E-Kalyan Status कैसे check करें? Jharkhand Scholarship status check करें?
eKalyan

E-Kalyan Status कैसे चेक करें – How To Check Scholarship status in Hindi

Hii Guys! How are you? मैं सुमित कुमार गुप्ता एक बार फिर से Guptatreepoint.com blog पर आपका स्वागत करता हूँ| आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Jharkhand E-Kalyan status कैसे check करते है? Scholarship status कैसे चेक करते हैं? How to check Jharkhand Scholarship status in Hindi?

E-Kalyan Jharkhand government का portal है जहां पर Jharkhand राज्य के students Scholarship के लिए अपना form Submit करते हैं| इसमें सारा काम Online होता है that means पहले हमें Scholarship के लिए college में form जमा करना पड़ता था पर अब ऐसा नहीं है अब आपको केवल online apply करना होता है| लेकिन अभी भी कुछ colleges हैं जो की Online form fillup करवाने के बाद form जमा करवाते हैं|

जब आप form fillup कर देते हैं तब आप सोचते हैं की अब हम tension फ्री हो गएँ है पर ऐसा नहीं है दोस्तों हमें हमेशा Scholarship form का status check करते रहना चाहिए क्योकि इससे हमें यह पता चल जाता है की मेरा application कहाँ कहाँ approve हुआ और कहाँ पर pending में डाला गया है और क्यों pending में डाला गया है|

2016 से Jharkhand सरकार ने नियम लागु कर दिया है की सभी कागजात online होंगे तभी Scholarship के लिए मान्य होगा जैसे की जाति प्रमाण पात्र, आय प्रमाण पत्र, स्थानीय प्रमाण पत्र इत्यादि| जो लोग Offline बनाया हुआ document upload करते हैं उनका form या तो pending में डाल दिया जाता है या तो reject कर दिया जाता है| तो ऐसे में हमें अपने Scholarship form का status समय समय पर check करते रहना चाहिए|

Note: इस link के द्वारा अपना स्कालरशिप बैलेंस चेक करें यहाँ click करें

Jharkhand e-Kalyan status check करने के लिए क्या क्या चाहिए|

बहुत से लोग दसवीं के बाद शुरू बार Scholarship के लिए apply करते हैं तो उन्हें यह पता नहीं होता है की Jharkhand E-Kalyan status या Scholarship status check करने के लिए कौन कौन सी information की आवश्यकता होती है|

अगर आप भी अपने Scholarship status को check करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ information होना चाहिए जो की निचे दिए गए हैं: –

  1. आपका पूरा नाम या Mobile number या E-Mail जो की E-Kalyan के website में register है|
  2. Account Password (अगर आपके पास Account Password नहीं है तो आपके पास आपका नाम, आपके पिताजी का नाम और Date of Birth होना चाहिए तभी आप Password Recover कर सकते हैं)

Jharkhand E-Kalyan Status कैसे check करें?

चलिए अब हम देखते हैं की Jharkhand E-Kalyan status कैसे check करते हैं:

First step: सबसे पहले आपको Jharkhand E-Kalyan के Official Portal पर जाना होगा (click here for E-Kalyan)

Second step: अब उसके बाद Menu bar में Student Login menu पर Click करें| आप जैसे ही इस पर Click करेंगे तो आपके सामने Student Login Registration Form open होगा जिसमें आपको तीन option दिए जायेंगे login करने के लिए आप तीनो option में से कोई एक option choose करें| मैं suggest करूँगा की Name के द्वारा ही Login करें इसके लिए आपको Student/Login Name को select करना होगा|

Student login menu

Student login menu

Third step: अब तीन textbox आपके सामने show होंगे सबसे पहला textbox में अपना नाम लिखें जो की आपने register करते समय enter किया था that means जो नाम आपके college के identity में है| दूसरा Box में Password enter करें और तीसरा Box में captcha कोड enter करें जो की उसके ऊपर लिखा हुआ है| अगर आप Password भूल गए हैं तो Forgot Password पर Click करें|

Student Login Form

Student Login Form

Fourth step: नाम, पासवर्ड और captcha code enter करने के बाद Sign in पर Click करें|

Fifth step: अब उसके बाद एक नया page open होगा जिसमें आपको निचे scroll bar को down करना होगा और फिर Application status पर Click करना होगा|

Application status

Application status

Sixth step: अब आपको Academic year select करना होगा जैसे की 2017-2018 यह Academic ईयर उनके लिए है जो की 2017 में form भरे थें|

Academic year

Academic year

Seventh step: अब आपके सामने नया पेज Open होगा जिसमें application status के area में status के सामने status लिखा हुआ होगा| Jharkhand E-Kalyan application टोटल चार जगह approved होता है पहला college के द्वारा, दूसरा DA officer के द्वारा, तीसरा DWO Officer, और चौथा Final approved by AA Officer.

Application status

Application status

Final Words

मैंने इस पोस्ट में बताया की Jharkhand e-Kalyan status कैसे चेक करें? How to check E-Kalyan status in Hindi? मुझे उम्मीद है की यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा| इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करें और साथ ही साथ यदि इस पोस्ट से related कोई सवाल है तो आप हमसे Comment box के द्वारा पुँछ सकते हैं| मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|

यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे मेल कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा email id है guptatreepoint [at] gmail.com

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

135 Comments