीं show करेगा उसके जगह पर लिखेगा No item found तो दोस्तों घबराने की कोई बात नहीं है कुछ ही दिनों में आपका भी details add कर दिया जायेगा|

जब स्कालरशिप आपके बैंक account में आ जायेगा तो status वाला कॉलम में success show होने लगेगा और जब तक success show नहीं होता है तब तक आपके बैंक account में पैसा नहीं आया हुआ होता है

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की झारखण्ड Scholarship details कैसे check करें या Scholarship कितना मिल रहा है वह कैसे check करें| इसे check करने के लिए केवल आपको आधार number का जरुरत पड़ता है| मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

272 Comments