Facebook me email address kaise add kare? Facebook में Email address कैसे Add करें? क्या आप अपने Facebook Account में email address add करना चाहते हैं? यदि हाँ तो आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े इस पोस्ट में आपको step by step जानकारी मिलेगी|
सबसे पहले हम जानेंगे की email address क्या होता है उसके बाद हम सीखेंगे की Facebook me email address कैसे add करें?
Facebook Me Email Address कैसे Add करें?
जैसा की हम सभी जानते हैं की Facebook एक social media networking site है जो की हमे नए नए दोस्त बनाने की facility provide करती है और साथ ही साथ हम Facebook पर photo, Video, audio भी share कर सकते हैं|
Email address क्या है?
यह एक unique id होता है जिसका उपयोग Message को network के द्वारा that means online send और receive करने के लिए होता है|
दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं की email address electronic postbox का address होता है जिसका उपयोग हम Message को send और receive करने के लिए करते हैं| eg: abc@gmail.com, abc@yahoo.com, abc@domain.com
इसमें that means email address में email provider का domain add रहता है जैसे की Google का Gmail, Yahoo का yahoo. यदि आप अपने website के email address बनाते हैं तो आपका ईमेल address इस प्रकार होगा| support@guptatreepoint.com
For example, यदि आपका email ‘example@gmail.com‘ है तो इसमें example username होता है और gmail.com domain है। यहाँ पर @ symbol दो words को add करता है|
Email address क्यों add किया जाता है?
हम अपने Facebook Account में email address add करते हैं ताकि हमारे Facebook Account में जितनी भी activity हो तो वो हमारे email के द्वारा पता चल जाये that means यदि कोई आपको friend request send करता है तो आपको उसके बारे में email पर पता चल जायेगा|
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इसे हम इसलिए add करते हैं ताकि जब भी हम अपने Facebook Account का Password भूल जाएँ तो हम अपने email address की सहायता से अपने Facebook Password को reset कर सकें और यदि आप अपने Primary मोबाइल नंबर को Delete करना चाहते हैं तो आपको अपने Facebook Account में email address add करना पड़ेगा|
Computer के द्वारा Facebook me email address कैसे add करें?
यदि आप Computer में अपना Facebook Account चलाते हैं और आप अपने Facebook में email address add करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें: तो चलिए अब हम सीखते हैं की कैसे Facebook me email address add करते हैं?
First step: सबसे पहले आप अपने Facebook Account में Login हो जाएँ|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर notification icon के बगल में Down Arrow पर क्लिक करें| आप जैसे ही इस पर click करेंगे तो एक drop-down list open होगी जिसमे आपको Setting पर click करना है|
Third step: अब उसके बाद General Account Setting में Contact के सामने Edit पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद Add another email address or mobile number पर click करें|
Fifth step: अब उसके बाद एक pop-up box open होगा जिसमे आपको अपना Email address enter करना है और उसके बाद Add पर click करना है|
Sixth step: अब आपको अपना Facebook Password enter करना है और उसके बाद Submit पर click करना है|
Seventh step: अब आपके entered email address पर एक Message send किया जायेगा अपना email open करें और उसके बाद Confirm पर click करें|
Congratulations! अब आपका Facebook Account में आपका email address add हो चूका है अब आप Primary Mobile Number को हटा सकते हैं|
Mobile के द्वारा Facebook में email address कैसे Add करें?
अगर आप एक Mobile user हैं और आप अपने Facebook account में email address Add करना चाहते हैं तो निचे दिए गए steps को follow करें:
First step: सबसे पहले आप अपने Facebook Account में Login हो जाएँ|
Second step: अब उसके बाद सबसे ऊपर right side में Three Line symbol पर click करें और उसके बाद Setting पर click करें| यदि आप Facebook lite apps का उपयोग नहीं कर रहे है तो शायद आपको Setting का option ना मिले अगर सेटिंग का option नहीं मिल रहा है step को skip कर दें
Third step: अब उसके बाद Account Setting पर click करें और उसके बाद General पर click करें|
Fourth step: अब उसके बाद Email address पर click करें| और उसके बाद Add Email Address पर click करें|
Fifth step: अब उसके बाद एक text-box open होगा जिसमें अपना email address enter करें और उसके बाद Add email address पर click करें|
Sixth step: अब आपको अपना Facebook Password enter करना है और उसके बाद Submit पर click करना है|
Seventh step: अब आपके entered email address पर एक Message send किया जायेगा अपना email open करें और उसके बाद Confirm पर click करें|
Congratulations! अब आपने अपने Facebook Me email address Add कर चुके हैं|
Read Also: Facebook me mobile number kaise add kare?
Read Also: Facebook me profile picture guard kaise enable kare?
Final Words
मैंने इस पोस्ट में बताया की Facebook me email address कैसे add करें| मुझे उम्मीद है की आप अपने Facebook Me email address को Add कर चुके होंगे| यदि इस पोस्ट से related कोई भी सवाल है तो आप हमसे comment box के through पूछ सकते हैं मैं आपके सवालों के जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करूँगा|
यदि आप हमारे blog पर कोई भी पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमसे contact कर सकते हैं या आप अपने पोस्ट को हमे mail कर सकते हैं अगर आपका पोस्ट हमे पसंद आएगा तो हम आपके पोस्ट को आपके नाम के साथ publish करेंगे| मेरा Email address है Guptatreepoint [at] gmail.com
Leave a Reply